herzindagi
ananya pandey lehenga main

करन जौहर की नई स्टूडेंट अनन्या पांडे क्या आलिया भट्ट से ज्यादा हॉट हैं ?

आलिया भट्ट की डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के सीक्वल से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही अनन्या पांडे की फैन फोलोइंग सिल्वर स्क्रीन पर आने से पहले ही जबरदस्त है। क्या अनन्या पांडे आलिया भट्ट को कॉपी कर रही हैं आइए देखते हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-18, 13:51 IST

चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे हॉट हैं... सेक्सी हैं... ग्लैमरस है और ये बात साबित हो चुकी है उनकी जबरदस्त फैन फोलोइंग को देखते हुए। अनन्या पांडे करन जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। ये तो सब जानते हैं कि आलिया भट्ट ने भी बॉलीवुड में स्टूडेंट ऑफ द ईयर से ही कदम रखा था ऐसे में अब आलिया और अनन्या के हॉट लुक्स को लेकर उनके फैंस के बीच में अभी से जंग शुरु हो चुकी है। 

अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर लहंगे पर जैसे ही अपनी पिक्चर शेयर की वो वायरल हो गई। अनन्या ने इस तस्वीर में जो लहंगा पहना है उसे फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिज़ाइन किया है। फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के कॉस्ट्यूम फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ही डिज़ाइन कर रहे हैं इस फिल्म को उनका भांजा पुनीत मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहा है और फिल्म के प्रड्यूसर करन जौहर ही हैं।

alia bhatt ananya pandey black dress

अनन्या पांडे ने कुछ वक्त पहले भी सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट जैसी ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में अपनी तस्वीर पोस्ट की थी। उनका ये लुक जैसे ही फैंस ने देखा सब आलिया भट्ट के साथ उनका कम्पेरिज़न करने लगे। आलिया की तरह अनन्या भी लुक्स में नंबर वन हैं। आलिया भट्ट तो इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं लेकिन अनन्या पांडे की फिल्म रीलिज़ होने के बाद ही उनकी एक्टिंग के बारे में बात की जा सकेगी।

अनन्या लुक्स स्टाइल फैशऩ और ग्लैमर यानि की बीटाउन के LSFG वाले चारों पायदान पर तो नंबर वन बनी हुई हैं और जिस तरह से उनकी पॉपुलेरिटी है उसे देखकर यही लग रहा है कि उनकी डेब्यू फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। 

student of the year poster

स्टूडेंट ऑफ द ईयर के पहले पार्ट में दो हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन के साथ आलिया भट्ट थी लेकिन इसके सीक्वल में दो हिरोइन आनन्या पांडे और तारा सुतारिया दो हिरोइन हैं और उनके हीरो है टाइगर श्रॉफ। फिल्म का पोस्टर रीलिज़ हो चुका है और इसकी शूटिंग इन दिनों देहरादून में चल रही है। 

More For You

ananya pandey silver dress 

अनन्या पांडे अपनी हॉट पिक्चर्स अकसर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं। उनकी इस सिल्वर ग्लैमरस आउटफिट वाला ये लुक इतना हॉट है कि उनके फैंस अभी से उन्हें आलिया भट्ट से कम्पेयर करके बात करने लगे हैं। फिल्म की हिरोइन बनने के लिए लुक्स, फिगर, फोटोजेनिक फेस, खूबसूरत स्किन, सुंदर बाल जो भी चाहिए होता है वो सब फेक्टर अनन्या पांडे में हैं। 

ananya pandey 

अनन्या पांडे फिल्मी फैमिली से ही हैं। उनके लिए फिल्मी ग्लैमर नयी बात नहीं है लेकिन हिरोइन बनने से पहले वो किस तरह से ट्रेन्ड हुई हैं ये उनकी फिल्म के रीलिज़ पर पता चलेगा। अनन्या पांडे अभी सिर्फ 19 साल की हैं और आलिया भट्ट ने भी जब स्टूडेट ऑफ द ईयर फिल्म साइन की थी तब वो भी 19 साल की ही थीं। अनन्या ने अपने स्कूल की पढ़ाई धीरुभाई अंबानी इंटरनेशल स्कूल मुम्बई से ही पूरी की है और उसके बाद वो लॉस एंजलिस में अपनी ग्रेज्यूएशन के लिए चली गई लेकिन ग्रेज्यूएशन कम्पलीट करने से पहले ही उन्हे बॉलीवुड में काम करने का चांस मिल गया और अब वो स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।