अनन्या पांडेय बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं। उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह भूमि पेडनेकर और कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'पति पत्नी और वो' में खूबसूरत अंदाज में नजर आईं। अनन्या पांडेय अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरत ड्रेसेस के लिए भी चर्चित रहती हैं। अगर आप दोस्तों के साथ घूमने की प्लानिंग कर रही हैं या फिर परिवार के किसी सदस्य का वेडिंग फंक्शन अटेंड करना है तो आप अनन्या पांडेय की इन स्टाइलिश ड्रेसेस से ले सकती हैं इंस्पिरेशन-
Mini Lilac Strapless Dress
अगर आप दोस्तों के साथ पार्टी में शामिल होने जा रही हैं तो आप अनन्या पांडेय की तरह ऑफशोल्डर्स वाली खूबसूरत ड्रेस पहन सकती हैं। Nukala Femina beauty awards 2020 में अनन्या इस लुक में नजर आईं थीं। फैशन डिजाइनर Amit Aggarwal की इस silver embellishments वाली mini lilac strapless dress अनन्या की खूबसूरती देखते ही बनती है। इस ड्रेस के साथ अनन्या ने मैचिंग floral studs पहने हैं। साथ ही उनकी messy ponytail भी उनके लुक को आकर्षक बना रही है।
इसे जरूर पढ़ें: 60 की उम्र में भी नीना गुप्ता की तरह दिखा जा सकता है स्टाइलिश, देखिए ये खूबसूरत अंदाज
एंब्रॉएड्री वाली रेड थाई हाई स्लिट ड्रेस
अगर आप पार्टी में सबसे ग्लैमरस अंदाज में नजर आना चाहती हैं तो अनन्या पांडेय की तरह एंब्रॉएड्री वाली रेड थाई हाई स्लिट ड्रेस पहन सकती हैं। इस लुक के साथ अनन्या ने बालों को वेवी लुक दिया है और मेकअप भी हल्का किया है, जो उनकी खूबसूरती में इजाफा कर रहा है।
इसे जरूर पढ़ें:HerZindagi Exclusive: 'दिया और बाती हम' फेम दीपिका सिंह के वार्ड्रोब में रहती हैं कौन सी स्टाइलिश ड्रेसेस, उन्हीं से जानिए
शिमरी लहंगा-चोली में दिखेंगी खूबसूरत

अगर आप वेडिंग पार्टी में सबसे सुंदर लुक में नजर आना चाहती हैं तो अनन्या पांडेय का यह लुक यकीनन आपको इंस्पायरिंग लगेगा। यहां अनन्या ने ऑफ व्हाइट कलर की शिमरी लहंगा चोली पहनी है। इस लुक में उनका दुपट्टे की मैचिंग एंब्रॉएड्री भी उनके लुक को एनहांस कर रही है। साथ ही उनकी इयरिंग्स, न्यूड लिप्सटिक और खुले बाल भी काफी आकर्षक लग रहे हैं।
मल्टीकलर प्रिंट वाली ब्लैक लहंगा-चोली

अगर आपको ब्लैक कलर बहुत पसंद है तो आप अनन्या पांडेय की तरह इस तरह की एथनिक ड्रेस पहन सकती हैं। यहां अनन्या ने मल्टीकलर प्रिंट वाली लहंगा चोली पहनी है और उसके साथ गोल्डन इयरिंग्स पहने है। इस लुक के साथ अनन्या के खुले बाल और हल्का मेकअप भी अच्छा लग रहा है।
गोल्डन लहंगे में बनेगी बात

वेडिंग फंक्शन में ब्राइट कलर्स हमेशा ही पसंद किए जाते हैं। अगर आप अपने परिवार की ही कोई वेडिंग पार्टी अटेंड करने जा रही हैं तो अनन्या पांडेय की तरह गोल्डन कलर का लहंगा पहन सकती हैं। अनन्या पांडेय इस लुक में अरमान जैन के वेडिंग फंक्शन में नजर आईं थीं। इस लहंगे में ओवरऑल हैवी गोल्डन एंब्रॉएड्री और शिमरी दुपट्टे की खूबसूरती उनके लुक को एनहांस कर रही है। साथ ही हल्का मेकअप और खुले बाल उनके इस लुक को आकर्षक बना रहे हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों