सोनाक्षी सिन्हा फैशन और स्टाइल के मामले में अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर की थी, लेकिन कुछ वक्त बाद ही उन्होंने बॉलीवुड में कदम रख दिए थे। लेकिन लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करने की उनकी चाह कभी कम नहीं हुई। फिल्म 'दबंग' में रज्जो का किरदार निभाने वाली सोनाक्षी सिन्हा ने साड़ी और कई तरह के एथनिक ड्रेसेस में दर्शकों का दिल जीता, लेकिन वेस्टर्न ड्रेसेस में भी उनका लुक कमाल का नजर आता है। सोनाक्षी ड्रेसिंग के मामले में अक्सर नए-नए एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं। हाल ही में वह स्टाइलिश मोनोक्रोम ड्रेसेस में नजर आईं। अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने मोनोक्रोम लुक वाली कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। आइए देखते हैं उनके ऐसे ही 5 खूबसूरत लुक्स-
ब्लैक शियर साड़ी में सोनाक्षी सिन्हा
अगर आप खुद को ग्लैमरस अंदाज में पेश करना चाहती हैं तो सोनाक्षी सिन्हा की तरह ब्लैक बेस वाली फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहन सकती हैं। सोनाक्षी ने यह साड़ी 'दबंग 3' के प्रमोशन्स के दौरान कपिल शर्मा के शो के लिए यह साड़ी पहनी थी।इस दौरान उनके स्टाइलिस्ट थे मोहित राय, हेयर स्टाइलिंग की थी माधुरी नखाले ने और मेकअप किया था हिमा दत्तानी ने। न्यू इयर की पार्टी का जश्न मनाने के लिए यह ड्रेस बिल्कुल मुफीद है। अगर आप अपने लिए घर बैठे आकर्षक दामों में मोनोक्रोम ड्रेस चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं। Miss Chase Women's Cotton Bodycon Dress आप अमेजन पर चल रही आकर्षक डील के तहत सिर्फ ₹579.00 में पा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: करिश्मा से लेकर सोनाक्षी तक पहन चुकी हैं checkered पैंट सूट, आप भी करें इस लेटेस्ट ट्रेंड को ट्राई
अगर आप दोस्तों के साथ नए साल के मौके पर घूमने का प्लान बना रही हैं तो सोनाक्षी सिन्हा के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां सोनाक्षी ने व्हाइट बेस वाली स्टाइलिश ड्रेस पहनी है, जिस पर ब्लैक फ्लोरल प्रिंट्स नजर आ रहे हैं। व्हाइट टॉप के साथ फुल स्लीव जैकेट और घेरदार स्कर्ट उन्हें स्मार्ट लुक दे रही है। उनके इस लुक की स्टाइलिंग की है मोहित राय ने, वहीं हेयर स्टाइलिंग माधुरी नखाले और मेकअप हीमा दत्तानी ने किया है।
इसे भी पढ़ें: अभी-अभी हुई है शादी, तो दीपिका की तरह करें खुद को स्टाइल

व्हाइट शर्ट के साथ एसिमेट्रिकल स्कर्ट


HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों