करिश्मा तन्ना वेस्टर्न वियर ही नहीं, साड़ी भी स्टाइलिश तरीके से पहनती हैं, देखें यह बेहतरीन लुक्स

अगर आप इंडियन वियर साड़ी को एक मॉडर्न अंदाज में पहनना चाहती हैं तो करिश्मा तन्ना के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

karishma tanna in glamorous sarees main

संजय दत्त की लाइफ पर बनी फिल्म संजू में नजर आई करिश्मा तन्ना रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश हैं। वैसे तो करिश्मा अक्सर वेस्टर्न आउटफिट में नजर आती हैं। लेकिन अगर बात इंडियन आउटफिट की हो तो करिश्मा उसे भी बेहद मॉडर्न और स्टाइलिश तरीके से पहनती है। ऐसा ही एक ट्रेडिशनल आउटफिट है साड़ी। जिसे मैरिड और अनमैरिड लड़कियां पहनना काफी पसंद करती हैं। वह यह एक्ट्रेस का भी फेवरिट आउटफिट है। टीवी एक्ट्रेस से लेकर बॉलीवुड अदाकाराएं साड़ी पहने हुए नजर आती हैं। हालांकि हर किसी का अंदाज एक-दूसरे से काफी अलग होता है।

वैसे अगर बात करिश्मा तन्ना की हो तो वह तो साड़ी को बेहद ही मॉडर्न तरीके से पहने हुए नजर आती हैं। इसलिए अगर आप साड़ी को बेहद ट्रेंडी और यूनिक तरह से ड्रेप करना चाहती हैं तो आप करिश्मा तन्ना के साड़ी ड्रेपिंग तरीके से आईडिया ले सकती हैं। तो चलिए देखते हैं करिश्मा के कुछ बेहतरीन व मॉडर्न साड़ी ड्रेपिंग लुक्स-

फ्लॉन्ट करें रेड साड़ी

karishma tanna in saree

अगर आप कहीं पार्टी में जा रही हैं और साड़ी को स्टाइलिश अंदाज में कैरी करना चाहती हैं तो आपको करिश्मा का यह लुक काफी पसंद आएगा। इस लुक में करिश्मा ने labelprernamehra ब्रांड की रेड कलर साड़ी पहनी है, जिसके पल्लू पर सीक्वेंस स्टाइल है। इस साड़ी को जो खास बना रहा है, वह है उसका ब्लाउज स्टाइल। स्लीवलेस ब्लाउज का बैक डिजाइन काफी खूबसूरत है। करिश्मा के इस लुक को saachivj ने स्टाइल किया है। अपने इस लुक में करिश्मा ने नो मेकअप लुक अपनाया है।

इसे जरूर पढ़ें: स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखने के लिए जाह्नवी कपूर की इन ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन

लाइट पिंक व ग्रीन ब्लू साड़ी

karishma tanna in ethnic look

जो लड़कियां अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं और साड़ी को बेहद यूनिक तरह से ड्रेप करना चाहती हैं, उन्हें करिश्मा का यह स्टाइल काफी पसंद आएगा। इस लुक में करिश्मा की rcdcindia साड़ी को ड्रेप किया है।

लाइट पिंक कलर के स्लीवलेस ब्लाउज और पैंट के साथ करिश्मा ने seafoam ग्रीन शेड की साड़ी पहनी है। इसके साथ करिश्मा ने silverstreakstore की लॉन्ग ईयररिंग पहने हैं और loveforjutti ब्रांड की जूती टीमअप की है। करिश्मा तन्ना के इस लुक को sayali_vidya ने स्टाइल किया है।

इसे जरूर पढ़ें:Republic Day Fashion: गणतंत्र दिवस पर देश प्रेम के रंगों में हो जाएं सराबोर

फ्रिल्स वाली साड़ी

karishma tanna in gorgeous look

इस लुक में करिश्मा तन्ना ने फ्रिल लुक की साड़ी पहनी है। करिश्मा ने mani.bhatiaofficial ब्रांड की ऑरेंज साड़ी पहनी है। इसके साथ करिश्मा ने हैवी ब्लाउज पहना है। इसके साथ करिश्मा ने बेल्ट भी टीमअप किया है। वहीं लाइट मेकअप और कर्ल्स लुक में करिश्मा बेहद ही ब्यूटीफुल लग रही हैं। करिश्मा के इस लुक को saachivj ने स्टाइल किया है।

ब्लू विद सिल्वर साड़ी

karishma tanna in beautiful look

प्लेन साड़ी को भी स्टाइलिश तरीके से कैसे कैरी किया जाता है, यह कोई करिश्मा तन्ना से सीखे। इस लुक में करिश्मा ने uddstories ब्रांड की साड़ी पहनी है। हालांकि करिश्मा की साड़ी प्लेन है और ब्लाउज में वी लुक है। प्लेन साड़ी और ब्लाउज में करिश्मा बेहद खूबसूरत लग रही है। दरअसल, करिश्मा ने इस साड़ी को ड्रेप करते समय पल्लू को लूज रखा है, जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है। इसके साथ करिश्मा ने silverstreakstore ब्रांड की ज्वैलरी कैरी की है। हैवी चोकर, ईयररिंग्स, बैंगल्स और बिग रिंग से करिश्मा ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। वहीं मेकअप को करिश्मा ने बेहद नेचुरल रखा है और हेयर्स में वेव्स लुक दिया है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP