पूजा हेगड़े ने बॉलीवुड के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। सोशल मीडिया पर भी पूजा की लाखों फैन फॉलोविंग है और महिलाएं इन्हें फैशन टिप्स के लिए फॉलो करती हैं। विंटर्स में फैशनेहबल दिखने के साथ-साथ सर्दी से बचना थोड़ा मुश्किल होता है, इसलिए हम आपको पूजा हेगड़े की फैशन टिप्स बताएंगे। विंटर्स में स्टाइलिश दिखने के लिए हम तरह-तरह की ड्रेस ट्राई करते हैं, जिससे परफेक्ट दिख सकें। पूजा ने अपने इंस्टाग्राम पर विंटर्स ड्रेस की कई फोटो शेयर की हैं, जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
ग्रे कलर का लॉन्ग कोट

हमेशा ब्राइट कलर विंटर्स में अच्छे नहीं लगते हैं, इसलिए लॉन्ग कोट खरीदने से पहले आपको किसी लाइट या डिफ्रेंट कलर का चुनाव करना चाहिए। अगर आप ग्रे कलर का लॉन्ग कोट पहनती हैं, तो इसके साथ ब्लैक या किसी भी डार्क कलर को पेयर कर सकती हैं। पूजा हेगड़े ने इस फोटो में ग्रे लॉन्ग कोट पहना है, जिसके साथ ब्लैक प्रिंटिड टॉप कैरी किया है। कर्ली हेयर और सलमॉन पिंक सिकर्ट के साथ पूजा बिल्कुल परफेक्ट दिख रही हैं।
कलर कॉम्बिनेशन करें

विंटर्स में एक साथ अलग-अलग कलर्स पहनने से आपका लुक खराब दिख सकता है, इसलिए कोशिश करें कि सिर्फ तीन या दो रंगों को ही साथ में पहनें। पूजा हेगड़े ने इस फोटो में लाइट ब्लू कलर की जींस पहनी है और उसके साथ ब्लैक टी-शर्ट पहनी है। डार्क ब्लू कलर की प्रिंटिड जैकेट के साथ लॉन्ग ब्लैक कलर के बूट्स पेयर किए हैं। पूजा हेगड़े ने अपने विंटर्स में खुद को एक गॉर्जियस लुक दिया है, जिसे आप भी फॉलो कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: ब्लैक कलर को बनाना है वार्डरोब का हिस्सा तो सोनाक्षी सिन्हा के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन
मैचिंग कलर करें पेयर

विंटर्स में खुद को एक फैशनेबल लुक देने के लिए जरूरी नहीं कि आप कम कपड़े पहनें, ज्यादा कपड़ों के साथ भी आप स्टाइलिश दिख सकती हैं। पूजा हेगड़े ने ऑरेंज कलर की पेंट के साथ बेल्ट लगाई है और वूलन क्रॉप टॉप पहना है। इस सिंपल लुक को डिफ्रेंट बनाने के लिए पूजा ने प्रिंटिड लॉन्ग कोट पहना है, जिसमें फ्लोरल प्रिंट है। वेवी हेयरस्टाइल और मैचिंग इयरिंग के साथ पूजा हेगड़े बेहद सुंदर दिख रही हैं।
वूलन टॉप

विंटर्स में ट्रेवल करते समय खुद को ठंड से बचाने के साथ-साथ स्टाइलिश दिखना काफी मुश्किल होता है, इसलिए आप भी पूजा हेगड़े से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। पूजा ने ब्लू और रेड चेक वाला वूलन टॉप पहना है, जिसके साथ ब्लैक जींस और लॉन्ग बूट्स कैरी किए हैं। अगर आप अपने सिंपल लुक को क्यूट बनाना चाहती हैं, तो दो ब्रेड भी बना सकती हैं। रेड और ब्लैक कलर का कॉम्बिनेशन विंटर्स में काफी ट्रेंडिंग रहता है, जिसे आप भी ट्राई कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Happy New Year 2021: न्यू ईयर पार्टी में दिखना है गॉर्जियस, तो इन बॉलीवुड सेलेब्स से लें इंस्पिरेशन
ब्राइट कलर से दें नया टच

पूजा हेगड़े ने अपने विंटर्स लुक को परफेक्ट बनाने के लिए ब्राइट कलर का लॉन्ग कोट कैरी किया है। इसके साथ पूजा ने ग्रे और ब्लैक कलर का मफ्लर कैरी किया है, जो दिखने में बिल्कुल रिफ्रेशिंग लग रहा है। ग्रे कलर के साइड बैग और स्ट्रेट हेयर लुक के साथ पूजा परफेक्ट दिखाई दे रही हैं। आप भी अपने लुक को डिफ्रेंट बनाने के लिए लाइट कलर का मफ्लर कैरी कर सकती हैं।
व्हाइट कलर का स्वेटर

व्हाइट कलर विंटर्स में काफी अच्छा लगता है, जिसे आप लाइट या डार्क ब्लू जींस के साथ कैरी कर सकती हैं। पूजा हेगड़े ने व्हाइट कलर का स्वेटर कैरी किया है, जिसमें पफ स्लीव्स दी गई हैं। यह दिखने में काफी सिंपल लग रहा है और आप इसे ऑफिस में भी आसानी से कैरी कर सकती हैं। हाफ अप एंड डाउन हेयरस्टाइल के साथ पूजा हेगड़े का विंटर्स लुक काफी क्यूट लग रहा है। अगर आप भी सिंपल स्वेटर पहनना पसंद करती हैं, तो व्हाइट या किसी भी लाइट कलर का चुनाव कर सकती हैं।
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी हरें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों