ब्लैक कलर को बनाना है वार्डरोब का हिस्सा तो सोनाक्षी सिन्हा के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के वार्डरोब में कई ब्लैक आउटफिट्स मौजूद हैं। ऐसे में आप उनके लुक्स से आईडियाज लेकर अपना वार्डरोब अपडेट कर सकती हैं।

best black outfits of sonakshi sinha

ब्लैक एक ऐसा कलर है, जिसे अमूमन लड़कियां काफी बोरिंग समझती हैं। उन्हें समझ नहीं आता कि वह इस कलर को किस तरह स्टाइल करें। हालांकि वास्तविकता इससे काफी अलग है। यह एक ऐसा कलर है, जो बेहद वर्सेटाइल है। इसके आप किसी भी कलर के साथ आसानी से टीमअप करके पहन सकती हैं। इतना ही नहीं, यह कलर अन्य सभी कलर्स के साथ भी काफी अच्छा लगता है। इतना ही नहीं, अगर आप थोड़ी हैवी हैं और एक स्लिम लुक चाहती हैं तो भी आप ब्लैक कलर को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं। हो सकता है कि आप इस बात को लेकर थोड़ा कंफ्यूज हों कि आप इसे किस तरह से कैरी करें, जिससे आपको एक स्टाइलिश लुक मिल सके। तो ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

अगर आप चाहें तो बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के वार्डरोब से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। सोनाक्षी सिन्हा अक्सर ब्लैक कलर को कैरी किए हुए नजर आती हैं। सोनाक्षी इंडियन वियर से लेकर वेस्टर्न वियर तक में ब्लैक कलर को कैरी करती हैं। तो चलिए आज हम आपको सोनाक्षी सिन्हा के कुछ ब्लैक कलर लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी अच्छे लगेंगे-

ब्लैक विद पिंक

अगर आप ब्लैक कलर को एक बेहद ही क्यूट अंदाज में कैरी करना चाहती हैं तो आपको सोनाक्षी सिन्हा का यह लुक जरूर पसंद आएगा। इस लुक में सोनाक्षी ने ब्लैक कलर की पोल्का डॉट शर्ट के साथ लाइट पिंक कलर की प्लीटेड स्कर्ट को टीमअप किया है। इस शर्ट पर पोल्का डॉट पैटर्न के अलावा बटरफ्लाई प्रिंट भी मौजूद है, जो बेहद ही ब्यूटीफुल लग रहा है। इस लुक में सोनाक्षी ने लाइट पिंक कलर का हेडबैंड भी कैरी किया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी का यह रेट्रो लुक आप भी किसी खास ओकेजन के लिए कॉपी कर सकती हैं।

sonakshi floral outfit

इसे जरूर पढ़ें-सोनाक्षी सिन्हा के इंस्टाग्राम से सीखें ब्यूटी और मेकअप के ये टिप्स

ब्लैक विद रेड

अगर आप सिंपल ब्लैक टी को एक स्टाइलिश अंदाज में कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में सोनाक्षी सिन्हा का यह लुक देखें। इस लुक में सोनाक्षी ने ब्लैक कलर की टी के साथ रेड कलर की शार्ट जैकेट को टीमअप किया है। वहीं एसेसरीज में सोनाक्षी ने प्लेन ब्लैक चोकर के अलावा लाइटवेट लॉन्ग पेंडेंट कैरी किए है। नेकपीस की यह लेयरिंग उन्हें एक चिक लुक दे रही है। हेयर्स को सोनाक्षी ने ओपन वेव्स लुक दिया है और मेकअप को काफी सटल रखा है।

sonakshi red and black

ऑल ब्लैक लुक

ऐसा जरूरी नहीं है कि आप हर बार ब्लैक को किसी अन्य कलर के साथ ही टीमअप करके पहनें। ऑल ब्लैक लुक भी बेहद स्टाइलिश लगता है, जैसा कि इस लुक में सोनाक्षी ने किया है। सोनाक्षी ने ब्लैक टी के साथ ब्लैक लोअर को कैरी किया है। इसके साथ ब्लैक कलर की जैकेट को उन्होंने कमर पर टाई किया है। अपने लुक को थोड़ा स्पोर्टी बनाने के लिए सोनाक्षी ने ब्लैक कैप और शूज कैरी किए हैं।

sonakshi black suit

इसे जरूर पढ़ें-सोनाक्षी सिन्हा ने दिए खुलकर जिंदगी जीने के टिप्स

ब्लैक सूट लुक

ब्लैक कलर को वेस्टर्न और इंडियन वियर दोनों में ही बेहद खूबसूरती के साथ कैरी किया जा सकता है। इस लुक में भी सोनाक्षी ने ब्लैक कलर का सूट पहना है, जिस पर व्हाइट और रेड कलर से डिटेलिंग की गई है। इस स्लीवलेस सूट के साथ सोनाक्षी ने ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी को टीमअप किया है। वहीं मेकअप में सोनाक्षी ने सॉफ्ट स्मोकी आईज लुक बनाया है और माथे पर एक छोटी सी बिन्दी भी लगाई है। सोनाक्षी के इस लुक को मोहित रॉय ने स्टाइल किया है।

sonakshi black dupatta

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP