बिग बॉस 14 की विजेता और टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने अपने करियर की शुरुआत जी टीवी के सीरियल 'छोटी बहू' से की थी। लेकिन उन्होंने टीवी सीरियल 'किन्नर बहू' के किरदार से सभी के दिलों को जीता था। रुबीना दिलैक बिग बॉस के घर में भी अपना जलवा बिखेरती नजर आई थीं। रूबीना अपने फिटनेस के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी बेहद पॉपुलर हैं। इसलिए लगभग हर महिला उनकी जैसी फिटनेस पाना चाहती है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि वह खुद को फिट रखने के लिए बहुत मेहनत करती हैं। बिग बॉस के घर में भी उन्हें योग करते हुए देखा गया था। इतना ही नहीं समय-समय पर वह फैन्स को फिटनेस के प्रति इंस्पायर करने के लिए अपनी फिटनेस के वीडियो और फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। रूबीना ने अपने इंस्टाग्राम के पोस्ट के जरिए बताया कि वह फिट रहने के लिए कौन-कौन सी करती हैं। आइए जानें बिग बॉस-14 के घर में आने वाली एक्ट्रेस खुद को फिट रखने के लिए क्या करती हैं।
आजकल फिट और खूबसूरत दिखने की चाह हर किसी को होती है, फिर वह बॉलीवुड की एक्ट्रेस हो या टीवी एक्ट्रेस या फिर नॉर्मल महिला। हर महिला खुद को दूसरी महिला से ज्यादा फिट और खूबसूरत दिखाना चाहती हैं और खुद को फिट रखने के लिए हर तरह की कोशिश करती हैं जिसमें डाइट से लेकर एक्सरसाइज तक ना जाने क्या-क्या शामिल होता है। इसी में टीवी की एक्ट्रेस रुबीना दिलैक भी शामिल हैं। आपको बता दें कि रुबीना योग, डांस, स्विमिंग और वर्कआउट के अलावा डाइट को पूरा ध्यान रखकर खुद को फिट बनाए रखती हैं।
View this post on Instagram
Working for better and a healthier Self! Mission transformation
इस फोटो में रुबीना को वारियर पोज करते हुए देखा जा सकता है। एक्ट्रेस खुद को फिट रखने के लिए रोजाना इस योग को करती हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ''खुद को बेहतर और हेल्दी बनाने के लिए वर्कआउट करना! मिशन परिवर्तन।'' यह पोज हाथों और पैरों को स्ट्रेच करने से लेकर एकाग्रता बढ़ाने तक, में मदद करता है और इससे शरीर के वजन को संतुलित करने में भी मदद मिलती है। यह पोज पैर, हिप्स और चेस्ट के लिए अच्छा होता है।
View this post on Instagram
रुबीना खुद को फिट रखने के लिए योग में पूरा विश्वास रखती हैं। उनके फिटनेस रूटीन में योग के कुछ पोज शामिल हैं। इस फोटो में उन्हें वृक्षासन करते हुए देखा जा सकता है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ''अपने आप को रिश्ते के पुनर्निर्माण पर ध्यान दें।'' संतुलन के 30 से 60 सेकंड से पता चल सकता है कि आपके एक पैर पर खड़े रहना कितना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इस पोजिशन को अंजलि मुद्रा या नमस्ते से मिलाएं।
इसे जरूर पढ़ें:टीवी की ‘किन्नर बहू’ रुबीना दिलैक की फिटनेस सीक्रेट के बारे में जानें
View this post on Instagram
इस वीडियो में रुबीना जानुशीर्षासन कर रही हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ''स्ट्रेस से निपटने का सबसे अच्छा तरीका।'' आमतौर पर इस पोज में सिर से घुटने तक आगे झुकना का अभ्यास किया जाता है। यह आपके ज्यादा अकड़न वाले हिस्से विशेष रूप से पीठ में लचीलापन लाने में मदद करता है। रुबीना यह कैसे करती है, यह जानने के लिए यह वीडियो देखें।
यह सबसे मुश्किल पोज है और इसके लिए विशेषज्ञ की देखरेख की भी आवश्यकता होती है। लेकिन जैसा कि जटिल लगता है, यह हमें सिखाता है कि अपनी फोकस शक्ति को कैसे बढ़ाया जाए। साथ ही संतुलन और आपको शेप में भी बनाए रखने में मदद करता है। इसलिए रुबीना भी खुद को फिट और शेप में रखने के लिए इसकी प्रैक्टिस रोजाना करती हैं।
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम के इस वीडियो में टीवी की फेसम एक्ट्रेस और फिटनेस फ्रीक रुबीना को सूर्य नमस्कार करते हुए देखा जा सकता है। वह इस वीडियो में काफी तेजी से इस पोज को कर रही हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ''हमारी आदतों, व्यक्तित्व, दृष्टिकोण के बारे में अधिक जागरूक होना, स्वयं से सहमत होना, हमें स्वयं बनने में मदद कर सकता है।''
View this post on Instagram
रुबीना ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सीढ़ियों पर कड़ी मेहनत करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में रुबीना तेजी से सीढ़ियों पर चढ़ती नजर आ रही हैं। इन वीडियो में हिना खान की फुर्ती देखने लायक है। जैसे वह तेजी से सीढ़ियां ऊपर और नीचे जाने की कोशिश कर रही है, उसमें उनका फिटनेस के प्रति समर्पण दिखाई दे रहा हैं। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''मैं सभी रोल करने के लिए तैयार थी और फिर मुझे पता चला कि मैं पहले दृश्य में नहीं हूं। मैं परेशान नहीं थी, मैंने अपने रनिंग शूज में कदम रखा और ब्रह्मांड को धन्यवाद दिया! मेरे पास बहुत सीमित समय है और मैं इसमें से सर्वश्रेष्ठ बनाना चाहती हूं।''
इसे जरूर पढ़ें:छोटे पर्दे की छोटी बहू रुबीना दिलैक कैसे रहती हैं फिट और क्या है उनके ‘वॉटर बेबी’ बनने की कहानी, जानिए
View this post on Instagram
इन एक्सरसाइज और योग के अलावा भी रुबीना खुद को फिट रखने के लिए रोजाना बहुत सारी एक्सरसाइज करती हैं। इस वीडियो को देखकर आपको अंदाजा हो जाएगा कि वह खुद को फिट रखने के लिए कितनी मेहनत करती हैं। अगर आप भी खुद को बिग बॉस-14 के घर में आने वाली रुबीना की तरह फिट रखना चाहती हैं तो इस वीडियो को देखकर अपने रूटीन में इन एक्सरसाइज को शामिल करें।
एक हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए रुबीना की तरह इन एक्सरसाइज को अपने रूटीन में शामिल करें। अपने लिए समय निकालें और एक खुशहाल जीवन व्यतीत करें। फिटनेस से जुड़ी इस तरह की जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।