आज के दौर में महिलाएं अपने लुक्स को लेकर काफी अवेयर हैं। उनकी यही चाहत होती है कि वे स्टाइलिश अंदाज में आए, लेकिन कई बार महिलाएं एक ही तरह की ड्रेसेस पहनकर बोर हो जाती हैं और अपने वार्डरोब को अपडेट करना चाहती हैं। अगर आप बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह खूबसूरत अंदाज में नजर आना चाहती हैं तो उनके इन स्टाइलिश लुक्स से लें इंस्पिरेशन।
अगर आप कैजुअल के साथ स्मार्ट लुक चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की तरह शॉर्ट डेनिम ड्रेस पहन सकती हैं। इस तरह की ड्रेस काफी कंफर्टेबल रहती हैं। दोस्तों के साथ बाहर घूमते हुए या शॉपिंग करते हुए इस तरह का लुक कैरी करना आसान रहती है। श्रद्धा की इस ड्रेस में व्हाइट प्रिंट्स और पॉकेट इसकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा रहे हैं। pankajandnidhi के लेबल की इस ड्रेस के साथ उन्होंने misho_designs लेबल के हूप्स और हल्के मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है।
इसे जरूर पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के लिए बनाया गया एक खास तरह का समोसा, ट्विटर पर मेन्यू सुन लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
आजकल जमाना फ्यूशन का है। ऐसे में आप अपनी ड्रेसेस के साथ भी क्रिएटिव हो सकती हैं। अगर आप फ्यूशन ड्रेस पहनना चाहती हैं तो आप सोनम कपूर के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां सोनम ने व्हाइट कलर के कोट के साथ प्रिटेंड शर्ट और लॉन्ग स्कर्ट की पेयरिंग की है। सोनम कपूर के कोट पर लगा ब्रोच उनकी ड्रेस में चार चांद लगा रहा है।
इसे जरूर पढ़ें: सूती की साड़ी को लंबे समय तक नया जैसा बनाए रखने के लिए जानें इसे धोने का सही तरीका
अगर आप अपने लिए स्पोर्टी लुक चाहती हैं तो आप बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां दीपिका ने फुल स्लीव्स और हाई नेक वाले ग्रे कलर के टॉप के साथ जींस और स्नीकर्स की पेयरिंग की है। इस लुक के साथ उनके लहराते बाल और हल्का मेकअप भी काफी खूबसूरत लग रहे हैं।
अगर आप किसी पार्टी में शामिल होने वाली हैं और उसमें ग्लैमरस अंदाज में नजर आना चाहती हैं तो 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' फेम अनन्या पांडेय की तरह आप यह लुक अपना सकती हैं। यहां अनन्या ने समुद्री जीवों के ब्राइट प्रिंट वाली लाइट ब्राउन शॉर्ट ड्रेस पहनी है। इस ड्रेस की प्लंजिंग नेकलाइन इसे और भी ज्यादा आकर्षक बना रही है।
अगर आप पार्टी में सबसे स्पेशल लुक चाहती हैं तो भूमि पेडनेकर की तरह सेटिन वाली शॉर्ट पर्पल ड्रेस पहन सकती हैं। यहां भूमि पेडनेकर ने pranita.abhi लेबल की डिजाइनर ड्रेस पहनी है और उसके साथ ट्रांसपेरेंट हाई हील्स पहनी हैं।
बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस से इंस्पिरेशन लेकर आप भी खुद को ग्लैमरस लुक दे सकती हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। फैशन से जुड़ी अन्य अपडेट्स के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।