herzindagi
Madhubala actress Drashti Dhami s workout main

मधुबाला फेम दृष्टि धामी का वर्कआउट वीडियो हर जोड़ी को दे रहा है एक सीरियस फिटनेस गोल

अगर शादी के बाद आपके भी पति अदरक की तरह फैल रहे हैं तो दृष्टि धामी आपको इंस्पायर कर सकती हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-22, 13:28 IST

आजकल टीवी एक्ट्रेस भी बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह काफी पॉप्यूलेरिटी पा रही हैं जिसके कारण उनका काम काफी बढ़ गया है। इसी वजह से टीवी एक्ट्रेस भी आजकल अपने आपको फिट रखने के लिए काफी पसीना बहा रही हैं। लेकिन दृष्टि धामी केवल अपने ही फिटनेस का ख्याल नहीं रखती हैं। बल्कि वह अपने पति का फिटनेस का भी ख्याल रखती हैं। इसलिए दृष्टि अपने पति को भी फिट रखने के लिए उन्हें जिम करवा रही है। 

ऐसे में हर मैरिड वूमेन को दृष्टि धामी से इंस्पायर होना चाहिए। ताकि बाद में किसी को भी 'तनु वेड्स मनु की कंगना का डायलॉग' ना बोलना पड़े कि 'हड्डि मांस छोड़ने लगा है, अदरक की तरह कहीं से भी फैल रहा है।' 

उठा रही हैं डम्बल

दृष्टि खुद को फिट रखने के काफी कड़ी मेहनत कर रही हैं। वे डम्बल उटा रही हैं और काफी पसीना बहा रही हैं। 

 

🏋🏼‍♂️🏋🏼‍♀️🏋🏼‍♀️🏋🏼‍♀️

A post shared by Drashti Dhami (@dhamidrashti) onMar 28, 2018 at 11:05am PDT

तीन साल पहले हुई थी शादी

दृष्टि धामी की शादी तीन साल पहले हुई थी। लेकिन अब भी इन दोनों का प्यार दिन पर दिन गहरा होता जा रहा है। आप इन दोनों का प्यार और केमिस्ट्री जिम में भी देख सकती हैं। अपनी पत्नी के कहने पर नीरज खेमका जिम में अपनी पत्नी के साथ बहुत पसीना बहा रही हैं। 

ऐसे में दृष्टि धामी अपने पति के साथ हर मैरिड कपल को एक सीरियस फिटनेस गोल दे रहे हैं। इन को जिम करते हुए यह वीडियो देखिए और इंस्पायर हो जाइए।  

Madhubala actress Drashti Dhami s workout in

डेटिंग के बाद की थी शादी

दृष्टि धामी ने बिजनेसमेन नीरज खेमका के साथ 2015 में पांच साल डेट करने के बाद शादी की थी। लास्ट टाइम दृष्टि स्टार पल्स के सीरियल परदेश में है मेरा दिन में दिखी थीं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।