कई बार हम अपने लिए कुछ ऐसा फिटनेस रूटीन चुन लेते हैं जिसकी न तो हमें आदत होती है और न ही वो हमारे बस में होता है। शरीर से जल्दी वजन कम करने के लिए हमें डाइट और एक्सरसाइज दोनों का बैलेंस रखना होता है, लेकिन अगर मैं आपको कहूं कि बिना डाइट में बहुत ज्यादा बदलाव किए भी आप अपना वजन जल्दी कम कर सकती हैं, लेकिन इसके लिए आपको एक तय पैटर्न में जंपिंग एक्सरसाइज करनी होगी तो?
जंपिंग एक्सरसाइज के कई फायदे होते हैं। एक रिसर्च कहती है कि अगर आपका वजन एवरेज 70 किलो है और आप दिन के 30 मिनट सिर्फ रस्सी कूदने वाली एक्सरसाइज कर रही हैं तो आप 372 कैलोरी तक कम कर सकती हैं। Harvard Health Publishing की रिसर्च ये भी बताती है कि अगर आपका वजन 5 किलो ज्यादा है तो आप 444 कैलोरी 30 मिनट में बर्न कर सकती हैं। यानि करीब 15 दिन में 1.5 किलो के आस-पास वजन आपकी मौजूदा डाइट में ही कम हो जाएगा, लेकिन अगर आपको 10 दिन में 2 किलो तक वजन कम करना है तो सिर्फ रस्सी कूदने से काम नहीं चलेगा, उसके साथ आपको कई अन्य एक्सरासइज भी करनी होगी।
अगर आप जंपिंग एक्सरसाइज को सही तरह से कर रहे हैं तो आपको इसमें चोट लगने की गुंजाइश कम हो जाएगी। साथ ही इस तरह की एक्सरसाइज में कई बॉडी मसल्स एक साथ काम करती हैं। ऐसे में न सिर्फ लोअर बॉडी फैट बल्कि अपर बॉडी फैट पर भी काफी असर पड़ता है।
जंपिंग एक्सरसाइज करते समय तीन चीज़ों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है-
1. किस जगह पर आप जंप कर रहे हैं। वो जगह ऊबड़-खाबड़, नर्म या फिर फिसलन भरी न हो।
2. सही तरह के जूते पहनने जरूरी हैं क्योंकि जंपिंग में शॉट का असर घुटनों पर होता है।
3. जब जंप करने के बाद जमीन पर पैर रखें तो आपके पंजे पूरी तरह से जमीन को टच करें।
ये 5 एक्सरसाइज आपको कम से कम 10 मिनट हर रोज़ करनी हैं। यानि कुल 50 मिनट आपका एक्सरासइज का टाइम होगा।
अगर बात जंपिंग एक्सरसाइज की हो और जंपिंग जैक्स का नाम न आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। भले ही इस एक्सरसाइज में पैरों के ऊपर ज्यादा जोर पड़ता है, लेकिन इससे आर्म, अंडरआर्म और थाई फैट बहुत जल्दी कम हो सकता है।
कम से कम 250 जो 10 मिनट में आराम से हो जाएंगे।
- सबसे पहले अपने पैरों को एक साथ रखें और हाथों को भी सीधे रखें
- अब अपने पैरों को शोल्डर विड्थ में जंप करते हुए खोलें
- जब आपके पैर खुलेंगे तभी अपने हाथों को सिर के ऊपर ले जाएं
- अब जंप करते हुए वापस पहले वाली पोजीशन में आएं।
इसे जरूर पढ़ें- ब्रा फैट से लेकर पॉश्चर तक, सब कुछ सुधार सकती हैं यास्मिन कराचीवाला की ये अपर बॉडी Exercises
ये उन एक्सरसाइज में से एक है जो बहुत ज्यादा असर करती है और अगर आप लगातार ये कर रहे हैं तो 1 मिनट में 10-15 कैलोरी तक आसानी से बर्न कर सकते हैं यानि 10 मिनट में 100-150 कैलोरी तक बर्न करने की क्षमता बर्पी में होती है। हालांकि, कितनी कैलोरी बर्न होगी उसका सीधा ताल्लुक आपके वजन से है, लेकिन फिर भी आपको ये जानकर अच्छा लगेगा कि इससे आप जल्दी वेट लॉस कर सकती हैं।
अगर आपने इससे पहले ये एक्सरसाइज कभी नहीं की तो आप शुरूआती दौर में 15-20 से ही शुरू करें। इसके बाद बढ़ाते-बढ़ाते इसे 50 तक ले जाएं। 10 मिनट में इतनी बर्पी आराम से हो जाएंगी।
सबसे पहले अपने हाथों को उठा कर जंप करें और उसके बाद जंप करते हुए ही जमीन पर ऐसे लेटें जैसे पुश अप की पोजीशन बना रहे हों। इस एक्सरसाइज का सही तरीका जानने के लिए ये GIF देखें।
सेलेब फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला भी कहती हैं कि नॉर्मल स्क्वाट्स की तुलना में जंपिंग स्क्वाट्स हमारी बॉडी को टोन करने में ज्यादा बेहतर साबित हो सकते हैं। वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई बार इस एक्सरसाइज को करने के अलग-अलग तरीके शेयर कर चुकी हैं। ये एक्सरसाइज बॉडी को टोन करने में बहुत मददगार साबित हो सकती है।
अगर आप शुरुआत कर रहे हैं तो 15-20 बार से शुरू करें, उसके बाद 10 मिनट में 40 बार तक इसे करें। इसके दो सेट किए जा सकते हैं।
इसे वैसे ही करना है जैसे नॉर्मल स्क्वाट्स किए जाते हैं बस आपको जंप करते हुए ऊपर जाना है और फिर जंप करते हुए ही नीचे स्क्वाट्स की पोजीशन में आना है।
इसे जरूर पढ़ें- Weight Loss: घर बैठे फुल बॉडी फिटनेस के लिए करें यास्मीन कराचीवाला द्वारा बताई गई ये 6 आसान एक्सरसाइज
अपर बॉडी फैट से लेकर लोअर बॉडी फैट तक रस्सी कूदने से आपके शरीर के सभी एरिया का फैट इससे कम हो सकता है।
10 मिनट तक लगातार इसे अगर न कर पाएं तो 2-2 मिनट के तीन ब्रेक लेकर इसे करें। कम से कम 250-300 बार आप रस्सी कूदें।
ध्यान रहे कि आप सही साइज की रस्सी लें। ज्यादा बड़े साइज या छोटे साइज में दिक्कत होगी। इसे एक ही ड्यूरेशन में करें।
अगर आपको समस्या लोअर बॉडी फैट से है तो ये एक्सरसाइज आपके काफी काम आ सकती है। ये खास तौर पर लोअर बॉडी फैट, साइड फैट और जांघों पर काम करेगी।
10 मिनट में जितनी भी बार आप कर पाएं।
अपने हाथों को या तो आगे पीछे रखें या फिर आप अपने दोनों हाथों को वेस्ट लेंथ पर रखें।
अब अपने घुटनों को एक-एक करके उठाएं जैसे आप एक ही जगह पर दौड़ रहे हों, लेकिन ध्यान रहे कि घुटने हाथों की लेंथ तक ऊपर जाने चाहिए।
हो सकता है पहली बार में इतने न जा पाएं, लेकिन धीरे-धीरे ये हो जाएगा। जितने ऊपर आप घुटनों को उठा पाएंगी उतनी ही ज्यादा कैलोरी बर्न कर पाएंगी।
अगर किसी भी तरह की लेग इंजुरी या स्पाइनल कॉर्ड इंजुरी हो तो जंपिंग एक्सरासइज को न करें। अपनी हेल्थ कंडीशन को भी ध्यान में रखें और फिर ही एक्सरसाइज करें।
अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
All Image Credit: Popsugar/ Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।