herzindagi
hina khan tv actress  latest cotton kurta collection

Hina Khan Fashion: समर सीजन के लिए बेस्‍ट हैं हिना खान के ये 5 लेटेस्‍ट कॉटन कुर्ता ट्रेडिशनल लुक्‍स

समर सीजन के लिए स्‍टाइलिश कुर्ते के डिजाइन और लुक्‍स तलाश रही हैं तो एक बार हिना खान के ये 5 लुक्‍स जरूर देखें। 
Editorial
Updated:- 2020-05-27, 11:02 IST

गर्मियों के मौसम में यदि आप कुर्ते को डिफ्रेंट बॉटम्‍स के साथ क्‍लब करने के लिए लुक्‍स तलाश रही हैं तो आपको टीवी इंडस्‍ट्री की फेमस एक्‍ट्रेस हिना खान के लेटेस्‍ट कुर्ता लुक्‍स पर गौर फरमाना चाहिए। 

हिना खान ने अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर कॉटन फैब्रिक और सूदिंग कलर्स वाले कई डिजाइनर कुर्तों को अलग-अलग बॉटम्‍स के साथ क्‍लब करके पहना है। आप भी हिना के इन लुक्‍स को आसानी से रीक्रिएट कर कर सकती हैं।  

इसे जरूर पढ़ें: Hina Khan Skin Care Tips: हिना खान की ग्लोइंग त्वचा का राज है ये होममेड फेस पैक और फेस स्क्रब

hina khan tv actress  latest cotton kurta designs

कुर्ता विद स्‍कर्ट 

गर्मियों के मौसम में हल्‍के रंग जहां आंखों को सुकून देते हैं वहीं शरीर को गर्मी से राहत देते हैं। लाइट पिंक भी ऐसा ही एक कलर है जो गर्मियों के मौसम में काफी कूल फीलिंग देता है। हिना खान ने भी इस तस्‍वीर में पिंक कलर का कुर्ता पहना है। यह कुर्ता उन्‍होंने पिंक कलर की लॉन्‍ग स्‍कर्ट के साथ पहना है। हिना खान की ड्रेस कॉटन फैब्रिक की है। जहां कुर्ते पर महीन व्‍हाइट प्रिंट है वहीं कुर्ते के किनारों पर व्‍हाइट लेसवर्क किया गया है। लेस पर गोटा पट्टी वर्क की डीटेलिंग भी देखी जा सकती है। कुर्ते की स्‍लीव्‍ज बेहद स्‍टाइलिश हैं। स्‍लीव्‍ज पर हाफ नेट वर्क किया गया है। नेट पर व्‍हाइट लेस और गोटा पट्टी वर्क की डीटेलिंग है, जो कुर्ते को डिजाइनर लुक दे रही है। हिना खान ने इस कुर्ते के साथ जो स्‍कर्ट क्‍लब की है उसकी हेम लाइन पर ब्रॉड नेट लगा हुआ है। नेट के पर व्‍हाइट लेस और गोटा पट्टी वर्क की डीटेलिंग स्‍कर्ट को यूनीक लुक दे रही है। कुर्ता विद स्‍कर्ट के साथ हिना खान ने पिंक कलर का कॉटन दुपट्टा भी कैरी किया हुआ है। इस पर सिल्‍वर कलर महीन गोटा पट्टी वर्क किया गया है। इस ड्रेस के साथ हिना ने सिल्‍वर झुमकी पहनी हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: हिना खान से बालों को घना और चमकदार बनाने के ये 4 घरेलू नुस्खे जानें

hina kha  tv actress  latest summer kurta designs

कॉटन ऑफ व्‍हाइट प्‍लाजो सूट विद यलो दुपट्टा 

समर सीजन में ऑफ व्‍हाइट और व्‍हाइट कलर से बेस्‍ट और क्‍या हो सकता है। हिना खान की यह तस्‍वीर देखें। इसमें हिना खान ने ऑफ व्‍हाइट प्‍लाजो सूट पहना है। इस सूट का प्‍लाजो बेहद सिंपल है। प्‍लाजो की मोहरी पर ब्रॉड गोल्‍डन पोलका डॉट्स बने हुए हैं। वही हिना का कुर्ता बेहद सिंपल है। कुर्ते के साथ हिना ने लेमन यलो कलर का कॉटन दुपट्टा लिया हुआ है। इस दुपट्टे पर भी किनारे से ब्रॉड गोल्‍डन पोल्‍का डॉट्स बने हुए हैं। गर्मियों वाले कुर्ते के लेटेस्ट डिज़ाइन देखिये, इनके साथ आपको सलवार पहनने की जरुरत नहीं है

kurta designs for female

एम्ब्रॉइडरेड ब्‍लू प्‍लाजो सूट 

अगर आप कॉटन अनारकली कुर्ते के नए डिजाइन तलाश कर रही हैं तो आपको एक बार हिना खान के इस लुक को देखना चाहिए। हिना ने पाउडर ब्‍लू कलर का अनारकली कुर्ता मैचिंग प्‍लाजो के साथ पहना है। कुर्ते पर हैंड एम्ब्रॉयडरी की गई है, जो कुर्ते को डिजाइनर लुक दे रही है। कुर्ते के टॉप पर जहां घनी एम्‍ब्रॉयडरी की गई है वहीं कुर्ते के घेर पर बड़ी-बड़ी हैंड एम्‍ब्रॉइडरेड बूटियां बनी हुई हैं। एम्‍ब्रॉयडरी से कुर्ते के बॉर्डर को भी कवर किया गया है। इस ड्रसे सके साथ हिना ने सिपंल व्‍हाइट कलर का दुपट्टा पहना है। हिना खान का यह ट्रेडिशनल लुक बेहद ग्रेसफुल लग रहा है। अगर आपको यह लुक पसंद आया है तो आप भी इसे आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं।  

 

 

 

View this post on Instagram

Happiness is a direction, and I am headed towards it... @shopmulmul

A post shared by HK (@realhinakhan) onMay 16, 2020 at 9:59am PDT

 

व्‍हाइट मलमल कॉटन कुर्ता विद फ्रिल प्‍लाजो 

हिना खान का यह ट्रेडिशनल लुक भी लाजवाब है। हिना ने फैशन ब्रांड शॉपमलमल का डिजाइनर व्‍हाइट शॉर्ट कुर्ता पहना है। इस कुर्ते पर महीन एम्‍ब्रॉयडरी की गई है। साथ ही इस कुर्ते के नेक पर खूबसूरत लेस वर्क किया गया है। हिना ने इस कुर्ते को फ्रिल स्‍टाइल प्‍लाजो के साथ टीमअप किया है। प्‍लाजो से इस कुर्ते का लुक और भी शानदार लग रहा है। इस ड्रेस के साथ हिना खान ने व्‍हाइट दुपट्टा कैरी किया है। दुपट्टे के किनारों पर लेस वर्क किया गया है।

 

अपने खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक को और भी संवारने के लिए हिना खान ने सिल्‍वर कलर के स्‍टाइलिश हैंगिंग ईयररिंग्स भी पहने हैं।बहू अक्षरा से विलन कोमोलिका बनने तक के सफर में आए ये 5 बड़े बदलाव

 latest summer kurta designs

यलो शरारा कुर्ता 

ब्राइट यलो कलर के इस कॉटन शरारा कुर्ता में हिना खान बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। गर्मियों के मौसम में लाइट यलो कलर भी बेहद सूदिंग लगता है। खासतौर पर कॉटन फैब्रिक में यलो कलर समर सीजन में काफी पसंद किया जाता है। यह आंखो को सुकून और आपको यूथफुल लुक दे सकता है। अगर आप कॉटन शरारा डिजाइन तलाश रही हैं तो हिना खान के इस लुक को रीक्रिएट करवा सकती हैं। बेल स्‍लीव्‍ज वाले कुर्ते के साथ हिना का मैचिंग शरारा और दुपट्टा समर के लिए परफेक्‍ट ट्रेडिशनल लुक है। 

 

हिना खान के यह ट्रेडिशनल कुर्ता लुक आपको कैसे लगे हमें जरूर बताइएगा। फैशन से जुड़ी और बातें जानने के लिए पढ़ते रहें HerZindagi.com

 Image Credit: Hina Khan/Instagram 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।