आने वाले 5 सालों में खुद को सुपरस्टार, शायद शादीशुदा और एक मां के रूप में भी देखती हैं करिश्मा तन्ना

करिश्मा तन्ना ने बताया कि वो अपनी ज़िन्दगी में बहुत कुछ करना चाहती हैं, हमसे काफी कैंडिड बातों में उन्होंने बताया कि आने वाले पांच सालों में वो अपने आपको कैसे देखती हैं, आइए जानते है-

  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-12-26, 19:30 IST
karishma tanna on her life after  years main

कुछ महीनों पहले ही फ़िल्म ‘संजू’ में अपने किरदार पिंकी से सभी को इम्प्रेस करने वाली टीवी इंडस्ट्री की नागिन करिश्मा तन्ना पिछले 18 सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा बनी हुई हैं। और इस दौरान उन्होंने अपनी एक्टिंग और लुक्स के चलते काफी तारीफें बटोरीं हैं। बता दें कि करिश्मा की हाइट 5.9 ft है जो कि एक एवरेज लड़की की हाइट से ज्यादा हैं। और सभी जानते हैं ग्लैमर की इस दुनिया में हर किसी अलग दिखने वाली चीज़ का मज़ाक उड़ाया जाता है और इन्टरनेट की भाषा में कहा जाए तो ट्रोल किया जाता है। तो क्या करिश्मा ने कभी इस तरह के क्रिटिसिज़्म को फेस किया है?

हाल ही में हमसे ख़ास बातचीत के दौरान करिश्मा ने बताया कि वो अपनी ज़िन्दगी में बहुत कुछ करना चाहती हैं और अभी भी उन्हें लगता है कि बहुत कुछ सीखना बाकी है। करिश्मा ने हमसे काफी कैंडिड बातें कीं और यह भी बताया कि आने वाले पांच सालों में वो अपने आपको कैसे देखती हैं, आइए जानते है-

एक्टर को उसके काम के लिए सराहा जाना चाहिए उसकी पर्सनैलिटी पर नहीं जाना चाहिए

karishma tanna golden gown

करिश्मा ने कहा कि हाइट और पर्सनैलिटी को लेकर मैं अपने आप पर गर्व महसूस करती हूं। हां लोगों का जज करना ख़त्म नहीं होता पर मुझे लगता है कि यह सब टीवी इंडस्ट्री में कहीं ना कहीं ज़रूर है मगर, बॉलीवुड में इन चीजों से किसी को कुछ लेना देना नहीं है। दीपिका पादुकोण गर्ल नेक्स्ट डोर से लेकर पद्मावती जैसा किरदार निभा रही हैं। उनकी हाइट भी मेरे जितनी ही है। एक्टर को उसके काम के लिए सराहा जाना चाहिए उसकी पर्सनैलिटी पर नहीं जाना चाहिए।

Read more:करिश्मा तन्ना की तरह आप भी हैं लंबी तो ये फैशन टिप्स जरुर जान लें

आने वाले 5 सालों में सुपरस्टार, शायद शादीशुदा और एक मां बन जाउंगी

karishma tanna lifes

करिश्मा तन्ना ने आगे कहा कि आने वाले पांच सालों में पता नहीं मैं कहां और क्या करुंगी, मैंने ऐसे कुछ प्लान नहीं किया है। लेकिन मुझे लगता है कि मैं बहुत कुछ नया करने वाली हूं। जैसे शायद प्रोड्यूसिंग, डायरेक्टिंग, फैशन स्टोर या फिर कोई ऐड एजेंसी खोल सकती हूं। पांच साल बाद अपने आपको मैं एक सुपर एक्ट्रेस, सुपरस्टार के रूप में भी देखती हूं, शायद शादी कर लूं और एक बेबी की मां भी बन जाऊं...पता नहीं!

करिश्मा ने आगे कहा कि मैं हमेशा कुछ ना कुछ नया सीखना चाहती हूं, सिर्फ एक्टिंग से मेरा पेट नहीं भरेगा। मुझे म्यूज़िक बहुत पसंद है और इसलिए सालों से गिटार सीखने की इच्छा है और शायद आने वाले टाइम में मैं जल्द ही सीख लूं। इसके अलावा मुझे बाइक राइड्स बहुत पसंद हैं मगर, अब खुद चलाना चाहती हूं इसलिए जल्द ही बाइकिंग भी सीखूंगी।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP