गरमियां शुरू हो चुकी हैं और इसी के साथ शुरू हो चुकी है लागों की बाहर घूमने जाने की प्लानिंग। जाहिर है आप भी कहीं न कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रही होंगी। वैसे ज्यादातर लोग इस मौसम में किसी हिल स्टेशन की सैर करना पसंद करते हैं मगर यही वो समय होता है जब लोग गोवा, केरला और अंडमान निकोबार आइलैंड्स पर भी जाना पसंद करते हैं। दरअसल यही मौसम होता है जब लोगों को वॉटर स्पोर्ट्स और एक्टिविटीज करने में मजा आती है। इसलिए बीच की तरफ लोगों का रुख बढ़ जाता है। मगर गरमी के मौसम में लोग बीच में मौज मस्ती करने तो पहुंच जाते हैं लेकिन न बीच पर आरामदायक हॉलीडेज बिताने के लिए जिन बातों का ध्यान रखना चाहिए उन्हें वो पता नहीं होतीं। अगर आप भी इस बार अपने हॉलीडेज बीच पर बिताना चाहती हैं तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें। यह बातें आपको बीच पर टेंशन फ्री छुट्टियां बिताने का मौका देंगी।
अगर आप बीच पर जा रही हैं तो अपने साथ सनस्क्रीन रखना न भूलें। अगर आप अपने साथ सनस्क्रीन नहीं रखेंगी तो आपको बीच पर स्किन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल बीच पर धूप कुछ ज्यादा ही तेज होती है और सूर्य की किरणे समुद्र के पानी से टकरा कर और भी ज्यादा गरमी पैदा करती हैं। बीच पर आपकी स्किन भी धूप के सीधे संपर्क होती है जिससे टैनिंग होने के चांस ज्यादा हो जाते हैं। अगर आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल करेंगी तो आपको इन समस्याओं से निजात मिल जाएगी। अगर आप इसलिए सनस्क्रीन नहीं लगाना चाहती कि वह काफी गाढ़ी होती है तो हम आपको बता देते हैं कि सनस्क्रीन अब कई फॉर्म में बाजार में मिलती है आप अपनी जरूरत के हिसाब से जितने एसपीएफ की सनस्क्रीन लेनी हो ले सकती हैं। वैसे बीच जैसी जगह पर काफी हाई एसपीएफ की सनस्क्रीन लेनी चाहिए।
बीच पर आपको हल्के से हल्के कपड़े ही पहनने होते हैं ज्यादा भारीभरकम कपड़े बीच के मजे का किरकिरा कर देते हैं। इस लिए आप जब बीच हॉलीडेज पर जाएं तो अपने बैग में हल्के कपड़े ही रखें और इस बात का भी ध्यान रखें कि आपको बीच पर कैसे कपड़ पहने हैं। अपने बैग को आप जितना हल्का रखेंगी बीच हॉलीडेज का मजा उतना ही अधिक ले पाएंगी।
आपने कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को बीच में बिकनी पहने देखा होगा। हो सकता है कि आप इस में खुद को असहज महसूस करें मगर सारॉन्ग एक ऐसा बीच वियर है, जो आपको हल्कापन और स्टाइलिश लुक दोनों ही एक साथ देगा। सारॉन्ग एक कपड़े की तरह होता है। इसे फ्रंट ले जा कर नेक पर क्रॉस करके पहना जा सकता है। आप चाहें तो इसे रैप राउंड की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
बीच पर हॉलीडेज के लिए जाने से पहले सबसे जरूरी यह है कि आप प्लान कर लें कि वहां जा कर आपको किस दिन क्या पहनना है। लड़कियां अपना बहुत समय सिर्फ यह तय करने में वेस्ट कर देती है कि उन्हें क्या पहनना है। इसलिए जब बैग पैक करें तो पहले से ही अपने कपड़ों का सेट बना कर रख लें। इससे आपको वहां यह डिसाइड करने में टाइम नहीं लगेगा कि आपको पहनना क्या है।
पानी वाली जगहों पर जाने से पहले एक वॉटरप्रूफ बैग जरूर रख लेना चाहिए यह बात बीच हॉलीडेज पर जाने में भी लागू होती है। अगर आप बीच पर छुट्टियां बिताने जा रही हैं तो एक वॉटरप्रफू बैग खरीद लें। इससे बीच पर मौज मस्ती करते वक्त जब आपको अपना कीमती सामान रखना होगा तो आप इस बैग में रख सकती हैं। इससे आपका सामान खाराब नहीं होगा।
बीच में मौजूद बालू पर चलने का एक अलग ही मजा होता है मगर यहां की बालू में समुद्री जीव जन्तु होते हैं जो आपके पैर को नुकसान पहुंचा सकते हैं। मगर इस डर से आप अगर हील्स या जूते पहन कर बीच पर जाती हैं तो आपको बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। बीच में हमेशा Flip-flop या crocs पहन कर ही जाएं। इससे जो सैंड आपके फुटवियर के अंदर घुसेगी वह आसानी से बाहर निकल सकेगी।
बीच पर जाने से पहले ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर लेलें। किसी को नहीं पता कि कब कौन सा हादसा हो जाए। एक छोटा सा हादसा आपकी सारी सेविंग्स खत्म कर सकता है। अगर आप ऐसा नहीं होने देना चाहती तो ट्रिप प्लान करने से पहले अपना ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर करवा लें।
जाहिर है आप अपनी छुट्टियों की खूबसूरत यादों को हमेशा संजो कर रखना चाहती होंगी। इसलिए अपनी पैकिंग में कैमरे को रखना न भूलें और अपने बीच हॉलीडेज के हर मोमेंट की तस्वीर को कैमरे में जरूर कैद करें।
अगर आप इन सारी बातों का ध्यान रख कर बीच पर छुट्टियां बिताने जाएंगी तो आप घूमने का सही मजा ले पाएंगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।