herzindagi
bridal jewellery latest trends main

जल्द होने वाली है शादी तो इन 5 ब्राइडल ज्वैलरी डिजाइन्स से लें इंस्पिरेशन

अगर जल्द दुल्हन बनने वाली हैं तो इन 5 ब्राइडल ज्वैलरी डिजाइन्स से इंस्पिरेशन लेकर आप अपने वेडिंग लुक को बना सकती हैं सबसे स्पेशल।
Editorial
Updated:- 2020-01-14, 14:02 IST

शादी बनना किसी भी महिला के लिए सबसे खुशनुमा अहसास है। अगर आप जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं तो  इस समय में खूबसूरत ज्वैलरी डिजाइंस देख रही होंगी, जो आपके ब्राइडल ड्रेस इस पर परफेक्टली मैच करें। ज्वैलरी की शॉपिंग करना अपने आप में काफी चैलेंजिंग है, क्योंकि दुल्हन के तौर पर महिलाएं सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं और इसके लिए वे सबसे अलग डिजाइन चाहती हैं। शादी के लिए गोल्ड ज्वैलरी का बहुत ज्यादा क्रेज देखने को मिलता है। लेकिन समय के साथ महिलाएं इसमें ऐसे एक्सपेरिमेंट चाहती हैं, जिसमें वे स्टनिंग लुक में नजर आएं। आइए जानते हैं कि नई दुल्हन वाले लुक में आप कौन-कौन से ज्वैलरी डिजाइन्स फ्लॉन्ट कर सकती हैं-

पोल्की नेकलेस और इयरिंग्स

 

 

 

View this post on Instagram

Shyly she awaits, bejewelled with grace and elegance. Discover #Vasakasajja by #HaritZaveri. • • • #FindYourNayika with #HaritZaveriJewellers • • • #heirloomjewelry #polki #heritagejewellery

A post shared by Harit Zaveri Jewellers (@haritzaverijewellers) onDec 23, 2019 at 1:55am PST

 

अगर आप अपनी वेडिंग ड्रेस में क्लासी लुक देना चाहती हैं तो आप अलग डिजाइन वाला पोलकी सेट पहन सकती हैं। इसमें अनकट डायमंड नेचुरल फॉर्म में नजर आते हैं। इसकी खासियत ये है कि इसमें कोई भी स्टोन एक जैसे नहीं होते हैं। देखने में पोलकी सेट एलिगेंट लुक देता है। अगर इस पोलकी सेट की बात करें तो यह आपकी वेडिंग ड्रेस के साथ पूरी तरह से परफेक्ट लगेगा। 

इसे जरूर पढ़ें: बिछिया के ये 5 लेटेस्ट डिजाइन पैरों को बनाएंगे खूबसूरत

चांद बाली

 

 

 

View this post on Instagram

5014 || Chandbali earrings with kanchain || swipe to see more colours 👈 message us to order #chandbaliearrings #chokers #chandbali #enamelearrings #earring #kundansetstone #kundanhar #kundanchandbali #kundanhangings #kundanearrings #kundanearring #stonechokers #stonechandbali #pearlearrings #germansilverkada #germansilverjhumka #onlineshoppingindia #swarujajewels

A post shared by Swaruja Jewels (@swaruja_jewels) onJan 13, 2020 at 8:59pm PST

 

चांद बालियां भारत में मुगलों और निजामों के समय से प्रसिद्ध हैं और देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत भी दर्शाती हैं। चांद के आकार की बाली पहनकर नई दुल्हन के लुक में चार चांद लग जाते हैं। इस चांद बाली डिजाइन की बात करें तो यह आप एथनिक ड्रेस के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं। साड़ी और लहंगे के साथ ये बेहद खूबसूरत लगेंगी।

 

अच्छी बात ये है कि इंडो वेस्टर्न ड्रेसेस पर भी यह खूब जमती हैं यानी शादी के बाद के फंक्शन्स में भी आप इसे पहन सकती हैं। अपने ससुराल में भी आप इसे डिजाइनर ड्रेसेस के साथ आराम से पेयर कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: वेडिंग फक्शन के लिए सब्यासाची के इन 5 बेहतरीन ज्वैलरी डिजाइन्स से लीजिए इंस्पिरेशन

एमरेल्ड और डायमंड सेट

 

 

 

View this post on Instagram

#dipannitasharma #flashesasmile in a #bridaldiamondset by #dwarkadaschandumaljewellers at #iijw2010 #throwback #modelwins #bridalwins #diamondsareagirlsbestfriend

A post shared by DWARKADAS CHANDUMAL Jewellers (@dwarkadaschandumaljewellers) onFeb 1, 2018 at 12:08am PST

 

ब्राइडल ड्रेस के साथ अगर डायमंड सेट हो तो दुल्हन की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है। इसके लिए आप अपने वेडिंग डे पर एमरेल्ड वाली ज्वैलरी चुन सकती हैं। यह स्टोन दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा जैसी सेलिब्रिटी दुल्हनें अपनी शादी में पहन चुकी हैं। अगर इस डायमंड सेट की बात करें तो यह किसी भी कलर की वेडिंग ड्रेस के साथ खूब जंचेगा।

 

 

जड़ाऊ ज्वेलरी

 

 

 

View this post on Instagram

A careful balance of white and greens. Graphic necklaces that do justice to modern wardrobes and design sensibilities. #BombayBrides2020 collection by #ManubhaiJewellers⠀ #BombayBrides2020 #LuxuryJewellery #BridalJewellery #BridalSet #Kundan #TraditionalJewellery #Heritage #HeritageJewellery #BombayVibe #IndianJewellery #BridesofIndia #BridesOfMumbai #PolkiJewellery #PunjabiJewellery #JadauJewellery #Wedding #Bride #CelebrityStyle #StatementJewellery #BridetoBe #Borivali #ManubhaiJewellers #ManubhaiJewellery #Mumbai

A post shared by Manubhai Jewellers (@manubhaijewels) onJan 10, 2020 at 2:30am PST

 

अगर आपको हैवी ज्वेलरी वाला लुक पसंद है तो आप अपने शादी के लहंगे के साथ जड़ाऊ ज्वैलरी पहन सकती हैं। पारंपरिक तौर पर पहने जाने वाली यह ज्वैलरी डायमंड, पर्ल और रूबी जैसे स्टोन्स से सजी होती है। गोल्ड के साथ इन स्टोन का कॉन्बिनेशन दुल्हन को देता है सबसे खूबसूरत लुक।

jadau jewellery set

अगर इस जड़ाऊ ज्वैलरी की बात करें तो यहां गोल्ड में किया गया मीनाकारी का काम बहुत खूबसूरत लग रहा है। इस ज्वैलरी सेट को आप शादी के बाद आगे भी घर के फंक्शन और त्योहार पर पहन सकती हैं। 

वेडिंग ड्रेस के साथ पहनें डिजाइनर कंगन

bridal jewellery bangle designs

शादी के दौरान ड्रेस के साथ मैचिंग कंगन हों तो इससे भी दुल्हन की खूबसूरती बढ़ जाती है। अगर साड़ी या लहंगे में गोल्डन ग्रीन और रेड कलर हैं तो इससे मेल खाते रंग वाले कंगन दुल्हन के हाथों की शोभा बढ़ा देंगे। इससे लहंगे की सुंदरता और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।