महिलाओं के लिए अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए क्या कुछ नहीं करती हैं, लेकिन जब बात बॉडी की आती है तो इसे मेंटेन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है खासतौर पर प्लस साइज महिलाओं के लिए। क्योंकि बॉडी को फिट रखने के लिए योग या फिर एक्सरसाइज करना जरूरी होता है, लेकिन जब भी प्लस साइज महिलाएं योग की करती हैं तो उनके लिए बॉडी को स्ट्रेच करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
क्योंकि अधिक फैट की वजह से बॉडी का सारा लचीलापन खत्म हो जाता है। साथ ही, जब महिलाएं शॉर्ट ड्रेस पहनती हैं, तो उनका ब्रा फैट साफ नजर आता है और इसकी वजह से महिलाओं का लुक खराब लगने लगता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं और अपना ब्रा फैट कम करना चाहती हैं, तो आप इस लेख में बताई गई एक्सरसाइज कर सकती हैं।
आप अपने ब्रा फैट को कम करने के लिए पुश-अप एक्सरसाइज को नियमित रूप से कर सकती हैं। ये एक्सरसाइज बॉडी के फैट को कम करनेके लिए काफी उपयोगी है क्योंकि इसे करने से चेस्ट पर अधिक प्रभाव पड़ता है, जिसकी वजह से चेस्ट शेप में आने लग जाते हैं और एक्स्ट्रा फैट कम होने लग जाता है। हालांकि, इसे करना आसान है, लेकिन अगर आपका वजन ज्यादा है तो आपको थोड़ी समस्या हो सकती है।
इसे ज़रूर पढ़ें-अंडरआर्म्स की चर्बी और लव हैंडल को कम करती हैं ये 3 एक्सरसाइज, रोजाना करें
अगर आप चर्बी को कम करने के लिए आसान एक्सरसाइज की तलाश कर रही हैं, तो आपके लिए ब्रा फ्रंट रेज को अपने रूटीन में शामिल कर सकती हैं। इस एक्सरसाइज को करना न सिर्फ आसान है बल्कि आपकी चर्बी तेजी के कम भी हो जाएगी। क्योंकि ये चेस्ट को कम करने या फिर इसके शेप में सुधार लाने के लिए काफी फायदेमंद है। इसके अलावा, इसे कमर दर्द की समस्या या फिर पेट की चर्बी कम भी हो जाएगी।
आप अपनी ब्रा फैट को कम करने के लिए स्विमिंग स्ट्रोक बटरफ्लाई एक्सरसाइज भी कर सकती हैं। ये शरीर की चर्बी को कम करने के लिए काफी प्रभावी है। अगर आप इसे अपने रूटीन में शामिल करती हैं, तो इससे न सिर्फ आपका ब्रा का फैट कम होगा बल्कि आपके अंडरआर्म्स के आसपास जमा फैट भी कम हो जाएगा। साथ ही, आपके पेट के नीचे लटकी चर्बी भी खुद कम होने लग जाएंगी।
इसे ज़रूर पढ़ें-शरीर की चर्बी तेजी से जलाने के लिए रोजाना करें ये 5 एक्सरसाइज
नोट- अगर आपको कोई भी शारीरिक समस्या है, तो आप इन्हें करने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह ले सकती हैं।
इस तरह आप घर पर आसानी से ये एक्सरसाइज कर सकती हैं। अगर आपको ये लेख पसंद आया हो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। साथ ही जुड़ी रहें हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik and Shutterstock)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।