आलिया भट्ट की तरह Mohey के खूबसूरत लहंगे में एक्सप्रेस कीजिए #DulhanWaliFeeling

अगर आप जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं तो आलिया भट्ट की तरह Mohey के खूबसूरत लहंगे में एक्सप्रेस कीजिए #DulhanWaliFeeling

  • Brand Desk
  • Editorial
  • Updated - 2020-01-08, 17:18 IST
alia bhatt mohey expressing dulhan wali feeling main

शादी का अहसास किसी भी महिला के लिए सबसे ज्यादा स्पेशल होता है। एक तरफ अपनों से बिछड़ने का गम तो दूसरी तरफ एक नए परिवार के साथ जुड़ने की खुशी। अपनी शादी के बारे में सोचते हुए हर दुल्हन इमोशनल हो उठती है। अपने वेडिंग डे को ग्रैंड बनाने के लिए वह लहंगे से लेकर मेकअप तक, हर छोटी बात पर पूरा ध्यान देती है। DulhanWaliFeeling हर महिला के लिए अलग होती है, लेकिन दिल में उमड़ रहे इमोशन्स और नई लाइफ के लिए एक्साइटमेंट की फीलिंग को शब्दों में बयां कर पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होता।

आलिया भट्ट ने जिस तरह से Mohey में #DulhanWaliFeeling दिखाई है, वह किसी भी नई दुल्हन के दिल को छू जाएगी। इस नए कैंपेन में आलिया भट्ट ने जिस तरह से दुल्हन होने के अहसास को बयां किया है, उसे हर युवा महिला महसूस कर सकती है, जो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है।

नई दुल्हन अपने लुक्स को लेकर जिस तरह से कॉन्शस होती है, उसे भी आलिया भट्ट ने बहुत सिंप्लिसिटी के साथ जाहिर किया है। 'लहंगा तो ठीक दिख रहा है ना', 'मेकअप में तो कोई गड़बड़ नहीं है ना' जैसी फीलिंग्स अक्सर नई दुल्हन के जेहन में आती है। लेकिन यहां आलिया ने Mohey के लहंगे को फ्लॉन्ट करते हुए इस घबराहट को खूबसूरती के साथ ओवरकम किया है।

इस कैंपेन में वह अपने रानी पिंक कलर के खूबसूरत लहंगे में स्टेज की तरफ आगे बढ़ रही हैं। नई दुल्हन बनने की खुशी साफ झलक रही है। अपने होने वाले दूल्हे को देखकर उनका दिल खुशी से झूम उठता है, लेकिन अपने पिता से नजरें मिलते ही उन्हें इस बात का अहसास होने लगता है कि वह उनसे दूर हो जाएंगी। वह कहती हैं, 'पापा को मिस करूंगी', लेकिन इस अहसास में भी वह अपने आंसुओं को आंखों तक पहुंचने से रोक लेती हैं और कहती हैं कि 'मैं रोऊंगी नहीं, मेकअप खराब हो जाएगा।' इसके बाद वह चेहरे पर बड़ी सी स्माइल लिए हुए नजर आती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:Mohey: कैसी होती हैं Dulhanwalifeeling? जानिए आलिया भट्ट से

अगर आपकी भी जल्द शादी होने वाली है तो आलिया भट्ट की तरह अपने दिल से हर डर को मिटा दीजिए और बड़ी सी स्माइल के साथ इस नए सफर पर आगे बढ़ने के लिए तैयार हो जाइए। Mohey भारत का लीडिंग सेलिब्रेशन वियर ब्रांड है, जिसके लहंगे से लेकर साड़ियां और एथनिक वियर्स की खूबसूरती देखते ही बनती है। अगर आप अपने वेडिंग डे पर स्टनिंग लुक में नजर आना चाहती हैं या फिर वेडिंग सेरेमनीज में सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं तो Mohey की खूबसूरत कलेक्शन को आपको जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए।

Note: यह ब्रांड डेस्क का content है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP