हमें सबसे ज्यादा जो बात परेशान करती है वो है कि हमें अपना मेकअप कैसे करना चाहिए और सही मेकअप का तरीका क्या है। कई बार गलत तरीके के किये गए मेकअप की वजह से हमारा चेहरा बहुत खराब दिखने लगता है। इसलिए आपको सही मेकअप करने का तरीका आना चाहिए। मेकअप में सबसे महत्वपूण बात होती है चेहरे पर बेस बनाना, जिसके लिए हम फांउडेशन या कंसीलर का इस्तेमाल करते है। चेहरे पर कंसीलर का इस्तेमाल बहुत ध्यान से करना चाहिए। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको बता रहे है कुछ आसान से टिप्स जिन्हें अपनाकर आप आसानी से सही तरीके से कंसीलर लगा सकती हैं। तो अब आपको पार्टी मेकअप के लिए पार्लर जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि इन टिप्स को अपनाकर घर पर ही अपना मेकअप करें।
इसे जरूर पढ़ें: महंगे नहीं इन सस्ते मेकअप प्रोडक्ट्स से बनाएं परफेक्ट लुक
कंसीलर के बारे में आपको बता दें कि यह मेकअप में इस्तेमाल किए जाने वाले जरूरी प्रोडक्ट्स में से एक है। यह आपके चेहरे के दाग-धब्बों और सन स्पॉट्स के निशानों को भी छुपाता है। साथ ही, यह चेहरे को ग्लो देता है। कंसीलर आपकी आंखों के नीचे के काले घेरों को भी छुपाता है। मार्केट में कई सारे ब्रांड के कंसीलर उपलब्ध हैं। लेकिन यह बहुत जरूरी है कि आप अपनी त्वचा की रंगत को ध्यान में रखते हुए इसका इस्तेमाल करें। इसलिए कंसीलर के चुनाव को लेकर आपको सही जानकारी होनी चाहिए।
स्टिक, लिक्विड और पेंसिल कंसीलर होते हैं। तैलीय त्वचा वालों को लिक्विड कंसीलर का इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं मुंहासों को छुपाने के लिए पेंसिल कंसीलर का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि उसकी टिप पॉइंटेड होने के कारण उसे मुंहासों पर लगाना आसान होता है। आंखों के नीचे काले घेरों, एक्ने, निशान या बर्थ मार्क को छुपाने के लिए कंसीलर सबसे बेहतर है। कंसीलर का इस्तेमाल हमेशा अपने स्किन टोन के आधार पर करें। एक्ने के लिए पेंसिल कंसीलर बेहतर रहेगा। नुकीले धार वाले पेंसिल कंसीलर चुनने से एक्ने के निशान पर चारों ओर लगाने में आसानी होती है। अगर आप घर बैठै ऑनलाइन कंसीलर खरीदना चाहती हैं तो लोरियल पेरिस ट्रू मैच सुपर ब्लेंडेबल कंसीलर का मार्केट प्राइस 999 रुपये है, लेकिन इसे आप यहां से 746 रुपये में खरीद सकती हैं।
चेहरे की रेडनेस को छुपाने के लिए ग्रीन टिंटेड कंसीलर लगाएं। वहीं, चेहरे को ब्राइट दिखाने के लिए येलो टिंटेड कंसीलर ही लगाएं। रेड या ऑरेंज कंसीलर डार्क स्पॉट्स को छुपाने के लिए लगाया जाता है। आंखों के नीचे के काले घेरों को छुपाने के लिए अपनी स्किन टोन से मेल खाता या एक या दो शेड लाइट कंसीलर ही लगाएं। चेहरे पर कोई भी कंसीलर लगाने से पहले चेहरे को क्लींजर से साफ जरूर करें। इसके बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं या कंसीलर के साथ मॉइश्चराइजर मिलाकर इसे चेहरे पर लगाएं। कंसीलर लगाना मेकअप करने के दौरान पहला स्टेप है, जो बहुत महत्वपूर्ण है। अगर आप घर बैठै ऑनलाइन कंसीलर खरीदना चाहती हैं तो लोरियल ट्रू मैच सुपर-ब्लेंडेबल कंसीलर का मार्केट प्राइस 4,199 रुपये है, लेकिन इसे आप यहां से 1,908 रुपये में खरीद सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: सजने-धजने में होती है बोरियत तो अपनाएं ये 4 क्विक मेकअप टिप्स
अगर आपको एक्ने की समस्या है तो कंसीलर को उंगलियों से ना लगाएं। इसके बजाय एक साफ मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करें। वहीं अगर आप कंसीलर की पतली सी लेयर लगाने के लिए और इसे किनारों पर अच्छी तरह से मिक्स करने के लिए उंगली का ही इस्तेमाल करें। सामान्य त्वचा वालों को कंसीलर लगाने के लिए हमेशा उंगलियों का ही इस्तेमाल करना चाहिए। दाग-धब्बे वालों को ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए।
Photo courtesy- (Reader's Digest, Harper and Harley, AOL.com, Spotlyte)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।