साल 2020, कोरोना की वजह से भले ही चुनौतियों भरा क्यों न रहा हो लेकिन फिर भी हम नए साल के स्वागत में बाहें फैलाए खड़े हुए हैं। नए साल का जश्न मनाने और नए सिरे से उत्साह के साथ इसका स्वागत करने के अभी भी बहुत से कारण हैं । जहाँ हम सभी ने साल 2020 का समय घर पर कभी नाइट सूट, तो कभी टी शर्ट और पैजामा पहनकर बिताया वहीं अब नए साल में पार्टी के लिए कुछ नया करने का समय है। तो फिर देर किस बात की, आप भी तैयार हो जाएं न्यू ईयर पार्टी में जाने के लिए और इन बॉलीवुड सेलेब्स के आउटफिट्स से इंस्पिरेशन लेकर पाएं गॉर्जियस लुक।