आजकल टीवी एक्ट्रेस भी बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह काफी पॉप्यूलेरिटी पा रही हैं जिसके कारण उनका काम काफी बढ़ गया है। इसी वजह से टीवी एक्ट्रेस भी आजकल अपने आपको फिट रखने के लिए काफी पसीना बहा रही हैं। लेकिन दृष्टि धामी केवल अपने ही फिटनेस का ख्याल नहीं रखती हैं। बल्कि वह अपने पति का फिटनेस का भी ख्याल रखती हैं। इसलिए दृष्टि अपने पति को भी फिट रखने के लिए उन्हें जिम करवा रही है।
ऐसे में हर मैरिड वूमेन को दृष्टि धामी से इंस्पायर होना चाहिए। ताकि बाद में किसी को भी 'तनु वेड्स मनु की कंगना का डायलॉग' ना बोलना पड़े कि 'हड्डि मांस छोड़ने लगा है, अदरक की तरह कहीं से भी फैल रहा है।'
उठा रही हैं डम्बल
दृष्टि खुद को फिट रखने के काफी कड़ी मेहनत कर रही हैं। वे डम्बल उटा रही हैं और काफी पसीना बहा रही हैं।
तीन साल पहले हुई थी शादी
दृष्टि धामी की शादी तीन साल पहले हुई थी। लेकिन अब भी इन दोनों का प्यार दिन पर दिन गहरा होता जा रहा है। आप इन दोनों का प्यार और केमिस्ट्री जिम में भी देख सकती हैं। अपनी पत्नी के कहने पर नीरज खेमका जिम में अपनी पत्नी के साथ बहुत पसीना बहा रही हैं।
ऐसे में दृष्टि धामी अपने पति के साथ हर मैरिड कपल को एक सीरियस फिटनेस गोल दे रहे हैं। इन को जिम करते हुए यह वीडियो देखिए और इंस्पायर हो जाइए।
डेटिंग के बाद की थी शादी
दृष्टि धामी ने बिजनेसमेन नीरज खेमका के साथ 2015 में पांच साल डेट करने के बाद शादी की थी। लास्ट टाइम दृष्टि स्टार पल्स के सीरियल परदेश में है मेरा दिन में दिखी थीं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों