आज के समय में महिलाएं जितना ध्यान अपनी स्किन पर देती हैं, उतना ही ख्याल अपने नेल्स का भी रखती हैं। साथ ही नेल्स को खूबसूरत दिखाने के लिए मेनीक्योर व डिफरेंट नेल आर्ट डिजाइन का सहारा लेती हैं। वैसे तो नेल आर्ट डिजाइन बनाते समय आप डिफरेंट कलर्स व डिजाइन बनाती हैं और इससे आपके नेल्स ब्यूटीफुल भी लगते हैं। लेकिन फिर भी आप एक चीज अक्सर मिस कर देती हैं और वह है नेल्स पर पहले बेस कोट लगाना। नेल्स पर बेस कोट लगाने से आपको एक नहीं, कई अन्य लाभ होते हैं। जिसके बारे में अधिकतर महिलाएं अनजान होती हैं और इसलिए वह उसे लगाना जरूरी नहीं समझतीं। लेकिन जिस तरह नेल आर्ट कंप्लीट करने के बाद टॉप कोट लगाना जरूरी होता है। ठीक उसी तरह नेल पेंट लगाने से पहले बेस कोट लगाना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बेस कोट लगाने से नेल्स को मिलने वाले फायदों के बारे में बता रहे हैं। इस लेख को पढ़ने के बाद यकीनन आप भी बेस कोट जरूर लगाना चाहेंगी-
मेनीक्योर को बनाए लॉन्ग लास्टिंग
मेनीक्योर करते हुए बेस कोट लगाने का एक सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि यह आपके नेलपेंट को लॉन्ग लास्टिंग बनाता है। दरअसल, बेस कोट में सेल्यूलोज होता है, जो बेस कोट को आपके नाखून से स्टिक कर देता है। साथ ही ऐसा करने से आपके द्वारा अप्लाई किया गया नेलपेंट भी लंबे समय तक खराब नहीं होता।
इसे भी पढ़ें:शाइनी नेल्स के लिए जरुरी हैं ये बातें जानिए मैनीक्योर के बाद कैसे करें नाखुनों की केयर
नाखूनों को दे मजबूती
बेस कोट में विटामिन ई और कैल्शियम आदि पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं। ऐसे में जब आप बेस कोट को नेल्स पर अप्लाई करती हैं तो इससे आपके नेल्स अधिक मजबूत बनते हैं और हेल्दी दिखते हैं। बेस कोट आपके नेल्स को जरूरी देखभाल, कंडीशनिंग और पोषण प्रदान करता है।
नेल्स पर नहीं पड़ेंगे दाग
नियमित रूप से नेल पॉलिश लगाने या गहरे रंग की नेल पॉलिश का इस्तेमाल करने से आपकी नेल पॉलिश और नेल्स के top enamel पर केमिकल रिएक्शन हो सकता है। जिसके कारण आपके नेल्स पर दाग लग सकता है या फिर उनमें पीलापन नजर आ सकता है। एक बेस कोट आपके नाखून और पॉलिश के बीच एक प्रोटेक्टिव लेयर के रूप में कार्य करता है और इस प्रकार नेल्स को डिसकलरेशन करने से रोकता है।
इसे भी पढ़ें:हाथों को बनाना है खूबसूरत, ट्राई करें हॉट ऑयल मेनीक्योर
नेल्स की प्रॉब्लम करे दूर
आज कई महिलाओं को अपने नेल्स से जुड़ी किसी ना किसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है। कभी नाखूनों का कमजोर होना तो कभी उनमें पीलापन। ऐसे में बेस कोट आपकी मदद कर सकता है। दरअसल, मार्केट में कई अलग-अलग तरह के बेस कोट मिलते हैं, जिन्हें आप अपने नेल्स की जरूरत के अनुसार खरीद सकती हैं। उदाहरण के तौर पर, अगर आपके नेल्स कमजोर हैं तो ऐसे में कैल्शियम मिल्क इंफयूज्ड बेस कोट को चुनें। इसी तरह, नेल्स के पीलेपन की समस्या को दूर करने के लिए ब्राइटनिंग बेस कोट का इस्तेमाल करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों