छोटे परदे से लेकर बड़े परदे तक अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना को लोग काफी पसंद करते हैं। करिश्मा तन्ना कई सुपरहिट टीवी शोज जैसे क्योंकि सास भी कभी बहू थी, बिग बॉस, नच बलिए, नागिन 3 में नजर आ चुकी हैं। करिश्मा ने बड़े परदे पर अपना डेब्यू फिल्म ग्रांड मस्ती से किया और इसके बाद करिश्मा संजय दत्त की लाइफ पर बनी फिल्म संजू में भी नजर आई। वैसे करिश्मा सिर्फ अपनी ब्यूटी, या हाइट के लिए ही नहीं जानी जातीं, बल्कि उनका स्टाइल भी लाजवाब है।
करिश्मा चाहे इंडियन वियर पहने या फिर वेस्टर्न, उनका हर लुक खास होता है। इतना ही नहीं, वह हर स्टाइल को अपना बनाकर पहनती हैं, जिसके कारण हर लुक में उनका एक अलग ही स्टाइल नजर आता है। अगर आप भी करिश्मा तन्ना की फैन हैं और उनकी तरह ही स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं तो आप उनके कुछ बेहतरीन लुक्स देख सकती हैं। उनके यह लुक्स देखकर आप भी खुद को एक यूनिक तरीके से स्टाइल कर पाएंगी-
इसे भी पढ़ें:करिश्मा तन्ना से जानिए कैसे आप घर की चीजों से ला सकती हैं अपने चेहरे पर निखार
ब्लैक साड़ी
अगर आप ब्लैक साड़ी को बोरिंग समझती हैं तो आप करिश्मा का यह लुक देखें। इस लुक में करिश्मा ने chhaya_mehrotra_official ब्रांड के ‘Wild Valentine’ कलेक्शन की Black Rhinestone Saree साड़ी पहनी है। साड़ी के साथ करिश्मा ने स्लीवलेस सीक्वेंस ब्लाउज पहना है। साथ ही साड़ी को भी एक यूनिक अंदाज से ड्रेप किया है। वहीं एसेसरीज में करिश्मा ने muchmore_art_jewellery ब्रांड की डायमंड ज्वैलरी कैरी की है। मेकअप को करिश्मा ने सटल रखा है और हेयर्स को ओपन वेव्स लुक दिया है।
डांगरी स्टाइल
अगर आप अपने स्टाइल को स्पाइस अप करना चाहती हैं तो करिश्मा की तरह डांगरी स्टाइल कैरी कर सकती हैं। इस लुक में करिश्मा ने mashbymalvikashroff की एनिमेटिड डांगरी पहनी है। इस फौजी प्रिंट की डांगरी में disney के कार्टून कैरेक्टर का पैच वर्क इसे बेहद ही स्टाइलिश बना रहा है। इसके साथ करिश्मा ने ब्लैक क्रॉप टॉप टीमअप किया है। वहीं फुटवियर में शूज कैरी किए हैं। मेकअप को करिश्मा ने बेहद लाइट रखा है और हेयर्स को ओपन लुक दिया है।
व्हाइट विद ब्लू जींस
व्हाइट टॉप विद ब्लू जींस को एक केजुअल और बोरिंग लुक माना जाता है। लेकिन अगर आप इस केजुअल लुक को भी स्टाइलिश तरीके से पहनना चाहती हैं तो करिश्मा के इस लुक से इंस्पिरेशन लें। इस लुक में करिश्मा ने forever21 ब्रांड का व्हाइट हाईनेक टॉप पहना है, जिसके साथ उन्होंने whatsyourfreak ब्रांड की बेहद स्टाइलिश ब्लू जींस पहनी है। इस ब्लू जींस में थाईज से स्लिट लुक दिया गया है, जो इसे यूनिक बना रहा है। इसके साथ करिश्मा ने शूज कैरी किए है। साथ ही नो मेकअप लुक और ओपन हेयरस्टाइल रखा है।
इसे भी पढ़ें:आने वाले 5 सालों में खुद को सुपरस्टार, शायद शादीशुदा और एक मां के रूप में भी देखती हैं करिश्मा तन्ना
ब्लैक पार्टीवियर
अगर आप पार्टी में कुछ यूनिक कैरी करना चाहती हैं तो करिश्मा का यह स्टाइल आपकी पसंद बन सकता है। इस लुक में करिश्मा ने tarikedizofficial ब्रांड का आउटफिट पहना है। करिश्मा ने ब्लैक कलर के टॉप के साथ वन साइड स्लिट ब्लैक पैंट पहनी है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए करिश्मा ने anmoljewellers ब्रांड के ईयररिंग्स और syndiora_india @diagoldbyvardagoenka @tdfdiamondsandgold के रिंग्स पहने हैं। साथ ही fyorindia ब्रांड के ब्लैक पम्पस को चुना। करिश्मा का यह लुक किसी भी पार्टी की शान बन सकता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों