करीना के बेटे तैमूर अली खान को जनेलिया के बेटे ने दिया फिटनेस चैलेंज

जनेलिया के बेटे राहिल ने अपने पापा का चैलेंज एक्सेप्ट कर लिया है। अब राहिल ने करीना के बेटे तैमूर अली खान को चैलेंज किया है।

  • Pooja Sinha
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-08-30, 18:05 IST
taimur rahil fitness main

पिछले दिनों बॉलीवुड सेलिब्रिटीज एक दूसरे को फिटनेस चैलेंज देते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन अब इसका असर सेलिब्रिटीज के अलावा स्टार किड्स पर भी होने लगा है। ये स्‍टार किड्स भी एकदूसरे को फिटनेस चैलेंज देते नजर आ है। जी हां स्‍टार कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा के बेटे राहिल का ए‍क वीडियो सामने आया है जिसमें वे वॉल क्लिंबिंग करते दिख रहे हैं। जेनेलिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके साथ उनका बेटा नजर आ रहा है। वह वॉल क्लिंबिंग कर रहा है जिसमें जेनेलिया उनकी मदद कर रही हैं।

दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख ने अपने बेटे राहिल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इस वीडियो में राहिल अपने कुछ साथियों को फिटनेस चैलेंज के लिए पहले नॉमिनेट करते हैं। इसके बाद वह सैफ अली खान और करीना के लाडले बेटे तैमूर को फिटनेस चैलेंज देते हैं।

इस फिटनेस चैलेंज का नाम है 'बच्चे फिट तो देश फिट.' इस वीडियो में मम्मी जनेलिया राहिल की दीवार पर चढ़ने में हेल्‍प कर रही हैं। नन्हा राहिल भी पूरी ताकत के साथ इस फिटनेस चैलेंज को कर रहा है। इस फिटनेस चैलेंज के दौरान पापा रितेश देशमुख भी आते हैं, और राहिल की दीवार पर चढ़ने में हेल्‍प करते हैं। इस तरह ये वीडियो काफी मजेदार बन पड़ा है। यही नहीं, इस वीडियो के आखिरी में राहिल तैमूर अली खान, यश जौहर, रूही जौहर और लक्ष्य कपूर को भी इस फिटनेस चैलेंज करने का न्योता देते हैं। इस तरह सुपरस्टार्स के बाद अब उनके बच्चे फिटनेस चैंलेज को आगे बढ़ा रहे हैं।

जेनेलिया देशमुख ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ''राहिल ने अपने पापा का चैलेंज एक्सेप्ट कर लिया है। अब वो (राहिल) बच्चा गैंग को चैलेंज दे रहा हैं। बच्चे फिट तो देश फिट''. इस टिवट् के रिप्लाई में करण जौहर ने लिखा है, "OMG, इसे देखो, ये रॉकस्टार है। मैं तो इसे अपने बच्चों के साथ करवाने से नर्वस हूं।' आपको बता दें कि रितेश देशमुख ने इससे पहले यह फिटनेस चैलेंज एक्‍सेप्‍ट करते हुए क्लिंबिंग का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्‍होंने अपने दो साल के बेटे राहिल को नॉमिनेट किया था। इसी चैलेंज को एक्‍सेप्‍ट करते हुए राहिल ने यह वीडियो पोस्‍ट किया है और दूसरे स्‍टारकिड्स को चैलेंज दिया है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP