मम्मी की पुरानी साड़ियों से बनाएं डिजाइनर ड्रेस, ये हैं 5 बेस्ट आइडिया

साड़ियों के साथ मैचिंग का सामान खरीदकर और किसी अच्छे डिजाइनर की मदद से आप अपने लिए पार्टीवियर सूट तैयार कर सकती हैं।

designer lehengas from old sarees with these ideas main

हर घर में सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि मां के कपड़े भी पुराने होते हैं। हर साल परिवार में किसी न किसी की शादी यया त्यौहार आते ही हैं, जिसमें मम्मी नई साड़ियां खरीदती है और पुरानी साड़ियों को साइड कर देती हैं। अगर आप थोड़ी सी क्रिएटीविटी दिखाएं तो इन पुरानी साड़ियों से अपने लिए डिजाइनर सूट बनवा सकती हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इस चीज के लिए आपकी मम्मी भी बना नहीं करेंगी बल्कि इसमें आपका साथ देंगी। साड़ियों का कुछ फ्रेब्रिक ऐसा हेाता है जो हर मम्मी के पास होता है। जैसे कि शिल्क, कॉटन, र्जाजेट और पोलिस्टिर आदि। इस साड़ियों के साथ मैचिंग का सामान खरीदकर और किसी अच्छे डिजाइनर की मदद से आप अपने लिए पार्टीवियर सूट तैयार कर सकती हैं। कैसे? तो ये जानने के लिए आपको हमारा ये पूरा आर्टिकल पढ़ना होगा। और यकीन मानिए आज हम जो 5 आइडियाज आपको दे रहे हैं उनमें से गारंटिड है कि आप 1 तो जरूर फॉलो करेंगी।

इसे भी पढ़ें:लंबे चेहरे वाली महिलाओं को ट्राई करने चाहिए ये 5 हेयरस्टाइल, दिखेंगी ग्लैमरस

सिल्क या बनारसी साड़ी का सूट

designer lehengas from old sarees with these ideas inside

अगर आपकी मम्मी की कोई पुरानी सिल्क या सिल्क टाइप की कोई साड़ी है तो आप उससे अपने लिए अनारकली सूट या कोई दूसरी डिजाइनर ड्रेस बनवा सकते हैं। इसके लिए आप अपनी साड़ी से मैच करता हुआ कोई फैब्रिक खरीदें जिससे अपने लिए प्लाजो, स्कर्ट या पैरलल पजामा बनवाएं। शिफॉन के प्लेन दुपट्टे पर आप साड़ी के किनारे की एम्ब्रॉइड्री लगवाकर इसे हैवी लुक दें। आपकी पार्टीवियर ड्रेस तैयार है।

सिंपल सूट और हैवी दुपट्टा

designer lehengas from old sarees with these ideas inside

र्जाजेट की साड़ी हर घर में होती है। अब इस फैब्रिक का टाइम निकला चुका है लेकिन आप इसमें थोड़ी सी क्रिएटीविटी दिखा कर अपने लिए हैवी सूट बनवा सकती हैं। अगर आपके घर में सिंपल साड़ी है तो इसका अनारकली सूट या फिर स्कर्ट और टॉप बनवा लें। मार्किट से मैचिंग की लैस लाकर सूट के किनारे में लगाएं। अब इसके साथ का हैवी दुपट्टा लेकर इसे कैरी करें।

बनाएं 2 साड़ियों का कॉम्बिनेशन

designer lehengas from old sarees with these ideas inside

अगर आप चाहें तो अपने लिए 2 साड़ियों का कॉम्बिनेशन भी बनवा सकती हैं। इस तरह के एक्सपेरिमेंट में आप स्कर्ट और टॉप बनाएं। एक साड़ी का टॉप बनवाएं और दूसरी साड़ी से स्कर्ट तैयार करें। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि दोनों कलर एक दूसरे के साथ अच्छे लग रहे हैं। हैवी लुक देने के लिए इनमें लैस या बटन आदि का प्रयोग करें। अगर आपको कुछ आइडिया नहीं आ रहा तो आप बूटिक वाली से भी सलाह ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:6 तरह की होती है लड़कियों की बॉडी शेप, जानें अपने लिए सही ट्राउजर

कॉटन का सूट

designer lehengas from old sarees with these ideas inside

कॉटन का सूट पहनने के बाद बहुत प्यारा और शोबर लगता है। इस साड़ी से बने सूट के साथ आपको ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने की भी जरूर नहीं होती है। साड़ी का सूट बनाएं और मार्किट से कॉटन का कपड़ा लाकर प्लाजो या स्कर्ट बनाएं। आप स्ट्रेट या अनाकली कैसा भी सूट बनवा सकती हैं। इस सूट के साथ हल्की जूलरी पहनकर सबको अपना कायल बनाएं।

प्रिंटिड साड़ी का सूट

designer lehengas from old sarees with these ideas inside

इस बात की तो गारंटी है कि प्रिंटिड साड़ी हर घर में होती है। इस साड़ी के साथ आप कॉटन के कपड़े का अस्तर लगाकर अपने लिए बढ़िया सूट बनवा सकती हैं। प्रिंटेड बॉर्डर वाली साड़ियों का पल्लू अक्सर प्रिंटेड होता है, जो आपके दुपट्टे के लिए बेस्ट है। दुपट्टे के किनारे में हैवी लैस लगाना न भूलें। इसे आप लैगिंग या किसी भी मैचिंग प्लाजो के साथ पहन सकती हैं। नेक के डिजाइन को आप अपने हिसाब से तैयार करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP