करवा चौथ का त्योहार हर महिला के लिए खास होता है। इस त्योहार को और भी खास महिलाएं अपने श्रृंगार से बनाती हैं। इस दिन महिलाएं अपने-अपने पति के लिए व्रत रखने के साथ-साथ उनके लिए खूब सजती संवरती भी हैं। महिलाओं का श्रृंगार केवल अच्छे और सुंदर आउटफिट पहनने और मेकअप लगाने से पूरा नहीं होता है बल्कि महिलाओं का श्रृंगार तब पूरा होता है, जब वह गहनों से खुद को सजाती संवारती हैं। वैसे तो महिलाओं के दर्जन भर से भी ज्यादा गहन बाजार में मिलते हैं। मगर, उनके श्रृंगार में रौनक तब आती है जब वह मांग टीका पहनती हैं। मांग टीका महिलाओं का एक पारंपरिक गहना है। ऐसा भी कहा जाता है कि इस गहने के बिना महिला का श्रृंगार अधूरा ही माना जाता है। तो चलिए इस करवाचौथ अगर आप अपने लिए सुंदर सा मांग टीका तलाश रही हैं तो हम आज आपको कुछ लेटेस्ट बॉलीवुड स्टाइल मांग टीका डिजाइन की झलक दिखाएंगे। आपको इस तरह के मांग टीकों से मिलते जुलते मांग टीका बाजार में आसानी से मिल जाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें: नीता अंबानी की ज्वैलरी कलैक्शन में मौजूद हैं नथ के ये 5 लेटेस्ट डिजाइंस
शिल्पा शेट्टी
इस तस्वीर में शिल्पा शेट्टी ने ज्वैलरी डिजाइनर Suhani Pittie का डिजाइन किया हुआ कॉपर ऑक्सेडाइज लुक का मांग टीका पहना हुआ है। इस मांग टीके की चेन ब्रॉड है और बेंदी छोटी सी है। अगर आप कुछ कॉपर कलर का आउटफिट पहन रही हैं तो उस पर यह मांग टीका बहुत ही अच्छा लगेगा। इस तरह के मांग टीके को शिल्पा शेट्टी की तरह खुले बालों के साथ पहनेंगे तो यह आपके चेहरे की रौनक को और भी बढ़ा देंगा।
इसे जरूर पढ़ें: इन 5 Instagram Stores पर मिल जाएंगी 200 रुपए-1000 रुपए तक की डिजाइनर और स्टाइलिश ईयरिंग्स
सोनम कपूर
अगर आप इस करवा चौथ कुछ हैवी पहनना चाहती हैं तो आपको सोनम कपूर की तरह हैवी ज्वैलरी पहनी चाहिए। अगर आप ज्यादा हैवी चोकर और ईयरिंग्स नहीं पहनना चाहती तो आपको सोनम कपूर की तरह हैवी माथा पट्टी वाला मांग टीका पहनना चाहिए। ईशा अंबानी के इन 5 ज्वेलरी सेट से लें टिप्स
इस जयपुरी स्टाइल माथा पट्टी मांग टीका में आपका लुक राजस्थानी महिलाओं जैसा दिखेगा। सोनम कपूर ने यह माथा पट्टी स्टाइल मांग बेंदी jewelsofjaipur ब्रांड की पहनी हुई है। बाजार में आपको इस तरह की मांग बेंदी कई डिजाइंस में मिल जाएगी।नीता अंबानी के 5 डिजाइनर ज्वेलरी सेट से लें टिप्स
करिश्मा कपूर
इस तस्वीर में करिश्मा कपूर ने karishma.joolry ब्रांड का 92.5 स्टेरलिंग सिल्वर मांग टीका पहना हुआ है। इस मांग टीके में पोल्की वर्क किया गया है। साथ ही इस पर 24 कैरेट ग्लोड पॉलिश की गई है। इस तरह के मांग टीके का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता है। इस तरक के मांग टीके को आप लेहंगे, साड़ी या अनारकली सूट के साथ पहन सकती हैं।आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनने की हैं शौकीन तो दिल्ली की ये मार्केट हैं बेस्ट ऑप्शन
मलाइका अरोड़ा
आजकल मार्केट में पेंडेंट मांग टीके आपको खूब मिल जाएंगे। जिस तरह का मांग टीका मलाइका अरोड़ा ने तस्वीर में पहना है यह मांग टीके कुछ ऐसे ही नजर आते हैं।
आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने Apala by Sumit फैशन ज्वैलरी ब्रांड का मांग टीका पहना हुआ है। आपको इस तरह के ऑक्सेडाइस पेंडेंट मांग टीके खूब मिल जाएंगे।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों