यह मौसम ऐसा है जिसमें कुछ करने का मन नहीं करता है ...बहुत ही आलस आता है। वैसे भी अब धीरे-धीरे मौसम में बदलाव के साथ सर्दियां आ जाएंगी और कई मौसमी फल व सब्जियां आपको बाजार में दिखने लगेंगे। बदलते मौसम के साथ बाजार में आने वाली फल और सब्जियां, सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं।
यूं भी एक्सपर्ट्स मौसम के हिसाब से डाइट में बदलाव करने और मौसमी फल-सब्जियों को डाइट में शामिल करने की सलाह देते हैं। मगर एक अच्छी डाइट के साथ-साथ फिजिकल एक्टिविटी करना भी जरूरी है, मगर इतनी आलस आती है कि हम न तो सही से एक्सरसाइज कर पाते हैं और ना ही सुबह जल्दी उठ पाते हैं।
ऐसे में हम आपको एक ऐसा योग बता रहे हैं, जिसे करना न सिर्फ आसान है, बल्कि किसी भी वक्त किया जा सकता है। तो देर किस बात की आइए जानते हैं वो कौन-सा योग है, जिसे करने से पेट की चर्बी को आसानी से कम किया जा सकता है।
पेट कम करने वाले योगासन में हलासन को किया जा सकता है। इस आसन को करते समय पेट का हिस्सा दबता है, जिसकी वजह से चर्बी बहुत तेजी से कम होती है। कहा जाता है कि हलासन को करने के लिए यह आसन पाचन अंगों की मालिश करता है और पाचन में सुधार भी करता है।
कहा जाता है कि इस योग को Plow Pose के नाम से भी जाना जाता है। इस आसन को करने से आपकी हेल्थ को बहुत सारे फायदे मिलते हैं। मगर अगर आपको पेट की चर्बी कम करनी है, तो यह आसन किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- ये 5 पिलाटेस एक्सरसाइज घर पर करें और फ्लेक्सिबल बॉडी पाएं
इसे जरूर पढ़ें- Weight loss in One Week: 1 हफ्ते में दिखने लगेंगी पतली, एक्सपर्ट के बताए इस डाइट प्लान को करें फॉलो
तो देर किस बात की अगर आप भी पेट की चर्बी कम करना चाहते हैं, तो अपने योग रूटीन में हलासन को शामिल करें।
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।