हिना खान, यह नाम आजकल हर किसी की जुबान पर है। टीवी सीरियल ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’, बिग बॉस 11, खतरों के खिलाड़ी और ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में नजर आ चुकीं हिना खान टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर पर्सनालिटी बन चुकी हैं। अपने नाम की तरह हिना के कई रंग हैं। उन्हें सीधी साधी बहू के रूप में देखा जा चुक है। बिग बॉस 11 में उनका फाइटर साइड नजर आया था तो वहीं खतरों के खिलाड़ी में उनका खिलाडि़यों वाला जजबा लोगों को खूब पसंद आया था। आजकल उन्हें एकता कपूर की हिट शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में देखा जा रहा है। हिना खान ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में कोमोलिका का आइकॉनिक रोल निभा रही हैं। इस शो में उनकी भूमिका जरूर विलन की है मगर, इसके बावजूद वह सभी की चहती हैं। कोमोलिका के रोल में वह बेहद फिट बैठती हैं। उनके नखरे, फैशन सेंस, बात करने का अंदाज और उंगलियों से बालों के छल्लों को घुमाने की अदा ने सभी को उनका दीवाना बना दिया है। मगर, हिना खान बहू से बेब बनने के इस सफर में काफी बदल चुकी हैं। आइए उनके इस ट्रांसफॉर्मेंशन की कहानी हम आपको सुनाते हैं।
हिना खान का ‘बहू अवतार’
वर्ष 2009 में आए टीवी सीरियल ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ में हिना खान को अक्षरा बहू का आइकॉनिक रोल मिला। इस रोल में उन्हें बेहद सिंपल गेटअप दिया गया है। वह बेहद साधारण साडि़यों में सीधा साधी और भोलीभाली बहू नजर आती थीं। मगर, उस दौर में अक्षरा की साडि़यां काफी पॉपुलर हुईं। सीरियल में काफी ट्विस्ट और टनर्स आए। हर ट्विस्ट के साथ हिना के लुक में भी बदलाव आ जाता। साड़ी छोड़ हिना को सीरियल में फ्लोर लेंथ अनारकली सूट में भी देखा गया। उस वक्त अक्षर के अनारकली सूट भी हॉट फैशन ट्रेंड बन गए। एक लंबे ब्रेक के बाद हिना फिर से इसी सीरियल में नजर आईं। इस बार हिना खान का लुक और अंदाज दोनों ही बदला हुआ। था चेहरे के फैट से लेकर बालों के स्टाइल तक, सभी कुछ बदल चुका था। अक्षरा के बदले हुए अवतार ने हिना को पहला ग्लैमरस लुक दिया।
इसे जरूर पढ़ें: ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की कोमोलिका हिना खान से लें ‘पोस्ट वेडिंग ब्राइडल लुक’ के आइडिया
हिना की स्पोर्ट स्प्रिट
टीवी सीरियल ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ को गुड बाय कहने के बाद हिना खान ने अपनी सीधी साधी बहू की इमेज को तोड़ा और रियालिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में उनका डेयरिंग साइड देखने को मिला। इस रियालिटी शो में हिना खान ने अपनी अक्षरा बहू की इमेज को पूरी तरह टोड़ दिया। लोग अब हिना खान को अक्षरा बहू के अलावा उनके खुद के नाम से जानने लगे। हिना स्पोर्ट स्प्रिट को लोगों ने काफी पसंद किया। हिना के फैंस भी सोशल मीडिया में बढ़ते चले गए।
बिग बॉस 11 की ‘मिस फैशनीस्ता’
हिना खान ने जब बिग बॉस 11 में एंट्री ली तो लोगों की नजरे उन पर टिक कर रह गईं। सीजन की शुरुआत से लेकर आखरी दिन तक हिना खान बिग बॉस हाउस में डटी रहीं। हिना खान के द्वारा इस रियालिटी शो में पहने गए कपड़ों की भी खूब चर्चा हुई। खासतौर पर हिना खान की ‘वीकेंड के वार’ वाली ड्रेसेज और नाइट सूट काफी पॉपुलर हुए। ऐसा कहा गया कि उन्होंने बिग बॉस हाउस में जो भी पहना वह उन्हें डिजाइनर्स के द्वारा स्पॉनसर किया गया। मगर, बात जो भी हो हिना खान का बिग बॉस 11 में स्टाइलिश अंदाज देख सभी दंग रह गए। उनमें अक्षरा बहू जैसा कुछ भी शेष नहीं रह गया था। उनके हेयर स्टाइल, आउटफिट्स सभी फैशन का हिस्सा बन चुके थे। हिना खान इस रियालिटी शो में हर दिन एक नए अवतार में नजर आईं।
कोमोलिका अवतार
आजकल हिना खान एकता कपूर के सबसे ज्यादा टीआरपी लाने वाले टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में नजर आ रही हैं। हिना इस टीवी सीरियल की रौनक हैं। हिना खान कोमोलिका की भूमिका को इतनी अच्छी तरह निभा रही हैं कि कोई कह भी नहीं सकता कि उन्होंने कभी अक्षरा बहू का आइकॉनिक रोल निभाया था। विलन होने के बावजूद हिना को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस रोल के लिए हिना को ग्लैमरस दिखना था और इसके लिए उन्होंने काफी महनत की है। हिना आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जिमिंग के वीडियो डालती रहती हैं। इन्हें देख कर अंदाज लगाया जा सकता है कि हिना खान के अंदर बीते 10 सालों में जो बदलाव आया है, वह उनकी महनत का ही फल है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों