समर्स में स्टाइलिश दिखने के लिए मौनी रॉय के इन खूबसूरत लुक्स से लें इंस्पिरेशन

अगर आप गर्मियों में खूबसूरत अंदाज में नजर आना चाहती हैं तो टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन।

mouni roy summer looks gorgeous main

मौनी रॉय टीवी की सबसे स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं। मौनी रॉय ने एकता कपूर के सुपरनेचुरल शो नागिन में अपनी जबदस्त एक्टिंग से दर्शकों को काफी इंप्रेस किया था। हालांकि मौनी टीवी पर कई शोज में नजर आ चुकी हैं, लेकिन उनका नागिन लुक खासतौर पर काफी फेमस हुआ। मौनी अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं। चाहें वेस्टर्न ड्रेस हो या फिर एथनिक, मौनी हर अंदाज में लाजवाब दिखती हैं। अगर इन गर्मियों में आप ग्लैमरस अंदाज में नजर आना चाहती हैं तो मौनी के इन स्टाइलिश लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर वह अपने खूबसूरत लुक्स की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं। मौनी रॉय की तस्वीरों पर नजर डालें तो वे समर्स के लिहाज से पूरी तरह मुफीद दिखती हैं और लॉकडाउन में खुद को पैंपर करने के लिए भी इंस्पायर करती हैं। तो आइए देखते हैं मौनी के ऐसे ही खूबसूरत लुक्स-

स्लीवलेस अनारकली ड्रेस

mouni roy stylish looks

अगर आप अनारकली ड्रेस में एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो मौनी रॉय के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां मौनी ने व्हाइट कलर का स्लीवलेस अनारकली ड्रेस पहना है। इस ड्रेस के ग्रीन बॉर्डर और किनारों पर प्रिंटस मौनी को क्लासी लुक दे रहे हैं। इसके साथ मौनी के लहराते बाल और चेहरे पर हल्का सा मेकअप उनकी खूबसूरती में इजाफा कर रहा है। इस तरह की समर कूल ड्रेस पहनने में भी आरामदायक है और इसका लुक भी शानदार है।

इसे जरूर पढ़ें:टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय की तरह दिखना चाहती हैं ग्लैमरस तो उनके इन 5 लुक्स से लीजिए इंस्पिरेशन

फ्लोरल प्रिंट वाली शॉर्ट ड्रेस

mouni roy stylish looks for summers

मौनी रॉय समर्स में अपनी कलरफुल ड्रेस से माहौल को खुशनुमा बना देने में यकीन रखती हैं। यहां मौनी ने फ्लोरल प्रिंट वाला शॉर्ट ड्रेस पहना है, जो बहुत कूल और कंफर्टेबल लुक दे रहा है। इस ड्रेस में मौनी चाय पीते हुए सनसेट में रिलैक्स कर रही है। मौनी का आई मेकअप और उनकी लिपस्टिक उनके इस लुक में चार-चांद लगा रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें: इन 5 एक्ट्रसेस का कैजुअल लुक है बेमिसाल

ब्लू और व्हाइट प्रिंट वाली ड्रेस

View this post on Instagram

Spring sneak🌸

A post shared by mon (@imouniroy) onMar 26, 2020 at 12:06am PDT

समर्स में हल्के रंग ना सिर्फ आंखों को सुकून देते हैं, बल्कि इन ड्रेसेस में गर्मी भी कम लगती है। मौनी रॉय की यह व्हाइट और ब्लू प्रिंट वाली ड्रेस कुछ ऐसा ही फील दे रही है। यहां मौनी व्हाइट फ्लार्स के साथ पोज दे रही हैं, जो उनकी ड्रेस के साथ काफी सुंदर दिख रहे हैं। इस लुक में मौनी खिली-खिली नजर आ रही हैं।

mouni roy stylish looks blue print

मौनी रॉय की इन ड्रेसेस से इंस्पिरेशन लेकर आप समर्स में अपने लुक को खूबसूरत बना सकती हैं। अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे जरूर शेयर करें। फैशन से जुड़ी अन्य खबरों पर अपडेट्स पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP