यह कुछ लोगों के लिए आश्चर्य की बात हो सकती है, लेकिन स्किपिंग केवल प्राइमरी स्कूल के खेल के मैदान में की जाने वाली एक्टिविटी या किसी भी बॉक्सिंग मूवी ट्रेनिंग असेंबल में एक क्लासिक समावेश से अधिक है (हालांकि यह निश्चित रूप से उन दोनों चीजों में भी शामिल है)।
स्किपिंग सार्वभौमिक रूप से उपलब्ध एक्सरसाइज का रूप है जिसे आप इस बात की परवाह किए बिना कर सकती हैं कि आप कहां हैं, आपके पास कितना समय है और ज्यादातर मामलों में, आपके पास कितना स्थान है।
साथ ही स्किपिंग कार्डियोवैस्कुलर उपकरणों के अन्य रूपों की तुलना में बहुत ज्यादा सस्ता होता है और यकीनन कई और लाभ प्रदान करता है। रोजाना रस्सी कूदने से वजन को कम करने से लेकर चेहरे को ग्लोइंग बनाने तक और ऐसे ही 10 तरह के फायदे हो सकते हैं। इसलिए आज हम आपको 10 ऐसे कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके चलते आपको अपने फिटनेस रूटीन में स्किपिंग को शामिल करना चाहिए। यह फायदे हमारे साथ माईप्रोटीन इंडिया, एक फिटनेस और पोषण ब्रांड द्वारा शेयर किए गए हैं।
स्किपिंग से कितनी कैलोरी बर्न होती है?
हैरानी की बात यह है कि रस्सी कूदने से एक मिनट में 10 कैलोरी बर्न होती है और साथ ही आपके पैर, बट, कंधे, पेट और बाहों को भी मजबूती मिलती है। औसतन, आप प्रतिदिन 10 मिनट के सत्र में 200 कैलोरी बर्न कर सकती हैं। यह तेज चलने की तुलना में अधिक प्रभावी है।
फिट रहने का सस्ता तरीका
किसी भी एक्सरसाइज मशीन की तुलना में, रस्सी कूदने की कीमत कुछ भी नहीं है। अगर आप फिट रहने के लिए इन मशीनों का इस्तेमाल करते हैं तो आपके काफी पैसा खर्च होता है जबकि रस्सी कूदने के लिए आपको कुछ रूपयों की सिर्फ 1 बार जरूरत होती है।
फुल बॉडी वर्कआउट
स्किपिंग पूरे शरीर के लिए बहुत अच्छा वर्कआउट है जो आपकी काफ्स, क्वाड्स, हैमस्ट्रिंग, ग्लूट्स, एब्स, कंधों और यहां तक कि बाजुओं की मसल्स पर भी काम करता है।
इसे जरूर पढ़ें: रोजाना सिर्फ 15 मिनट रस्सी कूदें और पाएं ये 7 अद्भुत फायदे
पेट की चर्बी होती है कम
इसे करने से आपके पेट की चर्बी तेजी से कम होती है। जी हां, वजन कम करते समय यह मुख्य बाधाओं में से एक है। लेकिन रस्सी कूदना इसमें आपकी मदद कर सकता है। हाई-इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग (HIIT) एक्सरसाइज बिना डाइट के पेट की चर्बी कम करने और आपके पेट की मसल्स को मजबूत करने में मदद करती है।
एकाग्रता को बढ़ाता है
हर कार्डियो एक्सरसाइज आपको अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगी और स्किपिंग उनमें से एक है। रस्सी कूदना आपके शरीर को शांत कर सकता है और आपकी एकाग्रता को बढ़ा सकता है। इसके अलावा, स्किपिंग लगातार आपके समन्वय और सहनशक्ति में सुधार करता है।
चेहरा करता है ग्लो
वर्कआउट के बाद ग्लो सबसे अच्छे ग्लो में से एक है जो किसी को मिल सकता है। स्किपिंग जैसी एक्सरसाइज आपको हमेशा हेल्दी, निखरी और दमकती त्वचा देंगे।
कार्डियोवैस्कुलर ट्रेनिंग
कार्डियोवैस्कुलर फिटनेस में सुधार के लिए स्किपिंग एक बेहतरीन टूल है। अध्ययनों से पता चला है कि इसे रोजाना करने से पुरुषों और महिलाओं दोनों के कार्डियो पर कुछ ही हफ्तों में काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। वास्तव में, एक अध्ययन में डेली 30 मिनट जॉगिंग की तुलना में डेली 10 मिनट स्किपिंग करने से प्रतिभागियों के कार्डियो में काफी सुधार पाया गया। 10 मिनट की स्किपिंग 30 मिनट की जॉगिंग की तरह ही प्रभावी थी।
विविधता और लचीलापन बढ़ाता है
स्किपिंग को अपनी रूटीन में शामिल करने के बेस्ट फायदों में से एक यह है कि आप इससे एक ही बार में कई तरह की एक्सरसाइज कर सकती हैं। साथ ही इसे किसी भी स्थान पर और किसी भी समय किया जा सकता है। रस्सी कूदने से आपका शरीर शांत और लचीला बनता है। कूदने से मसल्स को बहुत ताकत मिलती है और उन्हें आराम मिलता है। इसलिए इसे एक एथलीट के वर्कआउट रिजीम में शामिल किया जाता है।
आप रहती है खुश
अपने मूड को बेहतर बनाने के सबसे आसान तरीकों में से एक क्या है? बेशक एक्सरसाइज! एक्सरसाइज करने से "एंडोर्फिन" नामक सिग्नलिंग अणु (न्यूरोट्रांसमीटर) निकलते हैं जो हमारे मूड को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं।
कैलोरी होती है बहुत ज्यादा बर्न
शोध से पता चलता है कि पुरुषों और महिलाओं दोनों में स्किपिंग एक मिनट में 25 से 30 कैलोरी तक जला सकती है, जिसका अर्थ है कि आप केवल आधे घंटे में 600 कैलोरी तक जला सकती हैं। यदि आप वजन कम करने के लिए कैलोरी की कमी तक पहुंचना चाहती हैं, तो रस्सी कूदना वह बर्नर हो सकता है जिसे आप अपने कैलोरी सेवन को कम किए बिना उस तक पहुंचने की तलाश कर रही हैं।
हड्डियां बनती हैं मजबूत
रस्सी कूदने से आपकी हड्डियों को ताकत मिलेगी और हड्डियों का घनत्व बढ़ेगा, जिससे ऑस्टियोपोरोसिस की संभावना कम हो जाती है।
इसे जरूर पढ़ें:10 दिन में कम कर सकती हैं 2 किलो वजन, बस करें ये 5 जंपिंग एक्सरसाइज
एक्सरसाइज के सबसे सरल रूपों में से एक होने के बावजूद, स्किपिंग के लाभों की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए। और सिर्फ इसलिए कि हमारे प्यारे जिम फिर से खुले हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि हमें अपनी स्किपिंग रस्सियों को धूल जमने देना चाहिए।
फिटनेस से लेकर वेट मैनेजमेंट, मूड, समन्वय और यहां तक कि बुद्धिमत्ता तक, स्किप करना इन सभी कारकों और अन्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है।
आप भी ये 10 फायदे पाने के लिए स्किपिंग को अपने फिटनेस रूटीन में शामिल कर सकती हैं। फिटनेस से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Recommended Video
Image Credit: Shutterstock & Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों