करिश्मा के लिए यह लुक्स वेडिंग के लिए हैं एकदम परफेक्ट, लें जरा इंस्पिरेशन

अगर आप वेडिंग सीजन में खुद को करिश्मा की तरह ब्यूटीफुल दिखाना चाहती हैं तो उनके इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

karisma kapoor wedding outfit ideas m

करिश्मा कपूर भले ही इन दिनों फिल्मों में नजर ना आती हों, लेकिन फिर भी वह अपने स्टाइल से हर किसी को इंप्रेस करती है। अपने करियर के शुरूआती दिनों में भले ही उनका फैशन सेंस इतना अच्छा ना रहा हो, लेकिन समय के साथ उनके स्टाइल में काफी परिवर्तन आया। आज के समय में करिश्मा अपने स्टाइल से अक्सर अपने फैंस को इंप्रेस करती हैं। इतना ही नहीं, फिल्मों में काम ना करते हुए भी अपने स्टाइल के कारण वह यंग बॉलीवुड एक्ट्रेस को कॉम्पीटिशन देती हैं। अगर आप भी वेडिंग सीजन में खुद को बेहतरीन तरीके से स्टाइल करना चाहती हैं तो करिश्मा के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-वेडिंग फंक्शन में दिखना है सबसे खास तो मनीष मल्होत्रा की इन 5 ब्राइडल ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन

वेडिंग सीजन में सबसे अधिक स्टाइलिश दिखना तो हर लड़की की चाह होती है, लेकिन वह खुद को स्टाइल करने के मामले में काफी कंफ्यूज रहती हैं। ऐसे में आप करिश्मा के स्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। करिश्मा का स्टाइल कुछ ऐसा है, जिसे यंग गर्ल से लेकर अधिक उम्र की महिलाएं आसानी से कॉपी कर सकती हैं। तो चलिए देखते हैं करिश्मा के कुछ बेहतरीन लुक्स-

गाउन लुक

karisma kapoor outfit ideas wedding season

करिश्मा का यह गाउन लुक कॉकटेल पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। अपने इस लुक में करिश्मा ने krikorjabotian ब्रांड का ब्लैक कलर का शिमरी गाउन पहना है। इस वन शोल्डर गाउन में स्लीव्स को काफी लॉन्ग बनाया गया है। इसके साथ करिश्मा ने goenkaindia ब्रांड के ईयररिंग पहनें। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए करिश्मा ने रेड लिपस्टिक और बन लुक लिया।

सूट लुक

karisma kapoor outfit ideas wedding season ()

करिश्मा कपूर का यह सूट लुक यंग गर्ल्स आसानी से वेडिंग के किसी भी फंक्शन में आसानी से कैरी कर सकती हैं। अपने इस लुक में करिश्मा ने अनामिका खन्ना का डिजाइन किया हुआ मल्टीकलर सूट कैरी किया है। यह एक इंडो-वेस्टर्न लुक है जो पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। अपने इस लुक में करिश्मा ने ग्रीन कलर के फ्रंट स्लिट फ्लोर लेंथ जैकेट के साथ पिंक कलर की स्ट्रैट फिट पैंट पहनी है।

इस सूट के मोटिफ व कालर लुक डिजाइन इसे और भी खास बना रहा है। खासतौर से, विंटर वेडिंग के लिए यह एक बेहतरीन आउटफिट है। अपने इस लुक के साथ करिश्मा ने gehnajewellers1 ब्रांड की ज्वैलरी कैरी की है। मेकअप में करिश्मा ने लिप्स पर फोकस किया है। साथ ही हेयर्स में भी बबल पोनीटेल से अपने लुक्स मंे एक्सपेरिमेंट किया है।

साड़ी लुक

karisma kapoor outfit ideas wedding season ()

चाहे आप अनमैरिड हों या फिर आपकी नई-नई शादी हुई हो या आप अधिक उम्र की महिला हो, करिश्मा की तरह साड़ी को ग्रेसफुली कैरी करके अपना वेडिंग लुक क्रिएट कर सकती हैं। अपने इस लुक में करिश्मा ने सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई रेड कलर की साड़ी पहनी है। साड़ी प्लेन होने के बावजूद भी बेहद अच्छी लग रही है। करिश्मा ने साड़ी को डार्क रेड कलर के ब्लाउज के साथ टीमअप किया है।

इसे जरूर पढ़ें-Inside Karisma Kapoor Home: ये घर है सपनों सा सुंदर

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए करिश्मा ने sabyasachijewelry के झूमके और बैंगल्स कैरी किए हैं। मेकअप को करिश्मा ने काफी सटल रखा है और हेयर्स में ब्रेडिंग विद बन बनाया है। शादी के लिए आप करिश्मा के इस लुक से इंस्पिरेशन लें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP