herzindagi
how to sleep better

बेहतर नींद के लिए अपनाएं ये 20 उपाय

अगर आप रात में बेहतर नींद पाना चाहती हैं तो इन आसान उपायों को अपना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-07-17, 15:00 IST

बेहतर स्वास्थ्य के लिए अच्छी नींद लेना बेहद आवश्यक होता है। हालांकि, अधिकतर लोगों को यह समस्या होती है कि वह रात में अच्छी नींद नहीं ले पाते हैं या फिर उन्हें नींद आने में ही समस्या होती है। लेकिन नींद की कमी कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं की वजह बनती है। रात में पर्याप्त नींद ना लेने से आपके हार्मोन से लेकर मस्तिष्क की कार्यप्रणाली पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। शोध बताते हैं कि इससे वजन भी बढ़ सकता है और कई तरह की बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है।

हालांकि, अधिकतर लोगों की यह शिकायत होती है कि वह चाहकर भी अच्छी नींद नहीं ले पाते। कुछ लोग तो नींद आने के लिए दवाइयों का सेवन भी करते हैं। लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। आज इस लेख में हम आपको 20 ऐसे उपायों के बारे में बता रहे हैं, जो आपको अच्छी दिलवाने में मददगार साबित होंगे-

better sleep

  • स्लीप हाइजीन का ध्यान रखें। हर रात एक ही समय पर बिस्तर पर जाएं और प्रत्येक सुबह एक ही समय पर उठें।
  • सुनिश्चित करें कि आपका बेडरूम शांत व आरामदेह हो। उसमें अंधेरा हो व तापमान बहुत अधिक या कम ना हो।
  • टीवी, कंप्यूटर और स्मार्ट फोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बेडरूम से हटा दें।

इसे जरूर पढ़ें-रात में ठीक से नहीं आती है नींद, तो ये 6 आसान टिप्स आ सकते हैं आपके काम


never eat heavy meal before night sleeping time

  • सोने से पहले हैवी मील लेने से बचें। रात का भोजन सोने से दो-तीन घंटे पहले ही कर लें।
  • सोने से पहले कैफीन युक्त पदार्थ और शराब का सेवन भी ना करें।
  • रात को सोने से पहले ब्लू लाइट के संपर्क में कम से कम आए। ब्लू लाइट आपकी नींद की क्वालिटी को खराब कर सकती है।
  • नियमित रूप से थोड़ा व्यायाम अवश्य करें। दिन के दौरान शारीरिक रूप से सक्रिय रहने से आपको रात में अधिक आसानी से सोने में मदद मिल सकती है।
  • अगर आपको अनिद्रा की समस्याहै तो दैनिक धूप या कृत्रिम तेज रोशनी नींद की गुणवत्ता में सुधार करने में आपकी मदद कर सकती है।

herbal tea

  • सोने से पहले कुछ हर्बल टी जैसे कैमोमाइल टी या पेपरमिंट टी आदि का सेवन करें। यह स्लीप की क्वालिटी को सुधार करने में मदद करती हैं।
  • दिन में लंबी झपकी आपकी स्लीप क्वालिटी को डिस्टर्ब कर सकती है। अगर आपको रात में सोने में परेशानी होती है, तो दिन में झपकी लेना बंद कर दें या नैप टाइम कम कर दें।
  • एक अच्छी नींद पाने के लिए सोने से पहले कुछ रिलैक्सेशन तकनीकों का सहारा लिया जा सकता है। हॉट शॉवर, मेडिटेशन या म्यूजिक सुनने से तन-मन को शांत होने में मदद मिलती है और रात में अच्छी नींद आती है।
  • आपका बिस्तर, गद्दा और तकिया नींद की गुणवत्ता और जोड़ों या पीठ दर्द को बहुत प्रभावित कर सकता है। इसलिए अपने बिस्तर पर विशेष ध्यान दें।

  • देर शाम को तरल पदार्थ का सेवन कम से कम करने की कोशिश करें, अन्यथा यूरिनेशन आपकी नींद में खलल पैदा कर सकता है। साथ ही, सोने से ठीक पहले बाथरूम अवश्य जाएं।
  • सोने से 2 से 3 घंटे पहले अपने घर व कमरे की लाइट को एकदम डिम कर दें। कम रोशनी का स्तर आपके मस्तिष्क को मेलाटोनिन बनाने का संकेत देता है, वह हार्मोन जो नींद लाता है। जिससे नींद अच्छी आती है।
  • बेड टाइम में हल्का सा भी शोर आपकी नींद को डिस्टर्ब कर सकता है। इसलिए, अपने घर को सोते समय साउंड प्रूफ बनाने की कोशिश करें। आप वाइट नॉइज़ ऐप या ईयर प्लग भी ट्राई कर सकती हैं।
  • सोने से पहले स्मोकिंग ना करें। कैफीन की तरह ही निकोटीन एक उत्तेजक है जो आपको सोने से रोक सकता है और अनिद्रा को बद से बदतर बना सकता है।
  • कुछ लोग सोने के लिए नींद की दवाएं लेते हैं।(गहरी नींद के लिए घरेलू नुस्खा) यह आपकी आदत बन सकती हैं और उनके दुष्प्रभाव हो सकते हैं। इसलिए, दवाइयों के स्थान पर अपने लाइफस्टाइल में बदलाव करने का प्रयास करें।

natural sleep is best

  • कभी भी बेड पर अपना ऑफिस का काम या अन्य प्रोफेशनल वर्क ना करें। ऐसा करने से काम खत्म होने के बाद भी दिमाग में टेंशन ही रहती है और अच्छी नींद नहीं आती है।
  • अगर आप अलार्म क्लॉक का इस्तेमाल करती हैं तो उसे अपनी आंखों के सामने ना रखें। इससे एक तनाव पैदा होता है और अच्छी नींद नहीं आती है।
  • स्लीप एपनिया सहित कई स्थितियां खराब नींद का कारण बन सकती हैं। इसलिए, अगर आपके साथ लगातार यह समस्या बनी हुई है तो एक बार एक्सपर्ट से अवश्य मिलें।

इसे जरूर पढ़ें-अगर चाहती हैं कि रात में आए गहरी नींद तो आजमाएं ये 10 उपाय


अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।