कंगना रनौत बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि दुनिया की हर फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम है। कंगना अपनी दमदार एक्टिंग के लिए तो तारीफें बटोरती ही हैं साथ ही उनका फैशन सेंस भी काफी कमाल का है। कंगना के फैशन की सबसे अलग और खास बात यह है कि वह किसी का ड्रेसिंग सेंस या स्टाइल कॉपी नहीं करती हैं। वह जो भी करती है उसे खुद बनाती हैं। यही कारण है कि आम लड़कियां ही नहीं बल्कि कई एक्ट्रेस भी कंगना को मोस्ट फैशनेबल सेलेब मानती हैं।23 मार्च को कंगना का बर्थडे है।
आज स्टाइलिश कंगना के जन्मदिन पर हम बात कर रहे हैं उनके चोकर स्टाइल की। आउटफिट से लेकर ऐक्सेसरीज हर वह हर चीज इतने परफ़ेक्शन के साथ पहनती हैं कि फैशन की दुनिया में चर्चा का एक अलग ही विषय बन जाती हैं। आज हम आपको कंगना के कुछ ऐसे नैकपीस के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर लड़की के लिए इंस्पिरेशन का काम करेंगे।
इसे भी पढ़ें:कंगना का हर स्टाइल होता है खास, इन लुक्स को कर सकती हैं आप भी फॉलो
सिल्क की साड़ी के साथ
ये तो आपको पता ही होगा कि सिल्क की साड़ियां एक बार फिर से फैशन की दुनिया में धमला मचा रही हैं। ऐसे में अगर आप किसी फंक्शन पर इस तरह की कोई साड़ी पहनती हैं तो कंगना की तरह कुंदन का चोकर पहन सकती हैं। यह चोकर सगाई, संगीत और मेंहदी जैसे फंक्शन पर भी खूब जचता है।
ब्लैक साड़ी
ब्लैक साड़ी लगभग हर लड़की की फेवरेट होती है। इसे मैरिड के साथ ही अनमैरिड लड़कियां भी खूब पसंद करती हैं। कंगना ने गोल्ड और ब्लैक कलर की साड़ी के साथ मैचिंग का चोकर पहना है। अगर आप रिसेप्शन पार्टी से लेकर किसी नॉर्मल फंक्शन पर खुद को बोल्ड दिखाना चाहती हैं तो यह लुक आपके लिए ही है।
फ्लोरल साड़ी
जो लड़कियां डीसेंट लुक चाहती हैं कंगना का यह अटायर और चोकर उनके लिए ही है। फ्लोरल साड़ी के साथ कंगना ने मोतियों का चोकर कैरी किया हुआ है। अपने लुक को एलीट दिखाने के लिए आप भी इस तरह के चोकर को बिना ईयरिंग्स के साथ ही पहनें।
इसे भी पढ़ें:Kangana Ranaut Airport Look: 600 रुपये की साड़ी में कंगना दिखीं बेहद ग्लैमरस, जानिए क्या थी वजह
गोल्ड साड़ी
गोल्ड के साथ वैसे तो आप किसी भी तरह का चोकर पहन सकती हैं। लेकिन अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो कंगना की तरह कुंदन और मोतियों से सजा चोकर ही पहनें। इस तरह के चोकर को आप मैचिंग ईयरिंग्स के साथ पहन सकती हैं।
वेस्टर्न लुक
किसी भी वेस्टर्न ड्रेस के साथ अगर आप चोकर ट्राई करना चाहती हैं तो सिंपल ही पहनें। क्योंकि वेस्टर्न ड्रेस पर मोतियों का या हैवी चोकर ज्यादा सूट नहीं करता है। अगर आपको कंगना का यह ब्लैक चोकर पसंद है तो आप इसे ट्राई कर सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों