मेटाबॉलिज्म तेज करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, तेजी से घटेगा वजन

मेटाबॉलिज्म को तेज करने के लिए कुछ खास बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। कुछ छोटी-छोटी चीजों में बदलाव करके मेटाबॉलिज्म को आसानी से बूस्ट किया जा सकता है।

what foods boost metabolism

हेल्दी रहने के लिए सही डाइट लेना और वजन का सही होना दोनों ही बहुत जरूरी है। स्वस्थ जीवन के लिए हमारा वजन ना तो बहुत कम और ना ही बहुत अधिक होना चाहिए। हमारा शरीर खाने से न्यूट्रिशन्स को सही तरह से अब्जॉर्ब कर सकें, शरीर को पर्याप्त ऊर्जा मिल सके, सही तरह से कैलोरीज बर्न हो सकें और मोटापा ना बढ़े, इसके लिए हमारे मेटाबॉलिक रेट का सही होना बहुत जरूरी है। जब हमारा मेटाबॉलिज्म सही होता है तो जो भोजन हम लेते हैं वो सही तरीके से ऊर्जा में बदल पाता है और फैट के तौर पर हमारे शरीर में स्टोर नहीं होता है। इसलिए हेल्दी रहने के लिए मेटाबॉलिज्म का तेज होना बहुत जरूरी है क्योंकि स्लो मेटाबॉलिज्म मोटापे को भी बढ़ाता है और पाचन पर भी असर डालता है। आइए जानते हैं कि आसान तरीकों से आप मेटाबॉलिज्म को तेज कर सकते हैं। यह जानकारी डाइटीशियन राधिका गोयल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है।

मील्स स्किप ना करें

अक्सर लोग वजन कम करने के लिए लंबे अंतराल तक कुछ नहीं खाते हैं। कई बार दिन के बड़े मील्स भी स्किप कर देते हैं। इससे वजन घटता नहीं है बल्कि आपका मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है। क्रैश डाइट या फिर मील स्किप करने से आपका वजन कम नहीं होगा और अगर होगा भी तो वो लंबे वक्त के नहीं होगा। कुछ ही वक्त में आपका वजन फिर बढ़ जाएगा। इसलिए मेटाबॉलिज्म को दुरुस्त रखने के लिए जरूरी है कि नियमित अंतराल पर खाना खाएं।

प्रोटीन से भरपूर डाइट लें

how to increse metablolism rate

प्रोटीन हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी होता है। शरीर के सही तरह से विकास के लिए प्रोटीन से भरपूर आहार लेना चाहिए ये तो हम सभी जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रोटीन मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने से भी बेहद जरूरी है। कैलोरीज को बर्न करके मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाने में प्रोटीन रिच डाइट का अहम रोल है।

यह भी पढ़ें- प्रोटीन की कमी से व्यक्ति को हो सकती हैं यह स्वास्थ्य समस्याएं

विटामिन बी है जरूरी

how to gain a fast metabolism

विटामिन बी हमारे मेटाबॉलिज्म (मेटाबॉलिज्म से जुड़ी जरूरी बातें) को मजबूती देने के लिए बहुत जरूरी है। इसलिए अपने खाने में ऐसी चीजें जरूर शामिल करें जिनमें विटामिन बी अधिक मात्रा में होता है। पालक, केला और साबुत अनाज में विटामिन बी पाया जाता है।

यह भी पढ़ें- विटामिन बी है कई बीमारियों का काल, इसके 10 पावरफुल फायदे जानें

यहां देखें एक्सपर्ट का पोस्ट

अच्छी नींद और हाइड्रेट रहना भी है जरूरी

मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने के लिए अच्छी नींद और ज्यादा से ज्यादा पानी पीना भी बहुत जरूरी है। मेटाबॉलिज्म के स्लो होने के पीछे सिर्फ हमारा खान-पान जिम्मेदार नहीं है बल्कि नींद भी जिम्मेदार है। जब हम पूरी नींद लेते हैं तो हमारा मेटाबॉलिज्म सही तरह से काम करता है। (अच्छी नींद के लिए टिप्स)


अगर आपको भी हेल्थ से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं और हम अपनी स्टोरीज के जरिए इसका हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP