गर्मियों के मौसम में बीच पर मस्ती मारने का अपना ही एक अलग मजा है। बीच हॉलिडे के साथ ही शुरू होती है बीच पर बिताने वाले मौजभरे दिन और समुद्र के साथ-साथ सुहानी धूप का मजा भी लेकिन ये मस्ती भरे पल अपने साथ लेकर आते हैं स्किन से जुड़ी कई परेशानियां भी।
अगर आप भी चाहती हैं कि बीच पर आपकी छुट्टियों का मजा खराब ना हो तो आपकी स्किन के लिए कुछ टिप्स हैं हमारे पास जिन्हें फॉलो करने से बीच पर आपकी छुट्टियों का मजा कम नहीं होगा।
बीच पर छुट्टियां बिताने जाने से पहले सनस्क्रीन का यूज़ करना ना भूलें। दरअसल अगर आपको सनस्क्रीन यूज़ करने की आदत नहीं है तो बीच पर छुट्टियां बिताने जाने से एक हफ्ते पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना शुरू कर दें ताकि आप जब बीच पर भी सनस्क्रीन का का यूज़ करें तो आपकी स्किन पर किसी भी तरह की एलर्जी ना हो। 30 या उससे ज़्यादा SPF वाली सनस्क्रीन का रेगुलर इस्तेमाल करें। ये आपकी स्किन को UV लाइट के हानिकारक प्रभाव से बचाएगा। अक्सर कई वुमन सनस्क्रीन को चेहरे पर लगाना भूल जाती हैं और नतीजा होता कि इन जगहों की स्किन आपकी असली उम्र बताने लगती है। सनस्क्रीन के री-एप्लिकेशन को आसान बनाने के लिए हर दो घंटे पर सनस्क्रीन स्प्रे का इस्तेमाल करें। साथ ही SPF वाले लिप बाम का भी रेगुलर इस्तेमाल करें और इसे लिपस्टिक या लिप जेल लगाने के पहले लगाएं।
Read more: इस समर सीजन beach holidays पर जाएं तो ध्यान रखें ये 8 बातें
अगर आप क्लीनिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग के रेगुलर रूटीन को फॉलो नहीं करती तो ये सही समय है इसकी शुरूआत का। अगर आपको स्किन से जुड़ी कोई समस्या है या आपकी स्किन सेंसेटिव है तो अपने डर्मटॉलजिस्ट से किसी अच्छे प्रोडक्ट के बारे में पूछें। चिपचिपेपन की वजह से गर्मियों में अक्सर कई महिलाएं मॉइश्चराइज़र को चेहरे पर ना लगाकर सिर्फ हाथ और पैरों पर लगाती हैं और इसका नतीजा होता है कि स्किन ड्राय हो जाती हैं। छुट्टियों के दौरान अपनी स्किन की नमी और कोमलता बनाए रखने के लिए हर रोज मॉइशच्राइज़र का इस्तेमाल करना ना भूलें। ऐसा करने से बीच पर जाने के बाद आपकी स्किन काफी हेल्दी नजर आएगी।
Read more: शहद और नींबू दोनों का मिश्रण है रामबाण, चंद दिनों में आता है बालों और चेहरे पर निखार
हाथ और पैर के सॉफ्ट और हेल्दी स्किन के लिए छु्ट्टियों के पहले मेडिक्योर और पेडिक्योर कराए। आप पैरों और हाथों पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना ना भूलें इससे आप फटी एड़ी की परेशानी को खत्म कर सकती हैं। कई वुमेन को डार्क एल्बो की समस्या होती है और ये देखने में भी काफी भद्दी लगती है। एक्सफोलिएटिंग एजेंट वाले मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करके आप इस परेशानी से बच सकती हैं। ज्यादा बेहतर रिजल्ट के लिए इसे मॉइश्चराइज़र के साथ मिलाकर इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आप बीच पर वो ड्रेस कैरी कर सकेंगी जो आप करना चाहती हैं।
बीच पर छुट्टियां बिताने जाने से पहले जैसे कुछ ब्यूटी टिप्स को फॉलो करना जरूरी है वैसे ही पानी पीना भी बहुत ज्यादा जरूरी है वैसे भी गर्मी का मौसम है। दिनभर में कम से कम 2-3 लीटर पानी जरूर पीना चाहिए।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।