dungarees में लगेंगी सबसे अलग, बस पहनें इसे नुसरत भरूचा की तरह

अगर आप आपको dungarees पहनना पसंद हैं और आप इसमें खास लगना चाहती हैं तो नुसरत भरूचा की तरह denim dungarees पहन सकती हैं।

wear denim dungarees like nushrat bharucha Main

Dungaree एक ऐसा स्टाइल है, जिसे आप केजुअल से लेकर कॉलेज यहां तक कि हॉलिडे तक में आसानी से कैरी कर सकती हैं। यह आपको एक कूल लुक देता है, साथ ही यह उतना ही कंफर्टेबल भी है। अगर आपको भी dungareeपहनना पसंद है, लेकिन हर बार इसे एक ही तरह से पहनकर बोर हो गई हैं तो अब आप इसे अलग तरह से पहनें। जरूरी नहीं है कि आप हर बार आप फुल लेंथ या पैंट स्टाइल dungaree ही पहनें। आजकल स्कर्ट स्टाइल dungaree भी काफी ट्रेंड में है। इसकी खासियत यह है कि यह dungaree आपको काफी यूनिक लुक देती है और केजुअल डांगरी से अधिक कंफर्टेबल होती है।

इसे भी पढ़ें:फेस्टिव सीजन में दिखना है खास तो करीना कपूर के इन 5 दिलकश ब्लाउज डिजाइन से लें इंस्पिरेशन

wear denim dungarees like nushrat bharucha inside

सोनू के टीटू की स्वीटी फेम एक्ट्रेस नुसरत भरूचा अक्सर dungareeलुक में नजर आती हैं। हाल ही में डेनिम dungaree को उन्होंने एयरपोर्ट लुक के लिए चुना। जो सिंपल होने के बावजूद भी उन पर काफी अच्छी लग रही थी। आप भी उनके इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर डेनिम dungaree पहन सकती हैं और स्टाइलिश दिख सकती हैं-

नुसरत भरूचा जहां अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल में जगह बना रही हैं, ठीक उसी तरह वह स्टाइल के मामले में भी दूसरी एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती हैं। पिछले दिनों एयरपोर्ट लुक में नुसरत ने शॉर्ट डेनिम dungaree ड्रेस पहनी। इस ब्लू कलर की डेनिम dungaree ड्रेस के साथ व्हाइट कलर के स्लीवलेस टी को पहना। वही इसके साथ उन्होंने सफेद रंग के जूते पहने, जो उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें:मम्मी की पुरानी साड़ियों से बनाएं डिजाइनर ड्रेस, ये हैं 5 बेस्ट आइडिया

wear denim dungarees like nushrat bharucha inside


इस लुक के साथ नुसरत ने किसी तरह की एसेसरीज कैरी नहीं की। वहीं मेकअप को भी उन्होंने बेहद लाइट रखा, जिससे उनका पूरा लुक नेचुरल लग रहा था। हेयर्स में उन्होंने साइड पार्टिंग के साथ स्लीक स्ट्रेट बालों का लुक रखा। उनका ऑवर ऑल लुक काफी अच्छा लग रहा था। आप भी कॉलेज से लेकर हॉलिडे तक इस लुक को आसानी से ऑप्ट कर सकती हैं। यकीन मानिए, स्टाइल और कंफर्ट का यह कॉम्बिनेशन लुक कभी भी फेल नहीं होगा।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP