टीवी सीरियल 'बेहद' में माया के रोल से पॉपुलर हुईं जेनिफर विंगेट युवा महिलाओं के बीच एक फैशन आइकॉन हैं। 30 मई को जेनिफर विंगेट का जन्मदिन होता है। इस वर्ष वह 35 साल की हो जाएंगी। उम्र के इस पड़ाव पर पहुंच कर भी जेनिफर अपनी उम्र से 5 वर्ष कम ही नजर आती हैं। टीवी इंडस्ट्री में जेनिफर की खूबसूरती के साथ-साथ उनके फैशनेबल अंदाज भी काफी मशहूर हैं। खासतौर पर जेनिफर विंगेट के इंस्टाग्राम पर आपको उनके एक से बढ़ कर एक समर लुक्स देखने को मिलेंगे।
चलिए आज हम आपको जेनिफर विंगेट के कुछ फैशनेबल समर लुक्स की झलक दिखाते हैं। आप भी उनके समर लुक्स को फॉलो कर सकती हैं और उनकी तरह कूल दिख सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: समर्स में स्टाइलिश दिखने के लिए मौनी रॉय के इन खूबसूरत लुक्स से लें इंस्पिरेशन
इस तस्वीर में जेनिफर बेहद कैजुअल अंदाज में नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लू बेलबाटम स्टाइल जींस पहनी है और साथ में कोरल पिंक कलर का स्पैगिटी टॉप। स्पैगिटी टॉप की नेकलाइन पर लेस डिटेलिंग की गई है इसके साथ उन्होंने प्रिंटेड बैल स्लीव्ज वाला श्रग पहना हुआ है। अगर आपको जेनिफर का यह अंदाज पसंद आया है तो आप इसे आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं। कैटरीना कैफ की इन स्ट्राइलिश ड्रेसेस से लीजिए समर फैशन की इंस्पिरेशन
इसे जरूर पढ़ें: इस समर सीजन ये ड्रेस बन सकती हैं आपके वार्डरोब का हिस्सा
फैशन डिजाइनर अमृता जोशी के डिजाइन किए हुए इस सिंपल मस्टर्ड कलर के कॉटन अनारकली सूट में जेनिफर बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस कुर्ते के घेर में पतले गोल्डन गोटे से बॉर्डर तैयार किया गया है, इससे यह कुर्ता और भी ज्यादा ग्रेसफुल लग रहा है। साथ ही कुर्ते के टॉप फ्रंट पर चेन नुमा गोल्डन डिजाइनर बटन लगे हैं। सिंपल लुक के बावजूद इन बटनों के कारण कुर्ते में डिजाइनर इफेक्ट आ रहा है। आप इस तरह के कुर्ते को किसी भी अच्छे लोकल डिजाइनर से रीक्रिएट करवा सकती हैं। इस कुर्ते को आप चूड़ीदार पैजामे या प्लाजो के साथ पहन सकती हैं।
समर सीजन आते ही जंपसूट की कई नई डिजाइंस और वैरायटी आपको बाजार में देखने को मिल जाएगी। अगर आपको जेनिफर का यह ब्लू पर व्हाइट स्ट्राइप्स वाला जंपसूट अच्छा लग रहा है तो इससे मिलता जुलता जंपसूट आपको किसी भी लोकल गार्मेंट शॉप या फिर ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर मिल सकता है। जेनिफर ने इस जंपसूट के साथ पतली ब्राउन लेदर की बेल्ट पहनी है। आप भी जंपसूट के साथ बेल्ट कैरी कर सकती हैं। यह आपको स्टाइलिश लुक देगी। आप चाहें तो सिंपल लुक वाले जंपसूट के साथ जेनिफर की तरह डिजाइनर ईयरिंग भी पेयरअप कर सकती हैं। इससे आपके लुक को मॉर्डन टच मिलेगा।
सिमेट्रिक कट आउटफिट्स का ट्रेंड नया तो नहीं है मगर, महिलाओं में इसका क्रेज बहुत है।जेनिफर विंगेट की यह तस्वीर देखें। जेनिफर ने इस तस्वीर में फैशन डिजाइनर रोजीना विश्राम द्वारा डिजाइन किया हुआ कोरल पिंक कलर का सिमेट्रिक कट वाला लाइट वेट कुर्ता और नैरो कट व्हाइट पैंट पहनी है।
जेनिफर के कुर्ते को अंगरखा लुक दिया गया है, जिससे कुर्ते में इंडो-वेस्टर्न स्टाइल झलक रही है। साथ ही कुर्ते में व्हाइट फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी भी की गई है, जिससे कुर्ता और भी ग्रेसफुल लग रहा है। समर सीजन के लिए आप भी सिमेट्रिक कुर्तों को इस अंदाज में पहन सकती हैं। माधुरी दीक्षित की वॉर्डरोब में साड़ी ही नही सलवार सूट का भी अच्छा कलेक्शन है मौजूद
गर्मियों के मौसम में सबसे ज्यादा व्हाइट कलर और कॉटन फैब्रिक को पसंद किया जाता है। खासतौर पर समर सीजन में फैशन के गलियारों में मैक्सी ड्रेस में कई वैरायटी और स्टाइल देखने को मिल जाती हैं। जेनिफर ने भी इस तस्वीर में बेहद लाइटवेटेड लुक वाली मैक्सी ड्रेस पहनी है। जेनिफर की मैक्सी ड्रेस व्हाइट कलर की है और उस पर रेड फ्लोरल प्रिंट है। गर्मियों के मौसम में मैक्सी ड्रेस एक बेस्ट आउटफिट ऑप्शन है। आप अवसर को ध्यान में रख कर किसी भी लोकल डिजाइनर से अलग-अलग लुक्स में मैक्सी ड्रेस डिजाइन करवा सकती हैं।
जेनिफर विंगेट के ये 5 समर लुक्स आपको कैसे लगे हमें जरूर बताइएगा। फैशन से जुड़ी और भी टिप्स एवं डीटेल्स के लिए पढ़ती रहें HerZindagi।
Image Credit: Jennifer Winget/ Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।