कई लोग ऐसे होते हैं जो सिर्फ वजन घटाने के लिए ही नहीं बल्कि अपनी फिटनेस को बनाने के लिए भी नियमित रूप से एक्सरसाइज करना चाहते हैं। लेकिन कभी कम्फरटेबल जोन में फंसकर और अपनी बिजी लाइफस्टाइल के कारण उनका फिटनेस रूटीन सेट नहीं हो पाता है। जबकि फिट रहना हर किसी के लिए जरूरी होता है। इससे हम न सिर्फ बीमारियों की चपेट में आने से बचते हैं बल्कि हमारी पर्सनेलिटी में भी इसका प्रभाव देखने को मिलता है। लोग अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स के फिगर की तारीफ करते नहीं थकते हैं, लेकिन आपको यह भी पता होना चाहिए वह इसके लिए कई तरह के त्याग करते हैं। खैर, आज का यह आर्टिकल उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाला है जो तमाम कोशिशों के बावजूद भी अपना फिटनेस रूटीन नहीं बना पा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें:'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता जी की फिटनेस का राज है ये वर्कआउट
दैनिक काम की योजना बनाएं
कोई भी व्यक्ति उस काम में परफेक्ट नहीं होता जो वे पहली बार करते हैं। अपने वर्कआउट रूटीन को प्रभावी ढंग से प्लान करने के लिए एक दैनिक शेड्यूल का निर्माण आपको उन छोटे कदमों को उठाने में मदद कर सकता है ताकि आप उस बड़े लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। यानि कि अपनी फिटनेस के लिए आपको नियमित रूप से बहुत छोटे छोटे कदमों से शुरुआत करने की जरूरत होती है।
ये न भूलें कि आप अभी शुरुआत कर रहे हैं
अगर आप अपने दिमाग में इस बात को साफ रखेंगे कि आप इस क्षेत्र में नए हैं तो जल्दबाजी का शिकार नहीं होंगे। इससे आपको एहसास होगा कि आपको सारी एक्सरसाइज एक दिन में नहीं करनी है। अक्सर शुरुआत के कुछ दिनों में लोग बहुत मेहनत करते हैं और खुद को इतना थका देते हैं कि तक बिस्तर से ही नहीं उठ पाते हैं। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। आपको हल्के व्यायामों से शुरुआत करनी चाहिए और धीरे धीरे आगे बढ़ना चाहिए।
फिटनेस के प्रति जुनूनी लोगों के साथ रहें
ऐसे व्यक्ति को अपना वर्कआउट पार्टनर बनाएं या ऐसे लोगों के साथ रहें जो अपने वर्कआउट रूटीन को लेकर सक्रिय और उत्साही रहते हों। इससे आपको उनसे प्रेरणा भी मिलेगी, स्फूर्तिवान महसूस करेंगे और अपनी फिटनेस के प्रति ईमानदान भी रहेंगे। इसके अलावा सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों से जुड़ें जो फिटनेस को लेकर अपनी स्टोरी साझा करते हैं। इससे आप भी अपने रूटीन को गंभीरता से फॉलो करेंगे।
इसे भी पढ़ें:पेट और हिप्स की चर्बी को तुरंत घटाती हैं ये 3 ब्रिज एक्सरसाइज! जानें क्या हैं ये
कम्फर्ट जोन से बाहर निकलें
जब तक आप अपने कम्फर्ट जोन से बाहर नहीं निकलेंगे तब तक आप अपने फिटनेस रूटीन को सही तरह से फॉलो नहीं कर पाएंगे। जो इंसान कम्फर्ट जोन में रहकर खयाली पुलाव बनाता है वह कभी कुछ नहीं कर पाता है। कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने का मतलब है कि सुबह आपको अपनी नींद से ज्यादा अपना फिटनेस रूटीन प्यारा होना चाहिए, जीभ नहीं बल्कि पेट और अपने शरीर लिए खाएं, स्पासी चीजों से दूर रहें, दूध और दूध से बने उत्पाद खाएं आदि।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों