बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इंडस्ट्री में एक खास जगह रखती हैं और वह सिर्फ एक्टिंग के लिए ही नहीं, बल्कि उनका स्टाइल भी गजब का है। तभी तो वह हर किसी के लिए स्टाइल इंस्पिरेशन है और अधिकतर लड़कियां बेबो के स्टाइल को फॉलो करती हैं। करीना की खास बात यह है कि वह केजुअल्स से लेकर पार्टीवियर को बेहद यूनिक स्टाइल में कैरी करती हैं। वह अक्सर बोल्ड और ग्लैमरस लुक में नजर आती हैं। बेबो का ऐसा ही एक स्टाइलिश व ग्लैमरस अंदाज पिछले दिनों सिडनी में देखने को मिला, जब करीना ने बेहद स्टाइलिश शिमर आउटफिट कैरी किया।
चूंकि अब वेडिंग सीजन चल रहा है और आपको भी संगीत पार्टी से लेकर कॉकटेल पार्टी में जाना होगा। अगर आप अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर कुछ पहनना चाहती हैं तो करीना कपूर के इस स्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यकीनन इंडियन आउटफिट हर ओकेजन पर अच्छा लगता है, लेकिन अगर आप अपने स्टाइल में थोड़ा एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं और खुद को एक अलग अवतार में देखना चाहती हैं तो करीना का यह आउटफिट आपको जरूर पसंद आएगा। तो चलिए देखते हैं करीना का यह बोल्ड अंदाज-
इसे भी पढ़ें:शादी में साड़ी पहनने का है मन, करीना कपूर के इन साड़ी लुक्स से लें इंस्पिरेशन
कुछ ऐसा था लुक
अपने इस लुक में करीना ने michaelcostello द्वारा डिजाइन किया हुआ शिमर वेस्टर्न आउटफिट कैरी किया था। इस सिल्वर कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस बेहद ही अट्रैक्टिव लग रही थी। यह बैकलेस आउटफिट व्रैप स्टाइल ड्रेस है। इस आउटफिट के स्लीव्स का लुक का भी एकदम अलग और स्टाइलिश है। अपने इस गाउन के साथ करीना ने सिल्वर पम्पस कैरी किए हैं। वहीं मेकअप में करीना ने न्यूड लुक रखा है। हालांकि आईज पर हल्का स्पार्कल आईशैडो होने के कारण हर किसी का ध्यान उस पर जा रहा है। हेयर्स में करीना ने लो बन बनाया है। करीना के इस गार्जियस लुक को सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट तान्या घावरी ने स्टाइल किया है। वहीं, हेयर और मेकअप पोम्पी हांस ने किया है। यकीनन, करीना का यह लुक कॉकटेल पार्टी या किसी नाइट पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। आप भले ही करीना के पूरे लुक को कॉपी ना कर पाएं, लेकिन उनके इस स्टाइल से इंस्पिरेशन लेकर अपना खुद का स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:सैफ अली खान के प्रपोज करने पर करीना कपूर ने दिया था ये जवाब
वहीं, अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना की फिल्म गुड न्यूज जल्द ही रिलीज होने वाली है। पिछले दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म में अक्षय करीना के पति के रूप में नजर आएंगे। वहीं दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी करीना के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। यह एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो इन विट्रो फर्टिलाइजेशन पर बेस्ड है। फिल्म की रिलीज से पहले ही यह फिल्म काफी चर्चा में है। इस फिल्म के अलावा भी इन दिनों करीना कई प्रोजेक्टस में बिजी है। वह जल्द ही फिल्म अंग्रेजी मीडियम, लाल सिंह चड्ढा और तख्त में दिखेंगी। जहां अंग्रेजी मीडियम में करीना के साथ इरफान खान होंगे, वहीं लाल सिंह चड्ढा में करीना आमिर खान के साथ काम करेंगी। जबकि तख्त एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें करीना के अलावा आलिया भट्ट, रणवीर सिंह जैसे सितारे भी होंगे।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों