कुछ समय के लिए अगर अपना रूटीन फॉलो न किया जाए, तो आलस आने लगती है और धीरे-धीरे वजन भी बढ़ने लगता है। एक वक्त ऐसा आता है जब हमारा फिगर के आसपास चर्बी जमने लगती है। अगर वक्त पर ध्यान नहीं दिया जाता, तो कई तरह की परेशानियां पैदा होने लगती है। साथ ही, जब भी कोई फैंसी ड्रेस या मॉर्डन आउटफिट पहनने के बारे में सोचते हैं, तो लटके पेट की वजह से नहीं पहन पाते हैं।
हमारा फिगर अच्छा नहीं लगता और मजबूरन कुछ दूसरा पहनना पड़ता है। मगर अब आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको 2 ऐसी एक्सरसाइज बता रहे हैं, उन्हें रोजाना करने से कमर शेप में आ सकती है। तो आइए जानते हैं कि कौन-सी एक्सरसाइज करने से फैट कम हो सकता है।
वैसे तो वजन बढ़ने की कई कारण हैं, लेकिन तनाव बढ़ते वजन का एक मुख्य कारण बन सकता है। ऐसे में अगर आपका वजन ज्यादा है या आप बैली और कमर के फैट को कम करना चाहते हैं, तो तनाव लेने से भी बचना बहुत जरूरी होता है।
तनाव कम लें, अच्छी नींद लें और खुश रहने की कोशिश करें। साथ ही, फाइबर रिच फूड्स का सेवन करें। पेट और कमर के फैट को कम करने के लिए आप फलों, सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Psychology tricks: होता है खुद पर संदेह, तो ऐसे बढ़ाएं सेल्फ कॉन्फिडेंस
खानपान और जीवनशैली की बुरी आदतों की वजह से वजन बढ़ने लगता है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप घर में रहकर भी कुछ विशेष किस्म की एक्सरसाइज की मदद से अपना वजन कम कर सकते हैं।
कमर के आसपास जमी चर्बी कम करने के लिए प्लैंक एक्सरसाइजको किया जा सकता है। आपको बता दें कि जो लोग इसे नियमित और सही तरीके से करते हैं, उस दिन दो से पांच कैलोरी आसानी से बर्न हो सकती है। इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फैट कम करने के लिए यह एक्सरसाइज कितना मददगार है।
इसे जरूर पढ़ें- सैड सॉन्ग ही लोगों को क्यों पसंद आते हैं? मनोविज्ञान से जानिए इसकी असल वजह
यह प्लैंक एक्सरसाइज बहुत ही आसान है और इसे बीगिनर भी कर सकते हैं। हालांकि इस फुल बॉडी के लिए एक्सरसाइज बताया जाता है, लेकिन आप अपनी जांघों की चर्बी को कम करनाचाहती हैं तो रोजाना 5 मिनट तक इसे करना काफी होगा। यह जांघों के अलावा पैर, पेट और आर्म्स तीनों के लिए फायदेमंद है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।