Celeb Wedding Jewellery: ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन से लेकर सोनम कपूर तक 5 फेमस बॉलीवुड ब्राइड्स की वेडिंग ज्‍वेलरी से लें टिप्‍स

ट्रें‍डी और फैशनेबल ब्राइडल ज्‍वेलरी की तलाश है तो एक बार इन 5 बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस की ब्राइडल ज्‍वेलरी की एक झलक जरूर देख लें। 

latest bridal jewellery designs

अपनी शादी में सुंदर दिखना हर लड़की का सपना होता है। इस लिए हर लड़की शादी के लहंगे से लेकर ज्‍वेलरी तक को चुनते वक्‍त नई डिजाइंस और ट्रेंड्स को तलाशती है। अगर आने वाले वेडिंग सीजन में आप भी शादी करने जा रही हैं और अपने लिए ब्राइडल ज्‍वेलरी के नए डिजाइंस और पैटर्न तलाश रही हैं तो एक बार आपको बॉलीवुड की इन 5 फेमस एक्‍ट्रेसेस की ब्राइडल ज्‍वेलरी पर जरूर नजर डालनी चाहिए।

ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन से लेकर दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर और अनुष्‍का शर्मा ने अपनी शादी में कैसी ज्‍वेलरी पहनी थी चलिए हम आपको बताते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: दीपिका पादुकोण की वेडिंग रिंग, ब्राइडल लहंगे और गहनों की कीमत जानकर आप हो जाएंगे हैरान

bridal jewellery  aishwarya rai bachchan

ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन

20 अप्रैल 2007 के दिन बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्‍ट्रेसेस में से एक ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन और बॉलीवुड एक्‍टर अभिषेक बच्‍चन की शादी हुई थीं। अपनी शादी में ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने फैशन डिजाइनर नीता लूला की डिजाइन की हुई बेहद खूबसूरत गोल्‍डन साड़ी पहनी थी। मंगलोरियन स्‍टाइल में हुई शादी में ऐश्‍वर्या दुलहन के लिबास में बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं। अपने ब्राइडल लुक को कंप्‍लीट करने के लिए ऐश्‍वर्या ने गोल्‍ड और कुंदन वर्क वाली ज्‍वेलरी पहनी थी। ऐश्‍वर्या ने गले में व्‍हाइट और ग्रीन कलर के कुंदन से बने हैवी चोकर के साथ मैचिंग के दो और नेकलेस पहने थे। इसके साथ ही ऐश्‍वर्या ने हैवी 2 लेयर्स वाली मांगपट्टी भी पहनी थी जो उनके ब्राइडल लुक को और भी संवार रही थी। ऐश्‍वर्या ने हाथों में हरी चूड़ियों के साथ सोने का बाजुबंद भी पहना था। साउथ इंडिया ब्राइड्स की तरह ऐश्‍वर्या ने गोल्‍ड का हैवी कमरबंध भी पहना था जो उन्‍हें परफेक्‍ट मंगलोरियन ब्राइडल लुक दे रहा था। आपको बता दें कि सोने पर कुंदन का काम आज भी फैशन में है। कुंदन कई तरह के रंगों में आते हैं। आप अपनी वेडिंग ड्रेस के साथ मैचिंग करके कुंदन के रंग को चुन सकती हैं और अपने लिए भी ऐश्‍वर्या की ज्‍वेलरी जैसी खूबसूरत ज्‍वेलरी बनवा सकती हैं। (जानें कैसे करें ज्‍वेलरी की केयर)

इसे जरूर पढ़ें: सब्यासाची की ज्वैलरी ने बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की ड्रेसेस में लगाए चार चांद

bridal jewellery sonam kapoor

सोनम कपूर

सोनम कपूर की शादी 8 मई 2018 को दिल्‍ली के बिजनेसमैन आनंद आहुजा से हुई थी। अपनी शादी में सोनम कपूर ने फैशन डिजाइनर अनुराधा वकील का डिजाइन किया हुआ रेड लहंगा पहना था। सोनम कपूर का ब्राइडल लहंगा ही नहीं बल्कि उनकी ज्‍वेलरी भी बहुत खास थी। सोनम ने अपने ब्राइडल लुक के लिए हैवी ज्‍वेलरी चुनी थी। उन्‍होंने गले में हैवी गोल्‍ड चोकर के साथ गुट्टापुशालू हार भी पहना था। वहीं माथे पर सोनम ने मल्‍टी पर्ल लेयर वाली हैवी मांगपट्टी पहनी थी जो उनके ब्राइडल लुक को और भी खूबसूरत बना रही थी। सोनम ने हाथें में ट्रेडिशनल लाल और सफेद चूड़े के साथ हैवी हथफूल भी कैरी किया था। आपको बता दें कि गुट्टापुशालू हार आंध्रप्रदेश की क्‍लासिक नेकलेस डिजाइन होती है इसमें गुट्टा का अर्थ छोटी मछली होता है और पुशालू का मतलब मोती होता है। रानी हार जैसे दिखने वाले गुट्टापुशालू हार में सोने पर मोतियों का काम होता है। गुट्टापुशालू हार आपको हैवी और लाइट दोनों तरह की डिजाइंस में मिल जाएगा। आप भी अपनी शादी में इस तरह का हार पहन सकती हैं।(देखें 5 ब्राइडल ज्वैलरी डिजाइन्स)

bridal jewellery priyanka chopra

प्रियंका चोपड़ा

वर्ष 2018 में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकन सिंगर निक जोनस से शादी की थीं। अपनी हिंदू वेडिंग में प्रियंका ने फैशन डिजाइनर सब्‍यासाची द्वारा डिजाइन किया हुआ बेहद खूबसूरत रेड लहंगा पहना था। अपने ब्राइडल लहंगे के साथ प्रियंका ने मुगल स्‍टाइल ज्‍वेलरी को चुना था, जो डिजाइनर सब्‍यासाची ने ही डिजाइन की थी। प्रियंका ने गले में मल्‍टी लेयर्ड रानी हार (देखें 5 ब्राइडल नेकलेस डिजाइन्स)पहना था। यह हार अन कट डायमंड, एमराल्ड और जपानीस क्‍लटर्ड पर्ल का काम किया गया था।

इसके साथ प्रियंका ने मैचिंग की मांगबेंदी और सिंपल सा हाथफूल भी पहना था। आपको बता दें कि प्रियंका ने हाथ में जो कलीरे पहने थे वह उन्‍होंने खासतौर पर अपनी लवस्‍टोरी के हिसाब से कस्‍टमाइज कराए थे। इन कलीरों प्रियंका और निक की शादी की डेट, दोनों की राशि और जहां निक ने प्रियंका प्रपोज किया था उस जगह का नाम भी लिखा था। अगर आप भी अपनी शादी में प्रियंका जैसा रानी हार पहनना चाहती हैं तो डायमंड के अलावा आप सोने, मोती और कुंदन वर्क वाला रानी हार भी पहन सकती हैं।

bridal jewellery anushka sharma

अनुष्‍का शर्मा

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा ने 11 दिसंबर 2017 के दिन भारतीय टीम के कैप्‍टन विराट कोहली से शादी की थी। अपनी शादी में उन्‍होंने फैशन डिजाइनर सब्‍यासाची का डिजाइन किया हुआ पिंक लहंगा पहना था। साथ ही अनुष्‍का ने सब्‍यासाची की डिजाइन की हुई हैवी माथा पट्टी (देखें 4 बॉलीवुड मांग टीका डिजाइंस), लेयर्डड नेकलेस और जड़ाउ झुमके पहने थे। अनुष्‍का की ज्‍वेलरी में कुंदन वर्क के साथ पिंक पर्ल वर्क भी था, जो उनके लहंगे से मैच कर रहा था। अपने ब्राइडल लुक को कंप्‍लीट करने के लिए अनुष्‍का ने बड़ी सी नथ पहनी थी जिसमें मोती की चेन लगी हुई थी। अनुष्‍का की ब्राइडल ज्‍वेलरी जैसी ज्‍वेलरी आप भी अपने लिए बनवा सकती हैं। आपको बाजार में गोल्‍ड, सिल्‍वर और प्‍लैटिनम के अलावा आर्टिफिशियल ज्‍वेलरी में भी इससे मिलती-जुलती ज्‍वेलरी मिल जाएगी।

bridal jewelley deepika padukone

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी सिंधी वेडिंग में सब्‍यासाची का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था। दीपिका का ब्राइडल लहंगा कस्‍टमाइज था और इसी तरह उनकी ब्राइडल ज्‍वेलरी भी कस्‍टमाइज थी। उन्‍होंने रॉयल लुक वाला हैवी गोल्‍ड चोकर के साथ जड़ाउ मोती वर्क वाली मांगबेंदी और नथ पहन कर अपने ब्राइडल लुक को कंप्‍लीट किया था। दीपिका ने ट्रेडिशनल लुक वाला चूड़ा भी पहना था जिस पर खूबसूरत कलीरे लटक रहे थे। दीपिका पादुकोण की ब्राइडल ज्‍वेलरी यदि आपको पसंद है तो आप भी इससे मिलती जुलती ज्‍वेलरी अपने लिए बनवा सकती हैं।

अब आप ही बताएं कि आपको इन 5 एक्‍ट्रेसेस में से किस की वेडिंग ज्‍वेलरी सबसे अच्‍छी लगी। फैशन से जुड़ी और भी टिप्‍स जानने के लिए पढ़ती रहें HerZindagi।

Image Credit: houseoftag_official/Instagram, bollyxwoodd/Instagram, indianweddingwonders/Instagram, Anushka sharma/Instagram, royalty29beee/ Instagram
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP