herzindagi
mouni roy in white print saree main

टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय की तरह दिखना चाहती हैं ग्लैमरस तो उनके इन 5 लुक्स से लीजिए इंस्पिरेशन

अगर आप टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय की तरह स्टाइलिश अवतार में नजर आना चाहती हैं तो उनके इस ग्लैमरस अवतारों से ले सकती हैं इंस्पिरेशन।
Editorial
Updated:- 2020-02-26, 15:09 IST

मौनी रॉय टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। मॉनी रॉय को टीवी शो देवों के देव महादेव में काफी ज्यादा पसंद किया गया था। इसके बाद मौनी एकता कपूर के सुपरनेचुरल शो नागिन में नजर आईं। नागिन के किरदार में वह इतनी फेमस हो गईं कि इस शो में उनकी एक्टिंग स्किल्स देखने के बाद उन्हें कई दूसरे प्रोजेक्ट्स भी ऑफर हुए। मौनी रॉय अपनी एक्टिंग स्किल्स के अलावा अपने स्टाइलिश लुक्स के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं। अगर आप स्टाइलिश लुक में नजर आना चाहती हैं तो मौनी रॉय के इन ग्लैमरस लुक्स से ले सकती हैं इंस्पिरेशन-

कोट के साथ साड़ी वाला लुक

 

 

 

View this post on Instagram

Stunningly gorgeous!💕 . . . @imouniroy #mon #monstar🌟 #imouniroy

A post shared by Mouni Roy (@mouni.roy_) onFeb 26, 2019 at 7:03am PST

 

अगर आप ट्रडीशनल तरीके से साड़ी पहनकर बोर हो चुकी हैं और अपने साड़ी लुक को डिफरेंट बनाना चाहती हैं तो आप मौनी रॉय की तरह ब्लाउज और फॉर्मल कोट के साथ साड़ी की पेयरिंग कर सकती हैं। इस लुक में मौनी का मिनिमल मेकअप और मैटेलिक इयरिंग्स खूबसूरत लग रहे हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: इन 5 एक्ट्रसेस का कैजुअल लुक है बेमिसाल

ग्रे कलर की शियर साड़ी

mouni roy in saree

अगर आप अपने साड़ी वाले लुक को ग्लैमरस बनाना चाहती हैं तो मौनी रॉय के इस ग्रे कलर की शियर साड़ी वाले लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां मौनी रॉय ने साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर वाले ब्लाउज की पेयरिंग की है। इस लुक के साथ उनके साड़ी से मैच करते झुमके और पफी बन भी खूबसूरत लग रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के लिए बनाया गया एक खास तरह का समोसा, ट्विटर पर मेन्यू सुन लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

नॉटेड ब्लू टॉप के साथ मैचिंग थाई स्लिट ड्रेस

mouni roy in blue dress

अगर आप अपने दोस्तों के साथ हैंगआउट के लिए निकल रही हैं और अपने लिए कैजुअल आउटफिट चाहती हैं तो आप मौनी रॉय के इस स्टाइलिश ब्लू आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां मौनी ने नॉट वाले ब्लू टॉप के साथ मैचिंग स्लिट स्कर्ट पहनी है। इस लुक के साथ उनकी व्हाइट स्ट्रेप्स वाली हाई हील्स भी उनके लुक को इंप्रेसिव बना रही हैं। 

 

वन शोल्डर गाउन से मिलेगा खूबसूरत लुक

mouni roy in black stylish look

अगर आप पार्टी के लिए खास तरह की ड्रेस की तलाश में हैं और आपको ब्लैक कलर की ड्रेस पसंद है तो आप मौनी रॉय की तरह ब्लैक कलर की वन शोल्डर ड्रेस पहन सकती हैं। इस लुक में मौनी काफी ग्लैमरस दिख रही हैं। रफल वाली इस ड्रेस के साथ उन्होंने सिल्वर कलर के इयरिंग्स एक्सटेंशन का इस्तेमाल किया है। इस लुक के साथ मौनी का बोल्ड आईमेकअप और मैट लिपस्टिक उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। 

 

पेस्टल कलर का एंब्रॉएड्री वाला लहंगा 

 

 

 

View this post on Instagram

May this Diwali light up your dreams and hopes✨may it shower everything good in your life and fill each day with pleasant moments✨ Wishing u a very happy and prosperous Diwali🎆✨ @imouniroy . . . #mon #imouniroy❤️ #monstar🌟

A post shared by Mouni Roy (@mouni.roy_) onNov 7, 2018 at 12:33am PST

अगर आप किसी पार्टी में शामिल होने जा रही हैं और अपने लिए सबसे ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो मौनी रॉय की तरह पेस्टल कलर का एंब्रॉएड्री वाला लहंगा पहन सकती हैं। इस लहंगे के साथ मैचिंग ब्लाउज और दुपट्टा उनके लुक को कंप्लीट बना रहा है। इसके साथ ही उनके हैवी गोल्डन इयरिंग्स और स्टेटमेंट रिंग उनके इस लुक को एनहांस कर रही है। 

All Images Courtesy : Instagram(@mouni.roy_)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।