नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की लाडली बेटी ईशा अंबानी एक बिजनेसवुमन हैं। मगर, फैशन के मामले में ईशा अंबानी किसी टॉप 10 एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। ईशा अंबानी को वैसे तो वेस्टर्न और एथनिक लुक दोनों में ही देखा गया है। मगर, हालही में अनंद पीरामल से उनकी शादी हुई है और अपने शादी के हर फंक्शन में वह बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आई हैं। ईशा अंबानी के मेहंगे डिजाइनर आउटफिट्स के साथ-साथ उनकी ज्वेलरी भी बेहद खूबसरत और डिजाइनर थीं। चलिए आज हम बात करते हैं ईशा अंबानी की ज्वेलरी के बारे में। आप भी इन डिजाइंस से टिप्स ले सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:ईशा अंबानी के इन 5 स्टाइलिश ब्लाउज स्टाइल्स से लें टिप्स
डायमंड ज्वेलरी
ईशा अंबानी की शादी के बाद मुंबई के जीओ ग्राउंड में एक ग्रैड रिसेप्शन रखा गया था। इस रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने हिस्सा लिया। आपको बता दें कि फंक्शन में भी ईशा बेहद खूबसूतर नजर आ रही थीं। रिसेप्शन में ईशा ने क्रीम-गोल्डन कलर का लेहंगा पहना हुआ था। यह लेहंगा फैशन ब्रांड Maison Valentino ने डिजइन किया था। Maison Valentino एक विदेशी ब्रांड है और पहली बार इस ब्रांड ने ईशा अंबानी के लिए लेहंगा डिजाइन किया था। यह लेहंगा तो बेहद खूबसूरत था ही साथ ही ईशा अंबानी ने इस लेहंगे के साथ जो डायमंड ज्वेलरी पहनी थी वह भी बहुत ही खूबसूरत थी।यह बेहद एक्सपेंसिव भी थी। अगर आप भी ईशा अंबानी की तरह अपने लिए डायमंड ज्वेलरी पहनना चाहती हैं तो आप डायमंड लुक वाली आर्टीफीशियल ज्वेलरी या फिर अमेरिकन डायमंड के सेट पहन सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:ईशा अंबानी हर आउटफिट में लगती हैं बेहद खूबसूरत, देखें उनकी 8 फोटोज
डायमंड एंड ग्रीन एमरल्ड
देश के सबसे अमीर आदमी की बेटी ईशा अंबानी जो ड्रेस एक बार पहन लेती हैं उसे कभी दोबारा नहीं पहनती और उन्हें ज्वेलरी का भी बहुत शौक है। अपनी किसी ड्रेस के साथ कैसी ज्वेलरी पहननी है यह ईशा अंबानी को बहुत ही अच्छे से पता है। इस तस्वीर में उन्होंने बेहद खूबसूरत गाउन पहना हुआ है और इसके साथ डायमंड और ग्रीन एमरल्ड नेकलेस पहना हुआ है। इस लुक में ईशा अंबानी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। अंदर से ऐसा दिखता है 450 करोड़ रुपए कीमत वाला ईशा अंबानी का आलीशान बंगला
फ्लावर ज्वेलरी
अपनी मेहंदी और हल्दी की रस्म में ईशा अंबानी ने रियल फ्लावर्स की ज्वेलरी पहनी थी। यह भी बेहद डिजइनर थी। ईशा ने मल्टी लेयरिंग वाला रानी हार और कानों में फूलों से बने हैंगिंग झुमके पहने थे।ईशा अंबानी का हल्दी लुक हुआ आउट
इसमें भी वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं। आप भी अपनी मेहंदी या हल्दी की रस्म में ईशा अंबानी की तरह फूलों की ज्वेलरी पहन सकती हैं।शादी के बाद ईशा अंबानी का पहला फोटोशूट
डायमंड विद रेड बीड्स ज्वेलरी
ईशा अंबानी ने अपने भाई आकाश अंबानी की शादी में पिंक कलर का बेहद खूबसूरत लेहंगा पहना था। इस लेहंगे में बहुत ही संदर नजर आ रही थीं। इस लेहंगे के साथ ईशा अंबानी ने डायमंड और रेड बीड्स वाली ज्वेलरी पहनी थी अपने एक हाथ में उन्होंने डायमंड की चूडि़यां और दूसरे हाथ में बेहद खूबसूरत घड़ी पहनी थी।
ग्रीन एमरल्ड
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी के एक फंक्शन में ईशा अंबानी का बेहद खूबसूरत अंदाज देखने को मिला उन्होंने इस फंक्शन में क्रीम और सिल्वर लेहंगे के साथ सिल्वर और ग्रीन एमरल्ड ज्वेलरी पहनी थी। इसमें वह काफी संदर नजर आ रही थीं।ईशा के ब्राइडल लहंगे में छुपा था मां नीता का प्यार
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों