herzindagi
pen exercises for face fat

Double Chin से चेहरा गुब्बारे जैसा दिखता है? सिर्फ एक Pen से पाएं स्लिम फेस और शार्प जॉ लाइन

अगर आप भी डबल चिन और चेहरे की चर्बी से परेशान हैं, तो ऑफिस डेस्क पर बैठे-बैठे Pen की मदद से ये 4 एक्सरसाइज जरूर करें। इन्‍हें कुछ देर रोजाना करने से आपक चेहरा पतला दिखेगा और आप शार्प जॉ लाइन पा सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-08-26, 08:08 IST

हम महिलाएं अक्‍सर अपने शरीर को फिट रखने के लिए कई तरह की एक्‍सरसाइज करती हैं, लेकिन चेरहे के लिए कुछ खास नहीं करती हैं। जबकि सच्‍चाई यह है कि जैसे शरीर को टोन करने की जरूरत होती है, वैसे ही चेहरे की मसल्‍स को भी एक्‍सरसाइज की जरूरत होती है, खासकर जब डबल चिन और चेहरे की चर्बी परेशान करने लगे।
अगर आप भी दिन-भर ऑफिस डेस्क पर बैठी रहती हैं और फेशियल शेप को लेकर चिंतित हैं, तो अब आपके पास आसान और मजेदार उपाय पेन एक्सरसाइज है। जी हां, सिर्फ एक पेन की मदद से आप अपनी जॉलाइन को शार्प, डबल चिन को कम और चेहरे को स्लिम बना सकती हैं। ये एक्सरसाइज कहीं भी और कभी भी की जा सकती हैं, खासकर ऑफिस में काम करते वक्त छोटे-छोटे ब्रेक के दौरान। तो आइए ऐसी 4 पेन एक्सरसाइज के बारे में जानते हैं, जो आपके चेहरे को परफेक्ट शेप देंगी। इसके बारे में हमें योगा इंस्ट्रक्टर मनीषा यादव बता रही हैं।

एक्‍सरसाइज नंबर- 1

इस एक्‍सरसाइज को करने से आपके जबड़े की मसल्स एक्टिव होती हैं और कुछ ही दिनों में जॉलाइन शार्प दिखने लगती है।

  • पेन को दांतों के बीच पकड़कर ऊपर-नीचे हिलाएं
  • एक पेन लें और इसके एक सिरे को अपने दांतों के बीच पकड़ें।
  • अब, सिर को स्थिर रखते हुए पेन को ऊपर-नीचे हिलाएं।

how to get rid of double chin with exercise 1

एक्‍सरसाइज नंबर- 2

यह एक्सरसाइज नासोलैबियल फोल्ड्स यानी "स्माइल लाइन्स" को कम करती है, जिससे चेहरा यंग और टाइट नजर आता है।
इसे करने के लिए पेन को अपने अपर लिप पर हल्के से रखें।

  • इसे 30 से 60 सेकंड तक होल्ड करें।
  • चेहरे के बाकी हिस्से को स्थिर रखें।
  • इस एक्‍सरसाइज को कई बार करें।

इसे जरूर पढ़ें: डबल चिन को कम करने के लिए डाइट और लाइफस्टाइल में करें ये बदलाव

एक्‍सरसाइज नंबर- 3

यह डबल चिन को कम करने वाली सबसे अच्‍छी एक्सरसाइज है। इससे चिन और गर्दन की मसल्‍स एक्टिव होती हैं, जिससे वहां जमा फैट धीरे-धीरे कम होता है।

  • इसे करने के पेन को दांतों के बीच पकड़ें।
  • फिर, सिर को ऊपर की ओर उठाएं।
  • इसी पोजिशन में 30 से 60 सेकंड तक रहें।

pen exercises to get sharper jawline

एक्‍सरसाइज नंबर- 4

यह पूरे फेस को टोन करता है और चेहरा पतला दिखने लगता है। साथ ही, जॉलाइन पर अच्छा असर पड़ता है।

  • पेन को दांतों से पकड़ें।
  • सिर को ऊपर उठाएं और फिर धीरे-धीरे दाएं-बाएं घुमाएं।
  • इसे कम से कम 30 सेकंड तक करें।

इन एक्सरसाइज को रोजाना एक बार जरूर करें। आपको इन एक्‍सरसाइज को आराम से करना होगा ताकि चेहरा दर्द न करें।

सिर्फ 5 मिनट का समय देकर आप अपनी पर्सनैलिटी को और भी आकर्षक बना सकती हैं। अगली बार जब आप ऑफिस में ब्रेक लें, तो मोबाइल स्क्रॉल करने की बजाय पेन उठाएं और ये आसान, लेकिन असरदार फेस एक्सरसाइज जरूर करें।

इसे जरूर पढ़ें: डबल चिन से गुब्बारे जैसा दिखता है चेहरा? रोजाना 5 मिनट ये योगासन करने से दिखेगा अंतर

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock & Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।