लंबे अरसे से बड़े परदे से गायब शिल्पा शेट्टी इस साल दमदार कमबैक की तैयारी में हैं। शिल्पा इस साल एक नहीं, बल्कि दो-दो फिल्मों निकम्मा और हंगामा 2 में नज आएंगी। वैसे शिल्पा शेट्टी भले ही कुछ समय से परदे से दूर हैं, लेकिन फिर भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने लेटेस्ट लुक अपने फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। वैसे शिल्पा शेट्टी योग, फिटनेस और अपनी यूनिक रेसिपी के अलावा अगर किसी चीज के लिए जानी जाती हैं तो वह है उनका स्टाइल।
शिल्पा की खासियत यह है कि वह एक सिंपल से आउटफिट को भी बेहद स्टाइलिश तरीके से पहनती हैं, जिनसे उनका एक अलग ही लुक नजर आता है। साड़ी को यूनिक तरह से स्टाइल करने के मामले में शायद ही कोई उनसे बेहतर हो। अगर आप भी शिल्पा शेट्टु को पसंद करती हैं और उनकी तरह दिखना चाहती हैं तो आप उनके इन लेटेस्ट लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं और अपना वार्डरोब अपडेट कर सकती हैं-
ऑरेंज शार्ट ड्रेस
शिल्पा का यह ऑरेंज शार्ट ड्रेस लुक यकीनन काफी अच्छा है। इस लुक में शिल्पा शेट्टी ने ohpolly ब्रांड का आउटफिट कैरी किया है। इस फुल स्लीव्स शार्ट ड्रेस में टमी एरिया पर कटआउट दिया गया है, जो इसे काफी स्टाइलिश बना रहा है। इसके साथ शिल्पा ने gehnajewellers @diamantinafinejewels ब्रांड की ज्वैलरी और jimmychoo ब्रांड के मल्टीकलर हील्स पहने हैं। मेकअप को शिल्पा ने काफी सटल रखा है और हेयर्स को ओपन लुक दिया है।
इसे जरूर पढ़ें-मुकेश अंबानी की लाडली ईशा ऐसे जीती हैं अपनी जिंदगी
साड़ी लुक
अगर आप साड़ी में भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आपको शिल्पा का यह लुक इंस्पायर करेगा। इस लुक में शिल्पा ने malaandkinnaryofficial @vandafashionagency ब्रांड की साड़ी पहनी है। इसमें बीड्स का इस्तेमाल किया गया है। शिल्पा ने साड़ी को ट्यूब स्टाइल ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। इसके साथ नेक पर पहना गया चोकर साड़ी के लुक को और भी खास बना रहा है। इसके साथ शिल्पा के jimmychoo ब्रांड के फुटवियर पहने हैं। शिल्पा के इस लुक को mohitrai ने स्टाइल किया है।
इसे जरूर पढ़ें-सोनम कपूर, ऐश्वर्या राय जैसी एक्ट्रेस के डिजाइनर ने शेयर किए हैं अपने सबसे स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन्स
इंडो-वेस्टर्न लुक
अगर आप अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो आपको शिल्पा का यह लुक जरूर पसंद आएगा। इस लुक में शिल्पा शेट्टी ने अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किया हुआ इंडो-वेस्टर्न आउटफिट कैरी किया है। इस लुक में ब्लाउज के साथ धोती स्टाइल बॉटम कैरी किया है, जिसे रफल्स लुक दिया गया है। अपने इस आउटफिट के साथ शिल्पा ने ब्लैक कलर का श्रग पहना है। शिल्पा ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए curiocottagejewelry ब्रांड की एसेसरीज पहनी है और louboutinworld ब्रांड के पम्मस कैरी किए है। शिल्पा ने मेकअप को काफी लाइट रखा है और हेयर्स में पोनीटेल बनाया है।
येलो पैंट सूट लुक
शिल्पा का यह पैंट सूट लुक भी यकीनन बेहद खूबसूरत है। इस लुक में शिल्पा ने alinaanwarcouture @vandafashionagency द्वारा डिजाइन किया गया आउटफिट पहना है। इस येलो पैंट सूट में पैंट में बॉटम से कट्स दिया गया है। इसके साथ शिल्पा ने बेल्ट भी टीमअप की है। इसके साथ शिल्पा ने बेल्ट भी टीमअप की है। इसके साथ शिल्पा ने misho_designs ब्रांड की एसेसरीज पहनी है और maisonvalentino ब्रांड के हील्स पहने हैं। मेकअप को शिल्पा ने सटल रखा है और पोनीटेल बनाया है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों