दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा के ये लुक्स आपको भी आएंगे पसंद

अगर आप दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा को पसंद करती हैं तो आपको उनके यह लुक्स जरूर अच्छे लगेंगे।

sanya malhotra stylish look main

फिल्म दंगल से फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली सान्या मल्होत्रा को अपनी पहली ही फिल्म से काफी पॉपुलैरिटी मिली और लोगों ने उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया। वैसे दंगल के अलावा फिल्म बधाई हो में भी उनके काम को काफी सराहना मिली। सान्या ने बेहद कम वक्त में अपने लिए इंडस्ट्री में जगह बनाई है। अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के अलावा सान्या का स्टाइल के मामले में भी कोई जवाब नहीं है। सान्या इंडियन से लेकर वेस्टर्न वियर दोनों ही लुक्स को बेहद खूबसूरती से कैरी करती हैं।

25 फरवरी 1992 में पंजाबी परिवार में जन्मीं सान्या मल्होत्रा के लुक्स को काफी पसंद किया जाता है। अगर आप भी सान्या की फैन हैं और उनकी तरह दिखना चाहती हैं तो आपको उनके यह लुक्स जरूर पसंद आएंगे। सान्या के स्टाइल से इंस्पिरेशन लेकर आप भी अपना वार्डरोब अपडेट कर सकती हैं और स्टाइलिश दिख सकती हैं। तो चलिए देखते हैं सान्या के कुछ बेहतरीन लुक्स-

क्रीम आउटफिट

A post shared by Sanya Malhotra💥 (@sanyamalhotra_) onFeb 15, 2020 at 11:06am PST

सान्या का यह क्रीम आउटफिट नाइट पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। इस लुक में सान्या ने sharnitanandwana द्वारा डिजाइन किया हुआ ट्यूब स्टाइल गाउन पहना है। इस शिमरी आउटफिट के साथ सान्या ने स्टड्स व वॉच पहनी है। वहीं मेकअप में सान्या ने dewy makeup किया है और हेयर्स को मिडिल पार्टिंग के साथ ओपन लुक रखा है।

इसे जरूर पढ़ें: 60 की उम्र में भी नीना गुप्ता की तरह दिखा जा सकता है स्टाइलिश, देखिए ये खूबसूरत अंदाज

डेनिम लुक

sanya malhotra casual look

सान्या का यह डेनिम लुक यकीनन किसी भी लड़की को काफी अच्छा लगेगा। इस लुक में सान्या ने ब्लू डेनिम डांगरी पहनी है, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग बेल्ट टीमअप की है। एसेसरीज में सान्या ने हूप्स व वॉच कैरी की है। रेड लिप्स और कर्ल हेयर विद बन से सान्या ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडेय की इन कैजुअल और एथनिक ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन

मिनी ड्रेस

sanya malhotra glamorous dress

सान्या का यह मिनी ड्रेस लुक यंग गर्ल्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। इस लुक में सान्या ने rudrakshdwivedi ब्रांड का आउटफिट पहना है। इस platinum strap मिनी ड्रेस के साथ सान्या ने ब्लैक पम्पस पहने हैं। वहीं एसेसरीज में सान्या ने darshanaasanjanaajewellers ब्रांड के रिंग्स पहने हैं। मेकअप को सान्या ने सटल रखा है और हेयर्स में ओपन हेयर कर्ल लुक रखा है। साथ ही हेयर पिन की मदद से अपने लुक को खास बनाया है।

पोल्का डॉट आउटफिट

View this post on Instagram

🌝

A post shared by Sanya Malhotra💥 (@sanyamalhotra_) onDec 28, 2019 at 6:20am PST

अगर आप डे टाइम में दोस्तों या पार्टनर के साथ कहीं बाहर जा रही हैं तो सान्या के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। इस लुक में सान्या ने ट्यूब स्टाइल टॉप पहना है, साथ ही टॉप को पफ स्लीव्स लुक दिया है। वहीं इसके साथ सान्या ने मैचिंग पोल्का डॉट स्टाइल स्कर्ट पहनी है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सान्या ने हूप्स पहने हैं। साथ ही लाइट मेकअप और ओपन कर्ल हेयर से अपने लुक को कंप्लीट किया है।

लहंगा लुक

sanya malhotra in lehenga

Recommended Video

इस लुक में सान्या ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना है, जिसे punitbalanaofficial ने डिजाइन किया है। इस हाईनेक ब्लैक ब्लाउज को पफ स्लीव्स लुक दिया गया है, जो देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है। इसके साथ सान्या ने ब्लैक कलर के ईयररिंग्स पहने हैं। एसेसरीज में ईयररिंग्स के अलावा सान्या ने azotiique के रिंग्स पहने हैं। लाइट मेकअप और बन लुक से सान्या ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP