herzindagi
ishita raj fitness main

सोनू के टीटू की स्वीटी यानि इशिता राज की परफेक्‍ट फिगर का राज जानिए

हर लड़की इशिता राज जैसी सेक्‍सी फिगर पाना चाहती हैं। अगर आपकी भी यहीं चाहत हैं तो आइए जानें वह खुद को फिट रखने के लिए कौन-कौन सी एक्‍सरसाइज करती हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-26, 17:56 IST

सोनू के टीटू की स्वीटी में सोनू और स्वीटी के अलावा एक और दिलचस्प किरदार था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। जी हां यह किरदार था सोनू की एक्स गर्लफ्रेंड पीहू का और जिसे बखूबी इशिता राज शर्मा ने निभाया था। फिल्म में भले ही उनका किरदार मुख्य नहीं था लेकिन अपनी असर छोड़ने में यह कामयाब रही। इशिता का ग्लैमर और उनकी मस्ती दर्शकों को काफी पसंद आई। ना केवल इशिता की मस्‍ती बल्कि उनकी फिटनेस के लिए भी उन्‍हें बेहद पसंद किया गया।

फिल्‍म एक्‍ट्रेस और मॉडल, जो प्यार का पंचनामा ,सोनू के टीटू की स्वीटी और प्यार का पंचनामा से फेमस हुई अपनी फिटनेस के कारण लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी हैं। ना केवल लड़के बल्कि लड़कियां भी उनकी सेक्‍सी फिगर को बेहद पसंद करती हैं। लड़कियां तो उनके जैसी सेक्‍सी फिगर पाने के सपने देखती हैं। अगर आप भी इशिता राज जैसी सेक्‍सी फिगर पाना चाहती हैं तो आइए जानें वह खुद को फिट रखने के लिए कौन-कौन सी एक्‍सरसाइज करती हैं। 

Read more: अपने रियल लाइफ प्यार को कभी दूर नहीं होने देंगी इशिता राज

डांस से खुद को रखती हैं फिट

 

Who said you need a reason to dance? You hear the music you can dance your heart out anywhere anytime! Be yourself and have fun 🤗☺ Happy International Dance Day! 💃🏼 . . . #worlddanceday #sundayfunday #workout #dancingshoes #lovefordance #music #groove #dancefit

A post shared by Ishita Raj Sharma (@ishitarajsharma) onApr 29, 2018 at 6:14am PDT

वह खुद को फिट रखने के लिए डांस करती है। उनका मनाना हैं कि 'किसने कहा कि डांस करने का कोई कारण होना चाहिए? बस म्‍यूजिक सुनें और कहीं भी और कभी भी डांस करें।' फिट रहने के लिए डांस से अच्‍छी कोई और एक्‍सरसाइज हो ही नहीं सकती हैं। क्‍या आप जानती हैं कि डांस करने से हमारी बॉडी की कितनी अधिक कैलोरी बर्न होती है? डांस करने से ब्‍लड सर्कुलेशन अच्‍छा होता है तथा बॉडी भी टोन हो जाती है। वजन कम करने के लिए फ्रीस्टाइल डांस सबसे अच्छा है। इस डांस से ना केवल मोटापा घटता है बल्कि बॉडी का लचीलापन भी बढ़ता है। इसके अलावा रेगुलर डांस करने से पॉश्‍चर में सुधार आता है। इससे आपका आपकी बॉडी पर कंट्रोल बढ़ जाता है।

 

 

 

पुश-अप्‍स
ishita raj fitness inside

डांस के अलावा इशिता खुद को फिट रखने के लिए पुशअप भी करती हैं। यह आपकी सबसे पसंदीदा एक्‍सरसाइज में से एक है, क्‍योंकि इसे आप आसानी से कर सकती हैं। इसके लिए आपको विशेष तैयारी की जरूरत भी नहीं पड़ती। फिट रखने के साथ-साथ पुशअप कंधों को मजबूत बनाता है। पुश-अप्‍स ना केवल कंधे के लिए बल्कि इससे हाथों की मसल्‍स, एब्‍स, बाजू, रीढ़ की हड्डी भी मजबूत होती है। तो आज से ही इशित की तरह पुश-अप्‍स करना शुरू कीजिए और अपनी बॉडी को रखिये फिट। शरीर के ऊपरी हिस्से को बढ़िया शेप देने के लिए पुश अप्स कमाल की एक्सरसाइज है।

Read more: करीना कपूर खान सोनम की शादी में इतनी फिट और सेक्‍सी कैसे लग रही थी? जानें इसका सीक्रेट

ट्रेडमिल
ishita raj fitness inside

आप कोई भी वर्कआउट कर लें, लेकिन जब तक आप ट्रेडमिल पर दौड़ नहीं लगा लेती, आपका वर्कआउट अधूरा ही माना जाता है। आपकी उम्र और वजन चाहे जो कुछ भी हो, ट्रेडमिल पर वर्कआउट करने से आपको बहुत फायदे होता है। ट्रेडमिल पर वर्कआउट करने के कई फायदे होते हैं। इससे आप फिट तो रहती ही हैं साथ ही आपकी बॉडी के सारे अंग भी चुस्त बनी रहती हैं। लेकिन इसे ठीक तरीके से करना बहुत जरूरी है।
ट्रेडमिल पर रनिंग करने से ना केवल वेट कम होता है बल्कि बॉडी की मसल्‍स भी टोन होती हैं। ध्यान रहे अच्छी शेप में आने के लिये मसल्‍स का टोन होना जरुरी है। ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करने से पैर, हिप्‍स, पेट और हिप्‍स पर जोर पड़ता है और इनकी शेप बेहतर होती है।

अगर आप भी इशिता राज की तरह सेक्‍सी फिगर चाहती हैं तो इन एक्‍सरसाइज को आज से ही अपने फिटनेस रूटीन में शमिल करें।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।