संजय दत्त की लाइफ पर बनी फिल्म संजू में नजर आई करिश्मा तन्ना रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश हैं। वैसे तो करिश्मा अक्सर वेस्टर्न आउटफिट में नजर आती हैं। लेकिन अगर बात इंडियन आउटफिट की हो तो करिश्मा उसे भी बेहद मॉडर्न और स्टाइलिश तरीके से पहनती है। ऐसा ही एक ट्रेडिशनल आउटफिट है साड़ी। जिसे मैरिड और अनमैरिड लड़कियां पहनना काफी पसंद करती हैं। वह यह एक्ट्रेस का भी फेवरिट आउटफिट है। टीवी एक्ट्रेस से लेकर बॉलीवुड अदाकाराएं साड़ी पहने हुए नजर आती हैं। हालांकि हर किसी का अंदाज एक-दूसरे से काफी अलग होता है।
वैसे अगर बात करिश्मा तन्ना की हो तो वह तो साड़ी को बेहद ही मॉडर्न तरीके से पहने हुए नजर आती हैं। इसलिए अगर आप साड़ी को बेहद ट्रेंडी और यूनिक तरह से ड्रेप करना चाहती हैं तो आप करिश्मा तन्ना के साड़ी ड्रेपिंग तरीके से आईडिया ले सकती हैं। तो चलिए देखते हैं करिश्मा के कुछ बेहतरीन व मॉडर्न साड़ी ड्रेपिंग लुक्स-
फ्लॉन्ट करें रेड साड़ी
अगर आप कहीं पार्टी में जा रही हैं और साड़ी को स्टाइलिश अंदाज में कैरी करना चाहती हैं तो आपको करिश्मा का यह लुक काफी पसंद आएगा। इस लुक में करिश्मा ने labelprernamehra ब्रांड की रेड कलर साड़ी पहनी है, जिसके पल्लू पर सीक्वेंस स्टाइल है। इस साड़ी को जो खास बना रहा है, वह है उसका ब्लाउज स्टाइल। स्लीवलेस ब्लाउज का बैक डिजाइन काफी खूबसूरत है। करिश्मा के इस लुक को saachivj ने स्टाइल किया है। अपने इस लुक में करिश्मा ने नो मेकअप लुक अपनाया है।
इसे जरूर पढ़ें: स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखने के लिए जाह्नवी कपूर की इन ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन
लाइट पिंक व ग्रीन ब्लू साड़ी
जो लड़कियां अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं और साड़ी को बेहद यूनिक तरह से ड्रेप करना चाहती हैं, उन्हें करिश्मा का यह स्टाइल काफी पसंद आएगा। इस लुक में करिश्मा की rcdcindia साड़ी को ड्रेप किया है।
लाइट पिंक कलर के स्लीवलेस ब्लाउज और पैंट के साथ करिश्मा ने seafoam ग्रीन शेड की साड़ी पहनी है। इसके साथ करिश्मा ने silverstreakstore की लॉन्ग ईयररिंग पहने हैं और loveforjutti ब्रांड की जूती टीमअप की है। करिश्मा तन्ना के इस लुक को sayali_vidya ने स्टाइल किया है।
इसे जरूर पढ़ें:Republic Day Fashion: गणतंत्र दिवस पर देश प्रेम के रंगों में हो जाएं सराबोर
फ्रिल्स वाली साड़ी
इस लुक में करिश्मा तन्ना ने फ्रिल लुक की साड़ी पहनी है। करिश्मा ने mani.bhatiaofficial ब्रांड की ऑरेंज साड़ी पहनी है। इसके साथ करिश्मा ने हैवी ब्लाउज पहना है। इसके साथ करिश्मा ने बेल्ट भी टीमअप किया है। वहीं लाइट मेकअप और कर्ल्स लुक में करिश्मा बेहद ही ब्यूटीफुल लग रही हैं। करिश्मा के इस लुक को saachivj ने स्टाइल किया है।
ब्लू विद सिल्वर साड़ी
प्लेन साड़ी को भी स्टाइलिश तरीके से कैसे कैरी किया जाता है, यह कोई करिश्मा तन्ना से सीखे। इस लुक में करिश्मा ने uddstories ब्रांड की साड़ी पहनी है। हालांकि करिश्मा की साड़ी प्लेन है और ब्लाउज में वी लुक है। प्लेन साड़ी और ब्लाउज में करिश्मा बेहद खूबसूरत लग रही है। दरअसल, करिश्मा ने इस साड़ी को ड्रेप करते समय पल्लू को लूज रखा है, जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है। इसके साथ करिश्मा ने silverstreakstore ब्रांड की ज्वैलरी कैरी की है। हैवी चोकर, ईयररिंग्स, बैंगल्स और बिग रिंग से करिश्मा ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। वहीं मेकअप को करिश्मा ने बेहद नेचुरल रखा है और हेयर्स में वेव्स लुक दिया है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों