इंडियन से लेकर वेस्टर्न वियर में व्हाइट कलर को कैरी करती हैं करिश्मा तन्ना

अगर आप समर्स में व्हाइट कलर को पहनना चाहती हैं तो एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

 

karishma tanna white looks in summer fashion

व्हाइट एक ऐसा कलर है, जिसे कई तरह से स्टाइल करके पहना जा सकता है। इसलिए हर मौसम में लड़कियां इस कलर को पहनना पसंद करती हैं। खासतौर से, समर्स में तो हर उम्र की महिला के वार्डरोब में यह कलर होता ही है। वैसे सिर्फ आम महिलाएं ही नहीं, एक्ट्रेस भी व्हाइट कलर को अपने समर वार्डरोब का हिस्सा जरूर बनाती हैं। ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं करिश्मा तन्ना। छोटे परदे से लेकर बड़े परदे पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी करिश्मा तन्ना व्हाइट कलर को काफी पसंद करती हैं और उनके वार्डरोब में व्हाइट कलर आउटफिट का अच्छा खासा कलेक्शन है। इतना ही नहीं, करिश्मा तन्ना इंडियन से लेकर वेस्टर्न वियर हर तरह के आउटफिट में व्हाइट कलर को कैरी करती हैं। इसलिए अगर आपको व्हाइट कलर बोरिंग लगता है या फिर आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आप व्हाइट कलर को स्टाइलिश अंदाज में किस तरह कैरी करें तो आपको एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के इन लुक्स से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए-

पहला लुक

karishma tanna white looks in summer inside

करिश्मा का यह व्हाइट कलर लुक केजुअल व कंफर्टेबल है, लेकिन इसमें वह काफी स्टाइलिश लग रही हैं। इस लुक में करिश्मा ने व्हाइट कलर की शार्ट ड्रेस पहनी है। नो मेकअप लुक और ओपन हेयर्स में उनकी नेचुरल ब्यूटी साफतौर पर झलक रही है।

इसे भी पढ़ें:करिश्मा तन्ना वेस्टर्न वियर ही नहीं, साड़ी भी स्टाइलिश तरीके से पहनती हैं, देखें यह बेहतरीन लुक्स

दूसरा लुक

करिश्मा का यह व्हाइट कलर लुक किसी भी उम्र की महिला पर बेहद अच्छा लगेगा। इस लुक में करिश्मा ने व्हाइट कलर को इंडियन वियर सूट के रूप में कैरी किया है। व्हाइट सूट के साथ करिश्मा ने रेड कलर की चुनरी व बॉटम को टीमअप किया है, जो उनके स्टाइल में एक कलर एड कर रहा है। इसके साथ करिश्मा ने झूमके और ब्रेसलेट भी टीमअप किए है। वहीं नेचुरल मेकअप और ओपन हेयर्स से करिश्मा ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

तीसरा लुक

karishma tanna white looks in summer inside

करिश्मा का यह व्हाइट कलर लुक केजुअल है, जिसे आप आसानी से समर्स में कैरी कर सकती हैं। इस लुक में करिश्मा ने व्हाइट कलर की शर्ट के साथ ब्लू कलर की डेनिम रिप्ड जींस टीमअप की है। शर्ट के नीचे करिश्मा ने ब्लैक कलर का स्लीवलेस टॉप टीमअप किया है। वहीं फुटवियर में करिश्मा ने व्हाइट शूज को कैरी किया है।

चौथा लुक

karishma tanna white looks in summer inside

अगर आप समर्स में व्हाइट कलर को स्टाइलिश अंदाज में कैरी करना चाहती हैं तो आपको करिश्मा का यह लुक जरूर पसंद आएगा। इस लुक में करिश्मा ने forever21 ब्रांड का व्हाइट कलर का शार्ट टॉप पहना है। जिसके साथ करिश्मा ने whatsyourfreak ब्रांड की डेनिम को टीमअप किया है। इस डेनिम में साइड स्लिट लुक इसे और भी स्टाइलिश बना रहा है। वहीं एसेसरीज में करिश्मा ने पेंडेट कैरी किया है। नेचुरल मेकअप और वेव्स हेयर लुक में करिश्मा काफी स्टाइलिश लग रही हैं।

इसे भी पढ़ें:करिश्मा तन्ना की हैं फैन तो देखें उनके कुछ बेहतरीन लुक्स


पांचवां लुक

View this post on Instagram

And we twist 🤞🤪🧚‍♀️ . Outfit by @closet.hues Bag @itluggageindia Shoes @filaindia

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) onFeb 11, 2020 at 11:00pm PST

इस लुक में करिश्मा ने व्हाइट के साथ ब्लैक कलर को बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया है। इस लुक में करिश्मा ने closet.hues ब्रांड का आउटफिट कैरी किया है। व्हाइट कलर की स्लीवलेस Tee के साथ करिश्मा ने ब्लैक ट्रैक सूट पहना है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए करिश्मा ने filaindia ब्रांड के व्हाइट शूज भी टीमअप किए हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@karishmaktanna,Insta)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP