प्यार का पंचनामा करने वाली नुशरत भरूचा से लें फैशन टिप्स

फिल्म प्यार का पंचनामा से लाइमलाइट में आयी बॉलीवुड एक्ट्रेस नुशरत भरूचा की फैन फोलोइंग बढ़ती ही जा रही है। सिर्फ फिल्मों में ही नहीं वो असल में भी बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं।

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-09-20, 10:11 IST
nushrat bharucha fashion main

फिल्म प्यार का पंचनामा से लाइमलाइट में आयी बॉलीवुड एक्ट्रेस नुशरत भरूचा की फैन फोलोइंग बढ़ती ही जा रही है। सिर्फ फिल्मों में ही नहीं वो असल में भी बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं। अगर आप यंग हैं और हॉट दिखना चाहती हैं तो आप नुशरत भरूचा के फैशन स्टाइल और मेकअप लुक्स से टिप्स ले सकती हैं। आखिर नुशरत भरूचा में ऐसा क्या खास है कि उनकी फिल्म प्यार का पंचनामा में उनके नॉर्मल लुक्स को लाखों लोगों को उनका फैन बना गए।

आपके नैन नक्श, त्वचा का रंग तो सब भगवान की देन होती है लेकिन इसे आप कैसे कैरी करती हैं ये आप पर है। अगर आप नुशरत भरूचा की तरह दिखना पसंद करती हैं तो आप के लिए ये फैशन और ब्यूटी टिप्स जरुर फायदेमंद होंगे।

नुशरत भरूचा मेकअप

nushrat bharucha fashion makeup

नुशरत को आप हर तरह के मेकअप में देख सकती हैं। लेकिन वो दिन में और रात में मेकअप करते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखती हैं। जैसे वो समर सीज़न में मॉर्निंग में किसी इवेंट पर जा रही हैं तो वो लाउट मेकअप की जगह न्यूड मेकअप लुक पसंद करती हैं ये उन्हें नेच्यूरल लुक देता है। दूसरी तरफ अगर वो ग्लैमर और हॉट दिखना चाहती हैं तो वो ब्राइट मेकअप लुक लेती हैं और रेड शेड्स की तरह डार्क और ब्राइट शेड्स लगाती हैं जिससे उनका चेहरा ग्लोइंग दिखता है।

नुशरत भरूचा फैशन

nushrat bharucha fashion lehenga skirt

नुशरत भरूचा के इस स्कर्ट टॉप लुक से आपको फैशन टिप्स मिल सकते हैं। लहंगा स्टाइल स्कर्ट को इन दिनों मैचिंग की चोली या ब्लाउज़ की जगह शर्ट के साथ पहनने का फैशन काफी पॉपुलर हो रहा है। ये तो आप जानती ही हैं कि कोई भी फैशन ट्रेंड में तभी आता है जब वो बॉलीवुड हीरोइन्स को भाता है। तो नुशरत भरूचा ने भी फ्लोरल प्रिंट स्कर्ट के साथ व्हाइट फुल स्लीव्स शर्ट पहनी है जिसे आप भी उन्हें की तरह बाजू से फोल्ड करते हुए कमर से नॉट लगाकर स्टाइलिश बना सकती हैं। इंडियन और वेस्टर्न लुक को इन दिनों मिक्स मैच करने का ये फैशन आपको भी जरुर पसंद होगा।

Read more:बॉलीवुड एक्ट्रेस जो ट्यूब ब्लाउज़ पहनती हैं वो गिरते क्यों नहीं ?

नुशरत भरूचा साड़ी लुक

nushrat bharucha fashion saree

फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के गाने दिल चोरी में नुशरत भरूचा इस रेड हॉट साड़ी में नज़र आयी थी। उनका ये ट्रेडिशनल लुक बेहद ग्लैमरस था। अगर आपने फिल्म देखते हुए गौर ना किया हो तो नुशरत भरूचा की ये डिज़ाइनर साड़ी रेडीमेड थी। यानि इसे स्कर्ट की तरह पहना था जिस वजह से उन्हें डांस करने में कोई परेशानी नहीं हुई। चार-पांच इंच की हील पहनने के बावजूद भी वो इस साड़ी को आसानी से कैरी कर पा रही थी।

तो फैशन और ग्लैमर के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस नुशरत भरूचा भी पीछे नहीं है। इंडियन आउटफिट से लेकर वेस्टर्न लुक हर किसी को वो अच्छे से कैरी कर करती हैं। अगर आप भी उन्ही की तरह ग्लैमरस और सेक्सी दिखना चाहती हैं तो आप उनके फैशन को फोलो कर सकती हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP