दीपिका ने लिया एक बड़ा फैसला शादी के बाद नहीं करेंगी फिल्‍मों में काम

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी फिक्‍स हो चुकी है। मगर रणवीर ने इस शादी के लिए दीपिका के सामने एक ऐसी शर्त रखी है कि उन्‍हें फिल्‍मों से अलविदा कहना पड़ेगा। 

After marriage deepika padukone will leave bollywood industry  ()

लगता है बॉलीवुड में शादियों की डेट फिक्‍स होने का मौसम चल रहा है। कुछ दिन पहले की ही बात है जब सोनम कपूर और आनंद आहुजा की शादी की डेट फिक्‍स होने की बात की चर्चा चारों ओर हो रही थी मगर अब तो बॉलीवुड की मोस्‍ट अवेटेड वेडिंग की डेट भी लगभग फिक्‍स हो गई है। जी हां, हम बात कर रहे हैं आपके फेवरेट एक्‍टर रणवीर सिंह और एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोणे की। रणवीर और दीपिका जल्‍द ही शादी करने वाले हैं और इस बात की पुष्‍टी दीपिका से जुड़़े एक सोर्स ने की है। मगर इस शादी के साथ ही दीपिका के फैन्‍स को खुशी के साथ ही निराशा भी होगी। दरअसल दीपिका शादी के बाद इंडस्‍ट्री को अलविदा कह देंगी।

After marriage deepika padukone will leave bollywood industry  ()

यह फैसला दीपिका का नहीं बल्कि उनके होने वाले पतिदेव रणवीर का है। रणवीर नहीं चाहते कि दीपिका शादी के बाद फिल्‍मों में काम करें। इसलिए उन्‍होंने दीपिका के सामने शर्त रखी है कि शादी तब ही होगी जब इस बात का कामिटमेंट देंगी की शादी के बाद वो फिल्‍मों में काम नहीं करेंगी। हैरानी की बात तो यह है कि रणवीर की इस शर्त को दीपिका ने स्‍वीकार कर लिया है और इसलिए वो अपने सारे असाइनमेंट्स को दिसंबर से पहले पहले खत्‍म करने में लगी हुई हैं। दीपिका ने तय कर लिया है कि शादी के बाद वो हाउसवाइफ बनेंगी और फिल्‍मों को अलविदा कह देंगी। दरअसल रणवीर ने यह शर्त दीपिका के सामने अपनी मम्‍मी की वजह से रखी है। रण्‍वीर की मम्‍मी नहीं चाहती कि शादी के बाद उनकी बहु फिल्‍मों में काम करें। इसलिए रणवीर ने दीपिका से फिल्‍मों को टाटा बाय बाय कहने के लिए कह दिया है।

फिल्‍म पद्मावत की सफलता के बाद रणवीर सिंह ने अपने घर में एक पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में दीपिका पादुकोणें और उनका पूरा परिवार भी शामिल हुआ था। इस पार्टी में ही रणवीर और दीपिका के पेरेंट्स ने दोनों के शगन की रश्‍म भी कर दी थी। इसके बाद से ही शादी की डेट फिक्‍स होने की बात चल रही थी। मगर उससे पहले ही रणवीर ने दीपिका के सामने यह शर्त रख दी। दीपिका ने क्‍योंकि रणवीर की शर्त मान ली है इसलिए रणवीर भी अब वेट करना नहीं चाहते हैं। दोनों के पेरेंट्स के बीच डिसाइड हुआ है कि शादी इस साल के अंत में की जाएगी। दोनों की शादी का वेन्‍यू अभी तक डिसाइड नहीं हुआ है। रणवीर दीपिका की शादी देश या विदेश दोनो में से कहीं भी हो सकती है। मगर यह बात तय है कि शादी में दोनों के परिवार वाले ही शामिल होंगे। अभी यह तय नहीं हुआ कि शादी के बाद रिसेप्‍शन रखा जाएगा या नहीं।

खैर, इतनी सारी बातें बताने के बाद हम आपको यह भी बताना चाहते हैं कि यह बिलकुल सच है कि दोनों की शादी की बातों की चर्चा हो रही है। मगर यह बात बिलकुल भी सच नहीं है कि दीपिका पादुकोण शादी के बाद फिल्‍मों से नाता तोड़ देंगी। यह बात हमने आपको अप्रैल फूल बनाने के लिए कही थी। क्‍योंकि आप अब अप्रैल फूल बन ही चुके हैं तो आपको इसके लिए बहुत बहुत बधाइयां।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP