herzindagi
tea for belly fat main

Weight Loss Tips: बैली फैट कम करने के लिए डाइट में ये 5 चाय शामिल करें

बैली फैट कम करने के लिए कई तरीके अपना-अपनाकर थक गई हैं लेकिन कोई भी फर्क महसूस नहीं हो रहा है तो इन 4 तरह की चाय को अपनी डाइट में शामिल करें।  
Editorial
Updated:- 2020-01-16, 14:54 IST

वेट लॉस के लिए खासतौर पर बैली फैट को कम करने के लिए एक्‍सरसाइज के साथ सही डाइट का लेना भी जरूरी होता है। लेकिन अगर हम आपको कहें कि आप चाय की मदद से भी अपना बैली फैट तेजी से कम कर सकती हैं, तो शायद आपको यकीन नहीं होगा। लेकिन यह सच है और ऐसा आप इन 5 तरह की चाय की मदद से कर सकती हैं। जी हां ज्‍यादातर महिलाएं अपने बढ़ते वजन से परेशान रहती हैं खासतौर पर बैली के आस-पास का फैट। और इसे कम करने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाती हैं। अगर आप भी ऐसी ही महिलाओं में से एक हैं, जो बैली फैट कम करने के तरीके अपनाकर थक चुकी हैं लेकिन बहुत ज्‍यादा फर्क महसूस नहीं हो रहा है तो अपने स्लिम और फिट होने के सपने को पूरा करने के लिए एक्‍सरसाइज के साथ-साथ ये 5 तरह की चाय ट्राई करें।

इसे जरूर पढ़ें: बैली फैट को '1 महीने' में कम करता है ये आसन, एक्‍सपर्ट से जानें कैसे 

कैमोमाइल  चाय

chamomile tea belly fat

हमारे नर्वस सिस्‍टम और मसल्‍स को रिलैक्‍स देने के अलावा, कैमोमाइल चाय एक फेमस और हेल्‍दी ड्रिंक है। इसका इस्‍तेमाल एक हर्ब के रूप में किया जाता है। यह ब्‍लड प्रेशर और कोलेस्‍ट्रॉल के लेवल को कम करके वेट लॉस के लिए फायदेमंद होती है। क्‍योंकि वजन बढ़ने के लिए ये दोनों सबसे बड़े कारक है। इसके अलावा यह हार्ट से जुड़ी समस्‍याओं को भी कम करती है। कैमोमाइल में मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट हमारी इम्‍यूनिटी को बढ़ाकर वेट लॉस में हेल्‍प करते है।

सिंहपर्णी  चाय

dandelion tea weight loss

मोटापे के बढ़ने खासतौर पर बैली के आस-पास फैट के बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं। जिसमें गलत खान-पान, एक्‍सरसाइज की कमी के अलावा पूरा दिन एक ही जगह पर बैठकर काम करना भी शामिल है। लेकिन कई ऐसे उपाय हैं जो वजन बढ़ाने या घटाने में आपकी हेल्‍प कर सकते हैं और सिंहपर्णी चाय उनमें से एक है। यह चाय हमारे लिवर को डिटॉक्स करने में हेल्‍प करती है। दिन में 1 कप के इस चाय को रोजाना सेवन लेने से आप आसानी से अपना बैली फैट तेजी से कम कर सकती हैं, लेकिन साथ ही आपको अपनी डाइट और एक्‍सरसाइज रुटीन को भी ध्‍यान में रखना होगा।

दालचीनी चाय

daalchinni tea belly fat inside

दालचीनी लगभग हर किचन में मौजूद मसाला है, जो खाने को स्‍वाद देने के साथ-साथ औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है। इसकी बनी चाय से भी आप अपना वजन तेजी से कम कर सकती हैं। जी हां दालचीनी से बनी चाय आपके मेटाबॉलिज्‍म के लिए बहुत अच्‍छी होती है जो हमारे ब्‍लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल में रखती है। इसे गर्म पेय को पीने से आप अपना वजन खासतौर पर बैली फैट को तेजी से कम करके फिट रह सकती हैं। इसके अलावा दालचीनी हमारे डाइजेस्टिव सिस्‍टम के लिए भी बहुत अच्‍छी होती है।

 

माचा चाय

matcha tea weight loss

माचा चाय काफी हेल्दी चाय है जो आपको मोटापे से लेकर हार्ट डिजीज जैसी बीमारियों से बचाने का काम करती है। जी हां माचा चाय को आज के समय में मोटापे से लड़ने वाला चाय भी कहा जाता हैं। ये बॉडी फैट को जलाने का काम भी करती है, खासतौर पर बैली फैट को तेजी से कम करती है। माचा चाय पर किए गए शोध में ये बात सामने आई है कि अगर इस चाय को 12 हफ्ते तक रोज पीएं तो बॉडी फैट मॉस काफी कम हो जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: रोजाना 1 कप चाय की प्‍याली, स्‍वाद और सेहत वाली

 

मोरिंगा चाय

moringa tea belly fat

मोरिंगा की खुशबू बहुत अच्‍छी होती है, स्किन केयर सहित कई रूपों में इसका इस्‍तेमाल किया जाता है। इसमें अमीनो एसिड होता है और उत्तर भारत में बहुत अधिक मात्रा में पाई जाती है। यह चाय उत्कृष्ट है जब यह फैट जलाने की बात आती है तो मोरिंगा चाय हमारी बॉडी में धीरे-धीरे जमा हो रहे फैट को तेजी से बर्न करने में मदद करता है। 

अगर आप भी अपनी बैली के आस-पास जमा फैट तेजी से कम करना चाहती हैं तो इन 5 तरह की चाय को अपनी डाइट में शामिल करें। लेकिन साथ ही आपको अपनी डाइट और एक्‍सरसाइज को भी ध्‍यान में रखना होगा। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।