आंखों के नीचे झुर्रियां हो या स्‍माइल लाइन्‍स, इन टिप्‍स से मिलेगी मदद

आंखों के नीचे और साइड में होने वाली झुर्रियों और स्‍माइल लाइन्‍स को कम करने के लिए क्या करना चाहिए? आइए एक्सपर्ट से जानें। 

smile lines and crows feet

फाइन लाइन्स और झुर्रियां एक कॉमन समस्या है जिसका सामना उम्र ढलने के साथ सभी को करना पड़ता है। आजकल की अस्वस्थ लाइफस्टाइल जैसे लैपटॉप और मोबाइल फोन का लगातार उपयोग करना भी इस समस्या का प्रमुख कारण है।

उम्र के साथ हमारे स्किन की नेचुरल इलास्टिसिटी और कोलेजन का उत्पादन कम करने लगता है। जिसके कारण आंखों के नीचे और साइड में रिंकल्स होने लगते हैं। साथ ही स्‍माइल लाइन्‍स भी दिखाई देने लगती हैं। सूरज की हानिकारक किरणों में लगातर रहने से भी सूरज की हानिकारक किरणें भी झुर्रियों की समस्या को और बढ़ा देती हैं।

लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि आप आंखों के नीचे और साइड में होने वाली झुर्रियों और साथ ही स्‍माइल लाइन्‍स को कम करने के लिए आप कई तरह के सिंपल टिप्स अपना सकती है। इन टिप्‍स के बारे में हमें प्रसिद्ध डर्मेटोलॉजिस्ट और संस्थापक और अध्यक्ष, डॉ. निवेदिता दादू के डर्मेटोलॉजी क्लिनिक की डॉक्‍टर निवेदिता दादू जी बता रही हैं।

expert tips for wrinkles

सनस्‍क्रीन का इस्‍तेमाल

सूरज की हानिकारक यूवी किरणें झुर्रियों और प्रीमैच्योर एजिंग के होने का प्रमुख कारण है। इसलिए इसे कम करने के लिए हमेशा सनस्‍क्रीन का इस्‍तेमाल करें। आप आंखों के नीचे होने वाले रिंकल्स को कम करने के लिए फेस मास्क का भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:40 की उम्र के बाद भी लटकती त्‍वचा नहीं करेगी परेशान, कसाव के लिए अपनाएं ये टिप्‍स

डर्मा फिलर्स स्किन ट्रीटमेंट

आप आंखों के नीचे होने वाली झुर्रियां और स्‍माइल लाइन्‍स को कम करने के लिए डर्मा फिलर्स स्किन ट्रीटमेंट का इस्‍तेमाल करना चाहिए। इसमें एक टेंपरेरी फीलर को आंख के नीचे के स्किन में इंजेक्ट किया जाता है, यह स्किन को यंग और ग्लोइंग बनाता है।

आई क्रीम का इस्‍तेमाल

eye cream

आंखों के नीचे और आस पास की स्किन और अन्‍य हिस्सों की स्किन की तुलना में ज्यादा पतली होती है। जिसके कारण यह आसानी से और जल्दी ड्राई हो जाती है। जिसके कारण फाइन लाइन्स और रिंकल्स होने लगते हैं। इसके लिए आप दिन में कम से कम दो बार आई क्रीम लगाएं। यह आंखों के नीचे के हिस्से को हाइड्रेट करती है और प्री मैच्योर एजिंग को रोकती है।

बोटॉक्स ट्रीटमेंट

आप आंखों के नीचे होने वाले रिंकल्स को कम करने के लिए बोटॉक्स ट्रीटमेंट का भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं। लेकिन हमेशा ऐसे स्किन ट्रीटमेंट का प्रयोग अपने डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह के बाद ही करें। बोटॉक्स ट्रीटमेंट आंखों के नीचे के स्किन को रिलैक्स करता है और एजिंग के अनेक तरह के साइन्‍स को कम करता है।

विटामिन-सी सीरम का इस्‍तेमाल

vitamin c serum

आप आंखों के नीचे होने वाली झुर्रियों और स्‍माइल लाइन्‍स को कम करने के लिए विटामिन-सी सीरम का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। विटामिन-सी एक एंटी ऑक्सीडेंट है जो स्किन में कोलेजन को बढ़ाता है। यह स्किन को हाइड्रेट करता है और स्किन इंफ्लेमेशन को कम करता है। साथ ही साथ यह स्किन रिंकल्स और फाइन लाइन्स को कम करता है।

इसे जरूर पढ़ें:आंखों की झुर्रियों से योग से फ्री में छुटकारा पाएं, महंगे प्रोडक्‍ट्स की नहीं पड़ती है जरूरत

अच्‍छी डाइट लें

आप आंखों के नीचे होने रिंकल्स को कम करने के लिए अच्छी डाइट लें। इस डाइट में विटामिन-के, विटामिन-ए, विटामिन-सी, विटामिन-ई, विटामिन- बी 3 और विटामिन-बी 12 की भरपूर मात्रा हो। आप ऐसी डाइट लेने से परहेज़ करें जिसमें शुगर की ज्यादा मात्रा हो क्योंकि यह एंटी ऑक्सीडेंट्स की कम मात्रा होती है, यह एजिंग के प्रोसेस को बढ़ा सकता है जिसके कारण रिंकल्स होने के चांसेस ज्यादा होते हैं।

गलत आदतों में बदलाव

इसके लिए आपको अपने लाइफस्टाइल में बदलाव करने होंगे, स्मोकिंग और अन्य तरह के हानिकारक क्रिया को तुरंत बंद कर दें। यह कोलेजन और इलास्टिन को तोड़ता है और ब्लड सर्कुलेशन को स्किन तक पहुंचने से रोकता है जिसके कारण झुर्रियों की समस्या पैदा होती है।

इन टिप्‍स को अपनाकर आप भी आंखों के नीचे और साइड में होने वाली झुर्रियों और स्‍माइल लाइन्‍स को कुछ हद कम कर सकती हैं। इनमें से कोई भी ट्रीटमेंट लेने से पहले एक बार एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर कर लें। ब्‍यूटी से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Recommended Video

Image Credit: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP