सब्यासाची मुखर्जी देश के सबसे चर्चित फैशन डिजाइनर्स में शुमार किए जाते हैं। उनकी डिजाइनर ड्रेसेस और ज्वैलरी देश ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी पॉपुलर हैं। अगर ये कहा जाए कि उनकी खूबसूरत ड्रेसेस और ज्वैलरी के लिए महिलाएं क्रेजी हैं, तो गलत नहीं होगा। सब्यासाची के फैन्स में देश की चर्चित एक्ट्रेसेस भी शामिल हैं। अगर ज्वैलरी की बात करें तो सब्यासाची रोजमर्रा वियर की जाने वाली ज्वैलरी से लेकर स्टेटमेंट ज्वैलरी तक, हर तरह की जरूरत को ध्यान में रखकर ज्वैलरी डिजाइन करते हैं। सब्यासाची के ज्वैलरी डिजाइन्स इतने यूनीक होते हैं कि उनसे एक्ट्रेसेस की ड्रेसेस की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है। सब्यसाची की डिजाइनर ज्वैलरी पूरी तरह से यूनीक दिखती है और उनके डिजाइन्स बहुत एलिगेंट नजर आते हैं।
वेडिंग और रिसेप्शन में दीपिका दिखीं बेहद खूबसूरत
दीपिका पादुकोण की बात करें तो वह अपने वेडिंग और रिसेप्शन वाले लुक में बेहद स्टनिंग नजर आई थीं। सब्यासाची की स्टेटमेंट ज्वैलरी में वह किसी परी की तरह खूबसूरत लग रही थीं। शादी में उन्होंने पोल्की जड़ाऊ रानी हार, मैचिंग इयरिंग्स और मांग टीका पहने थे और उनका ये लुक लंबे वक्त तक सुर्खियों में रहा था।
इसे जरूर पढ़ें: सब्यसाची मुखर्जी ने बताया, आकाश अंबानी का इंस्टाग्राम पर है सीक्रेट अकाउंट, जिसे आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा करते हैं फॉलो
अनुष्का शर्मा के इयरिंग्स हैं बेहद खूबसूरत

अनुष्का शर्मा की बात करें तो वह अपनी स्टाइलिंग, खासतौर पर अपनी ज्वैलरी पर काफी ध्यान देती हैं। उनकी स्टेटमेंट ज्वैलरी उनकी पर्सनेलिटी को और भी ज्यादा इंप्रेसिव बना देती हैं। हालांकि नेक पीसेज को लेकर उन्होंने बहुत ज्यादा प्रयोग नहीं किए हैं, लेकिन इयरिंग्स में उनकी काफी दिलचस्पी नजर आती है।
इसे जरूर पढ़ें:फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने बताया, क्यों उनकी ड्रेसेस हैं इतनी महंगी
अनुष्का बखूबी जानती हैं कि किस तरह की इयरिंग्स उनकी ड्रेसेस को कॉम्प्लीमेंट करती हैं, यह जी आप उनके इस लुक में भी देख सकती हैं। लाइट ग्रीन कलर की फ्लोरल प्रिंट वाली उनकी साड़ी के साथ सब्यासाची के इयरिंग्स बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।
प्रियंका चोपड़ा ने अपने वेडिंग डे पर पहनी थी सब्यासाची की ज्वैलरी
प्रियंका चोपड़ा की बात करें तो उन्होंने भी सब्यासाची की डिजाइनर ज्वैलरी अपनी जिंदगी के सबसे स्पेशल डे यानी शादी के दिन पहनी। निक जोनस के साथ शादी के दौरान प्रियंका रेड कलर के लहंगे में नजर आई थीं। इस ड्रेस के साथ सब्यासाची के डिजाइन्ड हार में अनकट डायमंड, एमरेल्ड और जापानी कल्चर्ड पर्ल उन पर बेहद खूबसूरत दिख रहे थे।
अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे जरूर शेयर करें, फैशन से जुड़ी अन्य अपडेट्स पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों